आंवले का मुरब्बा अमृत है
हमारे शरीर के लिए
दोस्तों, आँवले का मुरब्बा आँवले से बनाई
जाने वाली एक स्वादिष्ट और पौषक तत्वों से भरी मिठाई है जिसके अनेक स्वस्थ्य लाभ
होते है. आँवले के मुरब्बे को बनाने के लिए उसे चीनी में रखा जाता है ताकि वो
लम्बे समय तक बिना खराब हुए टिका रह सके. आज हम आपको आँवले के
मुरब्बे को खाने के कुछ ऐसे गजब के फायदे बताएँगे जिन्हें जानकार आप भी मान जाओगे
कि आंवले का मुरब्बा सच में शरीर के लिए अमृत समान है. CLICK HERE TO KNOW आँवला कैंडी बनाने की घरेलू आसान विधि ...
आंवले का मुरब्बा अमृत है हमारे शरीर के लिए |
· अल्सर मिटाए : आंवले में फाइबर काफी अच्छी मात्रा में होता है जो अल्सर, जलन, एसिडिटी
और गैस्ट्रिक प्रॉब्लमस को दूर करता है. तो अगर आपको अल्सर है तो 3 महीनों तक
रोजाना सुबह खाली पेट आंवले के मुरब्बे का सेवन करें जल्द ही ये अल्सर और पेट के
अन्य घावों को भर देगा.
· त्वचा को निखारे : क्योकि आँवले का मुरब्बा विटामिन ए, सी और ई, का भी बहुत अच्छा
स्त्रोत है इसीलिए इसका निरंतर सेवन करने से त्वचा को नयी रंगत और चमक मिलती है.
आँवला एक प्राकृतिक एक्स्फोलीऐशन की तरह भी काम करता है जो त्वचा को ठंडक देकर
त्वचा के दाग धब्बों और झुर्रियों को दूर करता है.
· हृदय रोगों के लिए : आंवले के मुरब्बे में क्रोमियम, जिंक और कॉपर भी भरपूर मात्रा में होता है जो हृदय
के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होते है. ख़ासतौर से क्रोमियम क्योकि क्रोमियम
कोलेस्ट्रॉल के लेवल को मैनेज करता है और हृदय रोगों की संभावना को कम करता है.
इसके अलावा आँवले का मुरब्बा रक्त वाहिकाओं की सुजन को भी दूर करता है.
· शरीर में खून बनाये : आँवले के मुरब्बे में पाया
जाने वाला आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढाने में मदद करता है और खून को
बढाता है. तो अगर आप एनीमिया रोग से ग्रस्त है तो आप भी रोजाना आँवले के मुरब्बे
का सेवन करें. विशेष तौर से महिलायें क्योकि माहवारी के कारण उनके शरीर में खून की
कमी होना स्वाभाविक है.
· जोड़ों की सुजन दूर करे : वे लोग जो आर्थराइटिस या जोड़ों व् हड्डियों में सुजन की समस्या से
जूझ रहे है उनके आँवले का मुरब्बा किसी वरदान से कम नहीं. यही नहीं आँवले का मुरब्बा अग्नाशय में होने वाली जलन और सुजन को भी
मिटाने में मदद करता है.
इन सबके अलावा आँवले का
मुरब्बा बालों को काला बनाकर उन्हें नयी चमक देता है, धुप की हानिकारक किरणों से बचाता
है, तनाव दूर करता है और शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति भी
देता है.
कैसे करें आँवले के
मुरब्बे का सेवन :
Aanvale ka Murabba Amrit Hai Hamare Shrir ke Liye |
आप रोजाना सुबह आँवले को
15 से 20 ग्राम की मात्रा में यानी के इसके 1-2 टुकड़े खा सकते हो, इस तरह ये आपके जिगर, हृदय और पाचन को बेहतर रखता है.
इसके अलावा आप चाहें तो
रोजाना नाश्ते के समय 1 ग्लास दूध के साथ आँवले के 1 टुकड़े को भी खा सकते हो.
आँवले के मुरब्बे के अन्य
फायदों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर
सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment