इंसानी शरीर से की रोचक बातें ( Amazing Facts about Human Body ) :
हमारे शरीर के बारे में
बहुत सी बातें होती
है जो हम अनदेखा कर हैं, लेकिन उनके बारे में जानना बहुत जरूरी है तो आज हम
आपको उन्ही बातों से परिचित करायेंगे. आप सब लोगों ने अपना वजन कभी न कभी तो तौला ही होगा और आपको अपना वजन पता भी होगा, पर क्या कभी आपने सोचा है कि शरीर के जिस अंग का हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल
करते है (यानि हमारा दिमाग) उसका वजन कितना होता है? CLICK HERE TO KNOW बनायें अपने बच्चों को बुद्धिमान ...
- दिमाग ( Brain ) :
तो चलिए हम आपको बताते है कि इंसानी दिमाग का वजन कितना होता हैं. पहली बात तो ये कि औरतों
और पुरूषों दोनों के दिमागों का वजन अलग अलग होता है. जहाँ तक बात करे आदमियों के दिमाग के वजन की तो एक आदमी के दिमाग का वजन औसतन भार 1260 क्यूबिक सेमी होता हैं, वहीँ औरतों के दिमाग का औसत भार 1130 क्यूबिक सेमी होता हैं. इंसानी दिमाग से जुडी एक अन्य रोचक बात ये है कि जब भी इंसान दुःख में होता है तो उसके दिमाग का
आकार छोटा हो जाता है.
- दिल ( Heart ) :
ये तो बात थी दिमाग की चलिये जरा अपने दिल के बारे
में भी कुछ बाते जान लेते हैं. हमारा दिल 1 मिनट
में 60 से 100 बार
धडकता है और अगर हम पुरे दिन का हिसाब लगाये तो हमारा दिल करीब 1,44,000 बार धडकता है. इंसानी शरीर में दिमाग और दिल से
अलग अंगो से जुडी भी कुछ बाते होती है. चलिये उन्हें भी
जान लेते है.
- बाल और नाख़ून ( Hairs and Nails ) :
हमारे शरीर की सरंचना ही इस तरह हुई है की पुरानी
चीज जायेगी तो ही नयी चीज आएगी. अब अपने बालो लो ही ले लीजिये. एक दिन में एक
इंसान के करीब 100 बाल टूट जाते है और उन टूटे हुए
बालो की जगह नये बाल आ जाते है. जैसाकि बालों के मामले
में होता है कि पुराने जायेगे तो नए आयेगे वैसे ही हमारे नाखूनों के साथ होता है. हर 6 महीने बाद इंसानी शरीर में नये नाख़ून
आते है. CLICK HERE TO KNOW नाख़ून काटने से जुडी मान्यतायें ...
इंसानी शरीर के कुछ रोचक तथ्य |
- त्वचा और खून ( Skin and Nails ) :
बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि हमारे शरीर की स्किन हर महीने बदल जाती है और
पुरानी की जगह नयी स्किन आ जाती है. इसके अलावा हमारे
शरीर में हर माह नया खून भी प्रवाहित होता है.
- कोशिकाएं ( Cells ) :
हमारे शरीर में बहुत सारी कोशिकाएं होती है और हर
मिनट करीब 100 मिलियन कोशिकाएं नई बनती है और करीब 100 मिलियन
कोशिकाए ही नष्ट हो जाती है.
- कंकाल ( Skull ) :
आपमें से बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि हमारे शरीर का कंकाल भी बदल जाता है. हर 10 साल बाद हमारा कंकाल बदल जाता है
ठीक वैसे ही जैसेकि एक सांप अपनी केंचुल छोड़ता है वैसे ही इंसानी
शरीर भी अपना पुराना कंकाल छोड़ देता हैं.
- मांसपेशियाँ ( Muscles ) :
मांसपेशियो का भी हमारे शरीर में कितना योगदान होता है ये बताने की जरूरत नहीं. मांसपेशियों भी हर 15 साल में बदल जाती है और उनकी जगह नयी मांसपेशियां ले लेती है.
- आंखें ( Eyes ) :
हमारे शरीर में सब कुछ बदल जाता है पर एक चीज ऐसी भी होती है जो पूरी जिंदगी नही बदलती और वो पूरी जिंदगी एक जैसी ही रहती है. ये शरीर है आँखों का लेन्स.
इंसानी शरीर के अंगों की
विशेषता और उनकी खासियत के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरन्त नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते हो.
Some Amazing Facts about Human Body |
मानव शरीर की
खासियत, Aadmi or Aurat ke Dimag ka Vajan, Din mein Kitni bar Dhadakta hai Dil,
Puri Jindagi Nahi Badalta Aankhon ka Lens
YOU MAY ALSO LIKE
sir hamare gramsabha me me bahar sehamare ghar tak fourwheeler ya ambulance jane ka rasta nahi hai mujhe koi esa sujhav de jisse meri y problem solve ho jaye nichle aur gram pradhan aur polce star tak ke sare prayas bekar gaye koi labh nahi hua hi abhi tak
ReplyDelete