Biparjoy कितना खतरनाक चक्रवाती तूफ़ान है- Destroyer Cyclonic Storm बिपरजॉय
अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 1520 कि मी दूर से उठा ये बिपरजॉय तूफ़ान जिसमें हवा की गति लगभग 190 कि मी की रफ़्तार से दाखिल होकर सब तहस नहस करेगा ये तूफ़ान. Biparjoy तूफान को मौसम विभाग ने अत्यंत तीव्र, खतरनाक और विनाशकारी बताया है.
विज्ञानं की उन्नत तकनीकों के कारन ही सही समय पर बिपरजॉय तूफ़ान की स्टिक जानकारी मिल गयी थी जिससे परभावित जगहों को पहले ही खाली करवा लिया गया. जिससे जान की हानि तो बिलकूल ख़तम हो गयी और माल की हानि भी जितना हो सका कम किया जा सका.बाकी BiparJoy एक चक्रवाती तूफ़ान है जो कितना खतरनाक है ये आप फोटोज में देख कर ही अनुमान लगा सकते है.
आने वाले समय में बिपर्जोय Biparjoy चकरवाती तूफ़ान का रौद्र रूप देखने को मिलेगा इसीलिए इसे हलके में बिलकूल न लें और सतर्क रहे.
- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में
No comments:
Post a Comment