सबसे पहले हम बात करेंगे एलियंस होते क्या है ? क्या एलियंस वो जीवन है जो पृथ्वी पर उपलब्ध जीवन के लिए उपयोगी जरूरतों के बिना यानी एक अलग जरूरत से पनपे. यानी पृथ्वी पर जरूरी है हवा और पानी, इनके बिना हम जिन्दा ही नहीं रह सकते, लेकिन अगर कोई जीव ऐसा मिलता है जिसे सांस लेने के लिए हवा और पिने के लिए पानी की बिलकूल जरूरत नहीं है तो वाकई एलियन ही है. लेकिन एक ख़ास और जरूरी बात ये है की वो जीव स्पेस के एक अलग स्तर पर होगा और वो हमारे समय से अलग होगा यानी उसका समय अलग चलेगा. हमारे समय से उसका कोई लेना देना नहीं होगा और वो कहाँ होगा मतलब पृथ्वी से दूर किसी और ग्रह पर ??? बल्कि वो पृथ्वी पर भी हो सकता है और अलग अलग ग्रहों पर भी. जी हाँ.
हमारी पृथ्वी, हमारा सौरमंडल, हमारी आकाशगंगा हमारा ब्रहमांड और इन सबकी अद्भुत सुन्दरता. अगर ध्यान से देखें तो चकित कर दें. सुंदरता की द्रष्टि से भी और रहस्य की दृष्टि से भी. वास्तव में प्रकृति की सुन्दरता में ही सारे रहस्य छुपे पड़े है. अभी हम दुसरे ग्रह या चाँद की बाते नहीं करेंगे पहले हम पृथ्वी पर है और यहीं की बात करते है और इसी तथ्य को लेकर आगे बढ़ेंगे.
ब्यूटीफुल नेचर
हमारी प्रकृति में कुछ ऐसे भी जीव है जो केवल रात में पैदा होकर रात भर में ही सारा
जीवन चक्र पूरा करते है और सुबह होते होते उनकी प्रलय आ जाती है और वो समूचे नष्ट
हो जाते है. लेकिन इस पूरे समय में न वो हमे देख पाते है और न हम उन्हें देख पाते
है लेकिन वो होते है. यानी एक अलग टाइम और स्पेस में वो एक्सिस्ट करते है.
एलियंस होते है - 100% सत्य
बिलकूल यही
कांसेप्ट पूरे ब्रहमांड का भी है. क्योंकि जो समय और स्पेस हमें दिखाई दे रहा है
वो केवल 1 ही डायमेंशन है और इस डायमेंशन में जो भी घटित होता है वो ही हम देख और
हमारे विज्ञानिक देख परख सकते है. बाकी एक नहीं कई और डायमेंशन है जहां तक पहुच ही
नहीं है और हर डायमेंशन में जीवन संभव है. जीवन बनाने वाले कारीगर ने हमें सांस
लेने के लिए फेफड़े दिए है और ये वातावरण लेकिन ये बिलकूल जरूरी नहीं की दुसरे
एलियंस केवल हमारी तरह ही जीवित रहे. जब वो अलग डायमेंशन में उपस्थित है तो ये भी
कन्फर्म है की उनका जीवन अलग अलग अवस्थाओं में पलता पढता और फलता फूलता है.
Aliens Really Exist Proved Now
इसीलिए एलियंस होते है, जिस दिन वैज्ञानिक केवल स्पेस और टाइम के दुसरे रूप में भी पहुचेंगे उसी दिन उनको एलियंस पृथ्वी पर ही दिखाई दे जायेंगे और दुसरे ग्रह पे तो पता ही नहीं क्या क्या दिखाई दे जायेगा. टाइम और स्पेस का रहस्य ही नहीं सुलझ पा रहे है वैज्ञानिक तो अभी.
- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में
No comments:
Post a Comment