ऑनलाइन फ्री - लेकिन 100 % अचूक एस्ट्रोलॉजी उपाय टोटके यहाँ है
सभी तरह के उपाय तिलस्मी टोटके वास्तु टिप्स और एस्ट्रोलॉजी बिलकूल
फ्री और बिलकूल अचूक और 100 प्रतिशत असरदार
दोस्तों, ज्योतिष सिखने और जानने की इच्छा
बहुत सारे लोगों में होती है, लेकिन उनके सामने एक समस्या ये
होती है कि आखिर ज्योतिष की शुरुआत कहाँ से की जाए. कुछ जिज्ञासु किसी ज्योतिष को
ज्योतिषशास्त्र सिखाने के लिए मना लेते है लेकिन वे सिखाते इस तरह है कि जिज्ञासु
बीच में ही चला जाता है. वहीँ कुछ शुरुआत में सिर्फ कुंडली पर ही अटके रहते है तो
कुछ ज्योतिष के मुश्किल शब्दों के कारण भाग जाते है. किन्तु अगर कुछ छोटी छोटी
बातों पर ध्यान दिया जाए तो आप आसानी से ज्योतिष शास्त्र को सिख सकते हो. CLICK HERE TO KNOW लव मैरिज मनपसंद जीवनसाथी से प्रेम विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय मंत्र और टोटके ...
ऑनलाइन फ्री लेकिन 100 % अचूक एस्ट्रोलॉजी उपाय टोटके यहाँ है |
दरअसल
ज्योतिष शास्त्र में आप सिर्फ अपने ग्रहों नक्षत्रों की गणना ही नहीं करते बल्कि
इसमें सभी तरह के असरदार उपाय, टोटके और तंत्र मंत्र भी होते है जो आपके जीवन
को संपन्न धनी और खुशहाल बनाते है तथा आपकी सभी मनोकामना चुटकियों में पूरा करते
है.
ज्योतिष
के मुख्यतः दो हिस्से होते है –
· गणित और
· फलित
जहाँ
गणित में जन्म कुंडली बनाना और समय व स्थान के हिसाब से ग्रहों की स्थिति की गणना
की जाती है. वहीँ फलित में गणित की गणनाओं के हिसाब से भविष्य बताया जाता है.
पूरी
ज्योतिष 9 ग्रहों, 12
राशियों, 12 भावों और 17 नक्षत्रों पर टिकी हुई है. सभी
भविष्यफल का मूल आधार इन्ही के आपस में संयोग ही होता है.
नौ ग्रह :
1. सूर्य
2. चन्द्र
3. मंगल
4. बुध
5. गुरु
6. शुक्र
7. शनि
8. राहू
9. केतु
आधुनिक
एस्ट्रोनॉमी के अनुसार सूर्य को तारा और चंद्र को उपग्रह माना जाता है जबकि
ज्योतिष शास्त्र में ये दोनों मुख्य ग्रह है. वहीं राहू और केतु गणितीय बिंदु है
और इन्हें भी ग्रहों का दर्जा प्राप्त है. इसके अलावा जहाँ एस्ट्रोनॉमी सूर्य को
केंद्र बिंदु मानती है वहीँ ज्योतिष शास्त्र पृथ्वी को केंद्र मानती है.
अगर
राशिचक्र को एक वृत माना जाए जिसपर नौ ग्रह घूमते है तो इन्हें 12 भागों में बांटा
जा सकता है और ये 12 भाग ही राशियाँ कहलाती है. इसी तरह जब इन राशियों को 17 भागों
में विभाजित किया जा सकता है जो नक्षत्र कहलाते है.
Online Free Lekin 100 % Achuk Astrology Upay Totke Yahan Hai |
- राशी अंग्रेजी नाम मालिक ग्रह
1. मेष एरिज मंगल
2. वृषभ टॉरस शुक्र
3. मिथुन जैमिनी बुध
4. कर्क कैंसर चन्द्र
5. सिंह लियो सूर्य
6. कन्या वरगो बुध
7. तुला लिबरा शुक्र
8. वृश्चिक स्कार्पियो मंगल
9. धनु सैजिटेरियस गुरु
10. मकर कैप्रीकॉर्न शनि
11. कुम्भ एक्वेरियस शनि
12. मीन पाइसेज गुरु
इसके
अलावा भी ज्योतिष शास्त्र में बहुत कुछ होता है जो हम आगे आपको विस्तार से
बताएँगे. साथ ही हम ज्योतिष शास्त्र के जीवन में प्रभाव और योगदान के बारे में भी
जानेंगे. तो आप हमारे साथ बने रहे क्योकि यहाँ आपको मिलेगी बेस्ट फ्री ऑनलाइन
एस्ट्रोलॉजी.
एस्ट्रोलॉजी के अचूक उपाय टोटकों और मन्त्रों के बारे में अधिक जानने
के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment