Desktop Laptop Se Youtube Shorts Videos Upload Karen Banayen
डेस्कटॉप लैपटॉप से यूट्यूब शॉर्ट्स बनाना और अपलोड करना तब तक ही मुस्किल लागता है जब तक की काम शरू न किया जाए. क्योंकि अगर एक बार शरू कर दिया तो फिर रास्ता भी तुरंत मिल ही जाता है. बात वोही है की मुस्किल तभी तक है जब तक शरू नहीं किया.
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो Youtube Shorts Video – आप अपने शौक और पैशन को फॉलो करना चाहत है तो आपको ये वीडियोस बनाने में अन्नंद आएगा, इससे आपका शौक भी पूरा होगा और आपका बिज़नस भी ऑनलाइन हो जायेगा. बिज़नस ऑनलाइन होने का मतलब है आपकी कमाई का बढ़ना क्योकि ऑनलाइन से आपको कितने भी कस्टमर मिल सकते है मतलब अनलिमिटेड असंख्य. जी हाँ अगर आपके काम या सर्विस की क्वालिटी बेस्ट है तो यकीन मानीये आपका काम इतना फैलेगा की रुके गा नहीं.
डेस्कटॉप लैपटॉप से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करें बनायें
चलो अब बात करते है शॉर्ट्स बनाने की: ये भी नार्मल वीडियोस ही होते है बस इनकी लेंग्थ और विड्थ ध्यान में रखना होता है. इनको अपलोड करने के लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना, क्योंकि स्मार्ट फोंस और मोबाइल से तो वर्टिकली विडियो क्रिएट की और अपलोड कर दी बस, लेकिन डेस्कटॉप से आपको उनकी साइज़ का ध्यान रखना होगा वो निचे क्लियर कर देते है आपको.
- 4320 पिक्सल (8K): 7680x4320
- 2160 पिक्सल (4K): 3840x2160
- 1440 पिक्सल (4K): 2560x1440
- 1080 पिक्सल (एचडी): 1920x1080
- 720 पिक्सल (एचडी): 1280x720
- 480 पिक्सल (एसडी): 854x480
- 360 पिक्सल (एसडी): 640x360
- 240 पिक्सल (एसडी): 426x240
अगर आप इन ऊपर दी गयी रेश्यो में और साइज़ अनुपात से विडियो बनाते हो तो आप एक बढ़िया शोर्ट विडियो बना सकते है.
आब बात करते है youtube पर short video अपलोड कैसे करें:
स्टेप्स:
1. सबसे पहले अपने Youtube account में लॉग इन करें.
2. अब राईट साइड में ऊपर CREATE लिखा हुआ है, उस पर क्लिक करके अपलोड विडियो Upload Video पर क्लिक करें.
3. एक मुख्य बात जैसा की नाम से ही पता चलता है की short विडियो – तो आपकी विडियो की लेंग्थ 60 सेकंड्स से ज्यादा बिलकूल नहीं होनी चहिये.
बस इन पॉइंट्स का ध्यान रखकर विडियो अपलोड कर दीजिये, youtube सिस्टम अपने आप आपके वीडियोस को शॉर्ट्स में काउंट कर लेगा, आपको अलग से टाइटल में शॉर्ट्स डालने की बिलकूल जरूरत नहीं होगी.
Finally अब आप अपने विडियो के सामने जो short अपलोड की है उसका आइकॉन देह सकते है जैसा स्क्रीन में दिया है.
डेस्कटॉप लैपटॉप से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करें बनायें - Desktop Laptop Se Youtube Shorts Videos Upload Karen Banaye.
- साक्षात् हनुमान जी की हाजरी मात्र सुन्दरकांड पाठ में
- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में
- Omegle ठरकी और गन्दी लडकियों से बात करने का ऑनलाइन अड्डा
- आई टी आर इनकम टैक्स रीटर्न क्यों जरूरी है फायदे
- बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा
- व्हाट्स अप्प को लैपटॉप पर चलाने की जरूरत और फायदे
- अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट सिक्योर लॉक करें
No comments:
Post a Comment