Maha Shivratri Vrat Sawan 15 July 2023 |
भगवन सदाशिव भोले भंडारी की रात्रि, महा शिव रात्रि साल में दो बार आती है. एक बार होली से पहले और दूसरी बार सावन मॉस में. दोनों समय में भोलेनाथ जी की भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर आते है और भोले नाथ जी पर चढाते है.
हरिद्वार से गंगा जल लेकर आना पैदल पैदल, बिना किसी सवारी ट्रांसपोर्ट के और वो भी नंगे पैर, और तब वो जल भोले नाथ जी पर चढ़ाना ही कावाड लाना कहलाता है. मुख्यत: कावाडीया महाशिव रात्रि से कुछ दिन अहले कावाड उठाते है और ठीक महाशिव रात्रि को अपने गाँव पहुच कर भगवन आदि शंकर पर जल चढाते है.
Ek Do Teen Char Kawadiye aage Haridwar, एक दो तीन चार कावड़ीये आगे हरिद्वार: देखिये विडियो
भगवन शिव मात्र इस कर्म से इतने प्रश्न होते है की कावड़िया को मनचाहा वरदान दे डालते है.
कावड़िया से अलग साधारण सभी गह्रस्थ जो बेशक कावड़ न लाये वो भी व्रत और उपवास करके. भगवन शिव का भजन करते है और रात को इनकी याद में जागरण करते है.
महा शिवरात्रि सावन व्रत 15 जुलाई 23 |
Ek Do Teen Char Kawadiye aage Haridwar, एक दो तीन चार कावड़ीये आगे हरिद्वार
- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में
- Omegle ठरकी और गन्दी लडकियों से बात करने का ऑनलाइन अड्डा
No comments:
Post a Comment