मसाज का ये
गहरा रहस्य आप शायद नहीं जानते होंगे Maalish ke ye gahare rahasy aap nahi jaante
honge
आप मसाज से क्या
समझते है, की शरीर के किसी अंग पर तेल लगाया और बस उसको कुछ देर के लिए रगड़ दिया.
क्या वास्तव में बस यही है मसाज. हम आपको बता दें की मालिश का वैज्ञानिक रूप भी
है.
सबसे ख़ास पॉइंट
है जब हम किसी दुसरे से मालिश करवाते है तब उस व्यक्ति की पॉवर, उसके विचार और उसकी गर्मीं मालिश करते वक़्त हमारे शारीर में
आती है. इससे मालिश करने वाले की पॉवर और गर्मी तो निकल जाती है लेकिन जिसकी मालिश
की जा रही है वो उसकी शक्ति, विचारों और
गर्मी से भर जाता है.
इसीलिए
मालिश करने वाला शांत होकर और ख़ुशी -२ बढ़िया विचारों से मालिश करे तो बेकार हो
चुके अंग में भी जान आ जाती है. जैसे माँ जब अपने बच्चे को प्यार से थप थपाती तो
बच्चा भरपूर आनंद से भरकर फटा फट सो जाता है..
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment