जिद्दी से भी जिद्दी
चर्बी को पिघला देंगे ये जादुई फोर्मुले
दोस्तों
आज हम आपको 4 ऐसे जादुई फोर्मुलों को तैयार करके दिखाएँगे जो देखते
ही देखते जिद्दी से भी जिद्दी चर्बी को पिघलाकर आपको फ्लैट टम्मी देते है.
पहले उपाय में हम नीम्बू और शहद से एक फैट बर्निंग ड्रिंक तैयार करेंगे, जो देखते ही देखते मोटापे और
तोंद को गायब कर देती है.
जबकि
दुसरे प्रयोग हम आपको दिखाएँगे कि कैसे अजवायन, जीरा, काली मिर्च, सेंधा नमक और नीम्बू का मिश्रण तेजी से जमा हो रही अतिरिक्त चर्बी का
सफाया करता है.
वहीँ
तीसरे नुस्खे में हम जीरे और नीम्बू से एक ऐसी ड्रिंक तैयार करेंगे जो जिद्दी से
भी जिद्दी चर्बी को पिघलाकर आपको फ्लैट टम्मी देती है.
उसके
बाद चौथे प्रयोग में हम नीम्बू, अजवायन और अदरक से एक मिश्रण तैयार करेंगे जिसे मोटापे के दुश्मन के नाम
से भी जाना जाता है.
जिद्दी से जिद्दी चर्बी को पिघलाने के प्रयोग :
मोटापा
कम करने के लिए सबसे पहले जिस चीज का नाम सबसे पहले आता है वो है निम्बू. नीम्बू
में अनेक ऐसे तत्व छिपे होते है जो शरीर में अतिरिक्त चर्बी को जमने हे नहीं
देते और नीम्बू की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसका प्रयोग अपनी सुविधा के अनुसार
कई तरीकों से कर सकते हो. तो आइये शुरू करते है.
#1
पहला प्रयोग :
पहले
प्रयोग में आपको 1 ग्लास गुनगुना पानी लेना है और फिर उसमें 5 चम्मच नीम्बू का रस
और 1 चम्मच शहद मिलाकर अपनी फैट बर्निंग ड्रिंक को तैयार करना है. इस ड्रिंक का
सेवन आप रोजाना सवेरे खाली पेट करें और फिर देखिये कि आपका मोटापा और तोंद कैसे
गायब हो जाते है.
#2
दुसरा प्रयोग :
दुसरे
प्रयोग में आपको 10 ग्राम अजवायन, 10 ग्राम भुना हुआ जीरा, 10 ग्राम काली मिर्च
और 10 ग्राम सेंधा नमक मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना है. फिर आप इसमें 2 चम्मच
नीम्बू का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे 1 कप दही में मिलाकर इसका सेवन
करें. ये उपाय तेजी से तोंद का सफाया करने में सहायक होता है. CLICK HERE TO KNOW ढूंढते रह जाओगे..! पेट के नीचले भाग की चर्बी को ...
जिद्दी से भी जिद्दी चर्बी को पिघला देंगे ये जादुई फोर्मुले |
#3
तीसरा प्रयोग :
अगर आप
अपने लगातार बढ़ते वजन और कमर के आसपास की जिद्दी चर्बी से परेशान है तो आपको 1
गिलास उबला हुआ पानी लेना है और उसमें 2 चम्मच जीरा मिलाकर 4 घंटे के लिए छोड़ देना
है. उसके बाद आप पानी को छानें और फिर इसमें 2 चम्मच नीम्बू का रस और 1 चम्मच शहद
मिला लें. इस ड्रिंक को आप शाम को खाना खाने के बाद लें और कम से कम 500 से 600
कदम अवश्य चलें. ये ड्रिंक तुरंत अपना काम शुरू करती है और मात्र 1 सप्ताह में ही
आपको इस ड्रिंक का कमाल दिखने भी लग जाएगा.
#4
चौथा प्रयोग :
शरीर की
अतिरिक्त चर्बी को जल्द हटाने के लिए पाचन तंत्र का बेहतर होना भी बहुत आवश्यक है
और इस काम में भी नीम्बू सहायक होता है. इसके लिए आपको ½ चम्मच कुटी हुई अदरक
में, ½ चम्मच नीम्बू और ½ चम्मच ही अजवायन मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना है. ये मिश्रण ना सिर्फ पाचन
को बेहतर बनाता है बल्कि मोटापे का सफाया भी करता है. इसीलिए इस मिश्रण को मोटापे
के दुश्मन के नाम से भी जाना जाता है.
अन्य प्रयोग :
- आप ½ गिलास करेले के जूस में 5 चम्मच नीम्बू
का रस मिलाकर पियें, इससे भी तुरंत मोटापे से निजात
मिलती है.
- रोजाना 2 महीनो तक सुबह खाली पेट 250 ग्राम
गुनगुने पानी में 1 निम्बू को निचोड़कर जरुर पियें. साथ ही आप इसमें थोडा नमक भी
जरुर मिला लें आपको शत प्रतिशत फायदा मिलेगा.
- आंवला, सोंठ, जवाखार, कांतिसार और जौ को बराबर मात्रा में छानकर पीस लें, अब आप इसमें शहद और नीम्बू मिलकर पियें. ये उपाय जल्द ही शरीर से अतिरिक्त
वसा का सफाया करता है.
- सोंठ, काला नमक, हींग, सफ़ेद जीरा, चव्य, छोटी
पीपल, कालीमिर्च और चीता को बराबर मात्रा में अच्छी तरह
पीसकर चूर्ण बना लें. आप इस चूर्ण को प्रतिदिन 6 ग्राम की मात्रा में 1 गिलास गर्म
पानी में 2 चम्मच नीम्बू का रस मिलाकर उसके साथ लें. जल्द ही आपको मोटापे से
मुक्ति मिलेगी.
दोस्तों, मोटापा वो स्थिति है जब
व्यक्ति के शरीर में वसा की मात्रा एक सीमा से अधिक हो जाती है और ये एक जगह
इक्कठा होना शुरू हो जाती है, जिससे आपके स्वास्थ्य पर
हानिकारक प्रभाव पड़ते है. ऐसा माना जाता है कि मोटापा आयु को भी कम कर देता है.
मोटापे से व्यक्ति की भार सूचकांक तालिका भी बढ़ जाती है और उन्हें मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर और निद्रकालीन श्वसन समस्या उत्तपन
हो जाती है. किन्तु आप बताये नीम्बू के प्रयोगों को अपनाकर आसानी से
अपने मोटापे का सफाया कर सकते हो और एक स्वस्थ शरीर पा सकते हो. तो आप इन्हें जरुर
अपनाएँ.
जिद्दी से भी जिद्दी चर्बी को पिंघलाने के अन्य जादुई फोर्मुलों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment