ध्यान दें चेहरा धोते
वक़्त...! भूलकर भी न करें ये गलतियां
दोस्तों चेहरा धोना ना
सिर्फ हमारी ग्रूमिंग बल्कि क्लीनिंग रूटीन का भी एक अहम हिस्सा है. चेहरा धोना
दिखने में जितना आसान होता है असल में ये उतना आसान होता नहीं. जी हाँ, अगर आप बिना अपना स्किन टाइप जाने
गलत तरीके से अपना चेहरा धोते हो तो ये आपके चेहरे के लिए कई प्रॉब्लमस खड़ी कर
सकता है. इसलिए आज हम कुछ ऐसे गलतियों के बारे में बता रहे है जिनको चेहरा धोते वक़्त भूलकर भी ना दोहरायें. CLICK HERE TO KNOW चेहरा धोने का सही तरिका ...
Dhyaan De Chehra Dhote Waqt Bhulkar Bhi Na Karen Ye Galtiyan |
चेहरा धोते वक़्त ना करे
ये गलतियाँ :
· चेहरे से पहले धोएं हाथ : अपने चेहरे को धोने से पहले जरूरी है कि आप अपने हाथों को अच्छी तरह
से साफ़ कर लें क्योकि हाथों में कई बैक्टीरिया होते है जो चेहरे पर स्किन
इन्फेक्शन, रिशेस और
कई एलर्जी का कारण बन सकते है. तो ध्यान रहे कि आप पहले अपने हाथों को धोएं और फिर
अपने चेहरे को.
· जाने अपना स्किन टाइप : लगभग हर लड़का या लड़की चेहरा
धोने के लिए फेसवाश का इस्तेमाल करते है लेकिन किसी भी फेसवाश को इस्तेमाल करने से
पहले आप अपने स्किन टाइप को जरुर जान लें और उसी के अनुसार फेसवाश का चुनाव करे.
क्योकि अगर आप सही फेसवाश को सेलेक्ट नहीं करते हो तो इससे चेहरे की त्वचा पर
प्रॉब्लम आ सकती है और आप अपनी खूबसूरती खो देते हो.
· खतरनाक हो सकती है साबुन : ऐसे भी कई लोग है जो चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करते है लेकिन ये
आपके स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योकि साबुन शरीर को साफ़
करने के लिए बनी है नाकि चेहरे को साफ़ करने के लिए. अगर आप चेहरे पर साबुन का
प्रयोग करते हो तो ये या तो आपकी त्वचा को बहुत ऑयली बना देता है या फिर चेहरे की
त्वचा को शुष्क बना देता है.
· चेहरे को ना रगड़ें : ध्यान रहे कि चेहरे को कभी भी रगड़ रगड़ का ना धोएं क्योकि इससे चेहरे
कि ऊपर मुलायम परत उतर जाती है और त्वचा लाल होकर ड्राई हो जाती है. साथ ही इससे
कील मुंहासों और झाइयों की संभावना भी बढ़ जाती है.
ध्यान दें चेहरा धोते वक़्त भूलकर भी न करें ये गलतियां |
· पानी का तापमान जांच लें : चेहरा धोने के लिए पानी का सही तापमान में होना भी बहुत आवश्यक है
क्योकि अगर आप ज्यादा गर्म पानी प्रयोग करते हो तो ये आपकी त्वचा को ढीला कर देता
है मतलब उसे लटका देता है. वहीं अगर आप ज्यादा ठंडा पानी इस्तेमाल करोगे तो इससे
स्किन में इरिटेशन पैदा होती है. इसलिए चेहरा धोते वक़्त नार्मल पाने का ही प्रयोग
करें.
· दिन में सिर्फ दो बार धोये चेहरा : जिस तरह हम अपने दांतों और हाथों को दिन में 2 बार साफ़ करते हो ठीक
उसी तरह आपको अपने चेहरे को भी दिन में 2 बार धोना चाहियें. इस तरह चेहरे की त्वचा
से धुल मिटटी और प्रदुषण के कण बाहर निकलते है और त्वचा अच्छी तरह से सांस ले पाती
है.
चेहरा धोते वाट कौन कौन सी
गलतियाँ नहीं करनी चाहियें, इस बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट
करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment