उल्लू : हिन्दू धर्म में
अगला पवित्र पक्षी उल्लू को माना जाता है लेकिन कुछ लोग अपनी गलत धारणा की वजह से
उल्लू से डरते है किन्तु ये गलत है क्योकि उल्लू तो देवी लक्ष्मी का वहन है और अगर
आप उल्लू का अनादर कर रहे है तो इसका तात्पर्य है कि आप देवी लक्ष्मी का भी अपमान
कर रहे है. हिन्दू धर्म में तो उल्लू को धन और समर्धि का प्रतिक भी माना जाता है.
लोग उल्लू से इसलिए डरते है क्योकि वो दिखने में डरावना होता है, कुछ लोग तो हद कर
देते है और दुसरे लोगो को जो उल्लू की तरह दिक्ते है उन्हें मुर्ख बताते है लेकिन
ये धारणा सही नही है.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
Owl for Use of Black Magic |
उल्लू से जुडी कुछ कहानियां भी लोगो को उल्लू से दूर रहने
के लिए विवश करती है जैसे की माना जाता है कि अगर उल्लू आपके घर की छत के ऊपर बैठा
है और वह बोल रहा है तो आपके घर या आपके निकट के परिजनों में से किसी की मृत्यु भी
हो सकती है. इसके साथ साथ ये भी माना जाता है कि उल्लू को भुत, भविष्य और वर्तमान
की सभी घटनाओ का पहले से ही ज्ञान हो जाता है. उल्लू में कुछ ख़ास बाते और भी है
जैसेकि ये अपने पंखो की आवाज़ किये बिना मीलो तक का सफ़र तय कर सकता है साथ हे साथ
उल्लू को रात्रि के समय भी दूर दूर तक दिखाई देता है. इसके अलावा उल्लू रात को
जगता है और दिन के समय सोता है. उल्लू की सुनने की शक्ति इतनी तेज़ होती है कि ये
आकाश में ऊपर उड़ते उड़ते भी नीचे चूहे की आवाज़ तक को आराम से सुन लेता है. उल्लू की
एक और खास बात ये भी है कि ये बिना पीछे मुड़े, अपना सिर पीछे घुमा कर पीछे का भी
देख सकता है. इसकी ये शक्ति अद्वितीय है.
![]() |
Ullu ka Tantra Manattav |
उल्लू से जुडी कुछ कथाये उल्लू के विषय में हमे और भी ज्ञान
देती है जैसेकि अगर आप लिंगपुराण पड़ेंगे तो उसमे नारद मुनि जी को मानसरोवर में
रहने वाले उल्लू से ही संगीत शिक्षा लेने के लिए आदेश दिया गया था. इसके अलावा अगर
आप बाल्मीकि जी के द्वारा लिखी गई रामायण को पड़े तो आपको ज्ञात होता है कि
उन्होंने उल्लू को मुर्ख नही बल्कि अत्यधिक चतुर कहा है. इसका उदहारण आपको राम और
रावन के बीच अंतिम युद्ध में मिलता है जहाँ जब श्री राम रावन को मरने में असफल हो
रहे होते है तो विभीषण जी राम को कहते है कि आपको अपने शत्रु की उल्लूक चतुराई से
बचना आवश्यक है. हिन्दू धर्म के ऋषियों ने बड़े ही गहन अवलोकन और अध्यन के बाद ही
उल्लू को देवी लक्ष्मी के वाहन होने की बात को कहा था, उल्लू हू हू हू हू के
सांगीतिक स्वर में आवाज़ निकलता है.
![]() |
उल्लू का तंत्र में महत्तव |
Owl for Use of Black Magic, Ullu ka Tantra Manattav, उल्लू का तंत्र में महत्तव, Tantra Ritual Importance of Owl, Tantra mein Ullu ki jaroorat, उल्लू तंत्र.
YOU MAY ALSO LIKE
- अध्यातम में हंस पक्षी का महत्तव
- धार्मिक पक्षी मोर
- कौवा पक्षी का महत्तव
- उल्लू का तंत्र में महत्तव
- स्मार्ट फोंस सिस्टम सेटिंग्स
- CENTRAL PROCESSING UNIT CPU क्या है
- मदरबोर्ड क्या है
- मधुमेह या शुगर के कारण व् उपाय- उल्लू का तंत्र में महत्तव
- स्मार्ट फोंस सिस्टम सेटिंग्स
- CENTRAL PROCESSING UNIT CPU क्या है
- मदरबोर्ड क्या है
- वास्तु शास्त्र में मधुमेह या शुगर होने के कारण
- वास्तु शास्त्र में मधुमेह या शुगर से बचाव
- मधुमेह के लिए ज्योतिषी उपाय
- धर्म में पक्षियों का महत्तव