दो शादियाँ
नहीं की तो भुगतनी पड़ेगी सजा
दोस्तों आज
हम बात करेंगे ऐसी जगह की जहां आप अगर न चाहो तो भी करनी पड़ती है आपको २-2 शादियाँ. और ये उस देश का कानून है की अगर आप
दूसरी शादी के लिए मना करते है तो आपको कानूनी अपराधी माना जाएगा और जिसके लिए
आपको भुगतनी परेगी जेल.
हमारे देश
में जब तक पहली पत्नी है तब तक आप दूसरी शादी नहीं कर सकते या तो आपको उससे तलाक
लेना पड़ेगा या फिर एक्स्पिरे हो चुकी हो लेकिन इससे उल्टा वहां पर अगर आप अपनी
पत्नी से बहुत प्यार भी करते है और दूसरी शादी से मना कर देते है तो आपको उमर्कैद
तक हो सकती है ये है उस देश का कानून. और साथ -२ अगर आपकी पत्नी आपको ऐसा करने से
मना करे तो भी उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी..
कहां और किस
देश में है ये कानून - दोस्तों
ये देश है अफ्रीका का इरीट्रिया. और यहाँ का जो इरीट्रिया मैरिज लॉ है उसके
अंतर्गत आपको दूसरी शादी करना अनिवार्य है.
कारण - क्यों है ऐसा लॉ वहां पर – क्यों
वहां पर महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से बहुत ज्यादा है और महिलाओं की
सुरक्षा के लिए ऐसा लॉ वहां पर सरकार ने बनाया गया है.
Do Shadiyan Nahi Ki to Bhugtni Padegi Saja. दो शादियाँ नहीं की तो भुगतनी पड़ेगी सजा
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment