आँखों की रौशनी बढ़ाएं
दोस्तों, आज के समय में बच्चे किताबों के
साथ कम और कंप्यूटर, मोबाइल व टीवी के साथ अपना समय जाता
बिताते है और नतीजा ये होता है कि उन्हें छोटी सी उम्र में ही चश्मा चढ़ जाता है.
तेजी से बदलती इस जीवन शैली में हम आपनी आँखों का ख्याल नहीं रख पाते और नजरें
धीरे धीरे कमजोर होती जाती है. अगर आपकी नजरें भी कमजोर है और आप भी चश्में को
उतरने का प्रयास कर रहे हो तो आप इस पेज को पूरा पढ़ें क्योकि आज हम
एक ऐसे जबरदस्त घरेलू नुस्खे के बारे में आपको बताएँगे जिसको नियमित रूप से लेने
पर आपके चश्मे का नंबर कम होने लगेगा. CLICK HERE TO KNOW नशीली और शराबी आँखों का राज ...
सूर्य जैसी तेज आँखों की रौशनी के लिए काली मिर्च के 5 दाने बस |
आँखों की रोशनी बढाने
वाला जबरदस्त नुस्खा :
चश्मा हटाने के इस नूस्खे
को तैयार करने के लिए आपको 5 काली मिर्च के दानों को पीस लेना है, अब आप इसमें ½ चम्मच मिश्री और ½ चम्मच शुद्ध देशी घी और ऐड कर लें और फिर तीनों
सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर अपना नुस्खा तैयार करें.
सेवन विधि :
इस नुस्खे का सेवन आपको
रोजाना सुबह खाली पेट बतायी मात्रा में करना है और ध्यान रहे कि आप इस नुस्खे को
ज्यादा मात्रा में बनाकर ना रखें बल्कि रोजाना सुबह उठकर इसे बनायें और फिर सेवन
करें. इस नुस्खे के सेवन के बाद आप थोड़ी सी सौंफ भी खा सकते हो लेकिन फिर अगले 2
घंटे तक ना तो कुछ खाएं और ना ही कुछ पियें. साथ ही आपको ये उपाय रोजाना 3 महीनों
तक अपनाना है, इसका असर
तो आपको पहले हफ्ते से ही दिखने लगेगा लेकिन आप नुस्खे को 3 महीने से पहले ना
छोड़ें.
Surya Jaisi Tej Aankhon ki Roshni ke Liye Kali Mirch ke 5 Dane Bas |
आँखों के लिए परम हितकारी
मानी जाने वाली काली मिर्च कमजोर दृष्टि वालों के लिए बहुत लाभदायी है तो अगर आपकी
आँखों की रौशनी कम हो गयी है, आपको चश्मा चढ़ा हुआ है, आँखों में दर्द या जलन होती
है तो आपको इस नुस्खे को जरुर अपनाना चाहियें. धीरे धीरे आपकी आँखों की रौशनी
सूर्य के समान तेज हो जाती है.
सूरज जैसी तेज आँखों की
रौशनी पाने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे
कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Kamjor
Aankhon ko Banayen Cheel sa Tej or Paina, 7 Din mein Utaare Aankhon ka Chasma,
Aankhon ki Har Samasya ka Ek Raamban Samadhan, Aankhon ke Dard Jalan ko Dur
Karne ka Kargar Ghrelu Nuskha
No comments:
Post a Comment