डाटा ट्रांसफर
दोस्तों हम सभी अपने
मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर लैपटॉप में डाटा को ट्रांसफर करते ही रहते है, लेकिन कई बार फाइल इतनी बड़ी होती
है कि उसे ट्रांसफर या कॉपी होने में काफी टाइम लग जाता है जैसे HD मूवीज क्योकि इन मूवीज का साइज़ GB ( Gigabyte ) में होता है. लेकिन मार्किट में एक ऐसा USB ( Universal Serial Bus ) आ गया है जो 4-5 HD मूवीज को भी सिर्फ 1 ही सेकंड में ट्रांसफर कर
देगा. CLICK HERE TO KNOW Laser Keyboard और ये कैसे काम करता है ...
USB 3.2 अब 20GBPS की स्पीड से होगा Data Transfer |
USB 3.2 :
जी हाँ, USB हमारी
लाइफ को फ़ास्ट और इजी बनाती है इसलिए USB 3.1 के
बाद अब मार्किट में USB
3.2 भी आ
गया है जिसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड होगी 20GBPS. USB 3.1 में कुछ कमीयाँ थी जैसेकि वो
सिर्फ सिंगल लेन पर ही काम करती थी जिसकी वजह से दोनों तरह के डिवाइस 1 ही लेन पर
जुड़े होते थे, इससे होता ये था कि ट्रांसफर स्पीड कम हो जाती
थी और ज्यादा से ज्यादा 10GBPS की
ही स्पीड मिलती थी.
लेकिन USB 3.2 सिंगल
नहीं बल्कि मल्टी लेन पर काम करता है, इसीलिए इसकी डाटा
ट्रांसफर स्पीड 3.1 से दोगुनी है, सिर्फ इतना ही नहीं ये
फ़ास्ट चार्जिंग में भी मदद करता है. साथ ही साथ इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Type-C केबल की जरूरत होगी. Type-C केबल रिवेरसीबल होती है, मतलब
जब आप चार्जिंग के लिए अपने फ़ोन में केबल लगते हो तो आपको देखना पड़ता है कि केबल
सीधी लगी है या उल्टी, लेकिन Type-C में ऐसा नहीं है. उसे आप कैसे भी लगा सकते हो.
शायद आपको थोडा कन्फयूजिंग लग रहा होगा तो चलिए USB के वर्शन और उसके कनेक्टर के टाइप के बारे में
भी जान लेते है.
USB के वर्शन :
USB यानि Universal Serial Bus के हर वर्शन को उनकी ट्रांसफर
स्पीड के हिसाब से बाँटा गया है -
USB 3.2 Ab 20GBPS ki Speed se Hoga Data Transfer |
- USB 1.0 : USB 1.0, USB का सबसे पहला वर्शन था और ये सन 1996 में रिलीज़
हुआ था. इसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड सिर्फ 12MBPS ( Megabit Per Second ) थी, जोकि आज के समय के हिसाब से बहुत कम है और यही वजह
है कि आज USB के इस वर्शन का इस्तेमाल नहीं
किया जाता.
- USB 2.0 : USB 2.0 की
डाटा ट्रांसफर स्पीड थी 480Mbps, जोकि USB 1.0 के मुकाबले काफी ज्यादा थी और इसीलिए उस वक़्त
इसे नाम दिया गया High
Speed USB. इसको बनाने के लिए
माइक्रोसॉफ्ट, कॉम्पैक
और इंटेल तीनों ने मिलकर काम क्या था.
- USB 3.0 : 5Gbps की स्पीड से डाटा ट्रांसफर
करने वाली इस USB को Super Speed USB के नाम से भी जाना जाता है. क्योकि ये USB 2.0 से एडवांस थी इसीलिए इसमें कुछ बदलाव भी किये
गये जैसेकि इसमें 2 पाथ बनाये गए एक सेंडिंग के लिए और दूसरा रिसीविंग के लिए.
- USB 3.1 : USB 3.0 का
अगला वर्शन बना USB
3.1 और
इसकी स्पीड है 10Gbps और स्पीड ज्यादा होने के कारण
इसे Super Speed+ का नाम दिया गया.
- USB 3.2 : और अगर सबसे तेज डाटा ट्रांसफर की बात की जाए तो
उसके लिए अब मार्किट में है USB 3.2, जो 20Gbps की
स्पीड से डाटा को ट्रांसफर या कॉपी करता है. क्योकि 3.2 में बहुत सारे पिंस और
वायर्स होती है इसीलिए ये एक ही बार में काफी डाटा को उठा पाता है और उसे ट्रांसफर
कर पाता है. जैसाकि हमने पहले भी बताया कि 3.2 सिर्फ Type C में ही काम करेगा, नाकि
आपके पुराने मोबाइल्स या डिवाइसेस में.
USB Connectors ke Prakar |
USB कनेक्टर के प्रकार :
- USB Type A : USB Type A वो
कनेक्टर है जो आपको आपके कंप्यूटर कीबोर्ड, माउस या पेन
ड्राइव में मिलता है. जिसे आप CPU में
लगाकर इन डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हो. ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.
- USB Type B : USB Type B ज्यादातर
प्रिंटर्स में ही दिखाई देता है, ये वो USB है जिससे आप प्रिंटर को कंप्यूटर से प्लग करते
हो. वैसे आजकल कुछ ऐसे मोबाइल फ़ोन भी है जहाँ USB Type B के मिनी साइज़ को इस्तेमाल किया जाता है.
- USB Type C : क्योकि USB Type C अभी नया है, इसीलिए अभी
बहुत कम लोग ही इसे इस्तेमाल कर रहे है लेकिन ये USB का भविष्य है और इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने
वाला है. हालाँकि अभी ये सिर्फ USB 3.2 के
साथ ही आता है.
- Mini USB Connector
: आप अपने मोबाइल फ़ोन को
जिस कनेक्टर से चार्ज करते हो या जिस डाटा केबल के हिस्से को आप फ़ोन में लगाकर
डाटा ट्रांसफर करते हो उसे Mini USB Connector कहा जाता है, क्योकि ये
दिखने में छोटा है इसीलिए इसका नाम Mini USB रखा
गया.
- Micro USB Connector
: अगर आपने पुराने डिजिटल
कैमरा देखें हो तो आपने Micro USB Connector को जरुर देखा होगा. वैसे
दिखने में ये भी Mini कनेक्टर जैसे ही होते है
लेकिन इनका साइज़ उनसे थोड़ा बड़ा होता है.
तो दोस्तों अगर आपको भी
अपना डाटा तेजी से ट्रांसफर करना है तो अपने USB को बदल लें और Type C कनेक्टर को इस्तेमाल करना शुरू कर दें.
Mini and Micro USB Connector |
USB 3.2, Type C Connector और इनकी स्पीड के बारे में अधिक
जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Data Transfer, USB 3.2,
USB ke Version, USB Connectors ke Prakar, Mini and Micro USB Connector, USB 3.2
Kis Trah Data Tranfer Karta Hai, Chutkiyon mein Hoga Sara Data Transfer,
Universal Serial Bus
No comments:
Post a Comment