प्याज के छिलके भी कर
सकते है चमत्कार...! देखिये कैसे
दोस्तों, जब प्याज को काटा या छिला
जाता है तो उससे आँखों में आँसू आ जाते है लेकिन फिर भी सभी प्याज के दीवाने होते
है क्योकि प्याज में अनेक पौषक तत्व होते है और ये बेस्वाद खाने को भी स्वादिष्ट
बना देता है. लेकिन सभी प्याज के छिलके को उतार कर फेंक देते है जबकि उसके असंख्य
फायदे होते है और उन्ही फायदों में से कुछ आज हम आपको बताने वाले है जिनके जानकार आप आज के बाद प्याज के छिलकों को कभी नहीं फेंगेंगे. CLICK HERE TO KNOW प्याज की चाय पीना हैरान कर देगा आपको ...
Pyaj ke Chhilke bhi Kar Sakte Hai Chamatkar Dekhiye Kaise |
प्याज के छिलकों के फायदे
:
§ चेहरे को चमकाए : अपने अपने चेहरे को आकर्षक और खुबसूरत दिखाने के लिए तरह तरह के
ब्यूटी प्रोडक्ट्स, क्रीम
और लोशन इत्यादि को इस्तेमाल किया होगा लेकिन एक सुन्दर और आकर्षक चेहरा पाने का
सबसे सस्ता और कारगर उपाय है प्याज. जी हाँ, आप प्याज
के छिलके पर थोड़ी सी हल्दी डालें और फिर इसे अपने चेहरे पर रगड़ें. कुछ दिनों तक आप
इस उपाय को रोजाना नियमित रूप से अपनाएँ, ये उपाय चेहरे
के सभी दाग, धब्बों, झुर्रियों
को दूर करता है और आपको एक निखरा हुआ ग्लोविंग चेहरा देता है.
§ बेहतरीन डेटोक्स : अगर शरीर के विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर ना निकाला जाए तो शरीर
रोगों का घर बन जाता है. लेकिन प्याज एक बेहतरीन डेटोक्स भी होता है जो बैक्टीरिया
को सोखने का काम करता है. तो आप प्याज के छिलके को अपनी पूरी बॉडी पर रगड़ सकते हो
ताकि आपकी त्वचा डेटोक्स हो सके और आप इन्फेक्शन से बचे रहो.
प्याज के छिलके भी कर सकते है चमत्कार देखिये कैसे |
§ बुखार : अगर
आपका शरीर तेज बुखार के कारण तप रहा है तो आप प्याज की गोल स्लाइस कर लें और रात
को सोने से पहले 1 स्लाइस को अपने तलवे में रखें और जुराब पहनकर सो जाएँ. सुबह तक
प्याज की ये स्लाइस आपके बुखार को दूर कर देगी.
§ जल जाने पर : अगर आपकी त्वचा का कोई भाग किसी कारण जल गया है तो आप प्याज को कांटे
और जले हुए भाग पर ध्यान से आराम आराम से रगड़ें. ये दर्द को भी कम करता है और
इन्फेक्शन के खतरे को भी टालता है.
§ गले के लिए फायदेमंद : अगर आपका गला खराब हो गया है, टोंसिल हो गये है या गले में इन्फेक्शन है तो आप
प्याज के छिलकों को पानी में उबालें और चाय तैयार करें. प्याज के छिलकों की ये चाय
जल्द ही गले की सभी समस्याओं को दूर करती है.
प्याज के छिलकों के अन्य
चमत्कारों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल
कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment