शीतला माता मंदिर का रहस्य ( Mystery of Goddess Shitala Mata )
राजस्थान अनेक पुरानी
रहस्यमयी इमारतों के बारे में बारे में जाना जाता है किन्तु आज हम आपको राजस्थान
के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएँगे जिसके रहस्य के बारे में जानकर आप
आश्चर्यचकित रह जाओगे. ये मंदिर शीतला माता मंदिर के नाम से जाना जाता है और
राजस्थान के
पाली जिले में स्तिथ है. CLICK HERE TO KNOW भारत के प्राचीनतम रहस्यमयी मंदिर ...
Rajasthan ka Shitala Mata Mandir Rahasya |
इस मंदिर को सभी आश्चर्य
की दृष्टि से देखते हैं क्योंकि इस मंदिर में एक छोटा सा घड़ा पड़ा हुआ है. अब आप यह सोंचेंगे कि इस घड़े में क्या रहस्य होगा. दरअसल इस घड़े
को भरना ही एक रहस्य है. इस घड़े को भरने के लिए पिछले 800 सालों से साल में दो बार ऐसा मौका मिलता है. आप
इस घड़े में जितना भी पानी डालेंगे यह घड़ा कभी नहीं भरेगा. अब तक इस घड़े में 50 लाख लीटर पानी डाला
जा चूका है. लेकिन ये आज तक नहीं भरा. यहाँ श्रद्धालु दूर दूर से इस रहस्य को देखने के लिए आते रहते हैं. यहाँ तक कि वैज्ञानिकों के लिए भी ये एक सवाल बना हुआ है, कि आखिर पानी जाता कहाँ है.
बड़े बुजुर्गों की ये
मान्यता है कि इस घड़े में जितना भी पानी डाला जाता है उसे एक राक्षश पी लेता है
क्योंकि उस राक्षश का वध शीतला माता ने किया था. इस परंपरा को चलते पिछले 800 सालों से देखा जा रहा है.
कब कब भरा जाता है यह घड़ा ( Days to Fill that Water Pot ) :
इस मंदिर में रखे घड़े को
साल में 2 बार भरने की परंपरा है. सबसे पहले तो सप्तमी के दिन
इस घड़े को भरने की कोशिश की जाती है, परंतु ये घड़ा नहीं
भर पाता. दूसरी बार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को फिर से कोशिश की जाती है कि घड़ा आखिर भर पाये. इन दोनों मौकों पर श्रद्धालु अपनी आँखों से ये चमत्कार होते देखते हैं. CLICK HERE TO KNOW भगवान श्री राम को यहाँ दिया जाता है गार्ड ऑफ़ ऑनर ...
राजस्थान का शीतला माता मंदिर रहस्य |
कहाँ जाता है पानी और कब भरता है ( Where the Water Goes and When the Water Fills ) :
आजतक वैज्ञानिक इस रहस्य
का पता नहीं लगाये पाये कि आखिर इस घड़े का पानी कहाँ जाता है. श्रद्धालु कलश भर के घड़े
में पानी डालते रहते है लेकिन फिर भी घड़ा खाली रह जाता है. हम आगे
जो बता ने जा रहे हैं उससे आप हैरान हो जाओंगे. दरअसल अथक प्रयासों
के बाद जब माँ शीतला के चरणों में दूध का भोग लगाया जाता है और इस दूध के प्रसाद को पुजारी द्वारा घड़े में डाल दिया जाता है तब
ये रहस्यमयी तरीके से भर जाता है, अन्यथा यह घड़ा कभी भी भरने का नाम नही लेता.
जैसाकि हमने बताया कि
कथाओं के अनुसार माता शीतला ने एक राक्षस का वध किया था और वो राक्षस सारा पानी पी
जाता है लेकिन राक्षस ऐसा क्यों करता है? बात ये है कि राक्षस ने मरने से पहले माता से एक वरदान माँगा था कि उसे गर्मियों में बहुत
प्यास लगती है तो उसे पानी पिलाया जाएँ तब माता ने उसे उस घड़े से पानी पिलाया और
तभी से गर्मियों के इन दो दिनों में राक्षस को उसी घड़े से पानी पिलाया जाता है और
क्योकि उसे बहुत ज्यादा प्यास लगती है इसीलिए घडा नहीं भरता किन्तु माता का प्रसाद
उसकी प्यास में राहत दिलाता है.
ऐसे ही अन्य रहस्यमयी
मंदिरों और कथाओं के बारे में अधिक जानने के लिए तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी
हासिल कर सकते हो.
Mystery of Shitala Mata Temple of Rajasthan |
राक्षस पी जाता है घड़े का
पानी, Kab Bhara Jata Hai Ghade mein Paani, Pyasa
Raakshas, Aascharyachakit kar Dene Vala Matka Mandir
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment