कानून जो नहीं पहनने देता
महिलाओं को अंडरवियर ( Law Which Don’t
Allow Women to Wear Panty ) :
पूरी दुनिया में जहाँ
महिलाओं के विकास, उनकी
आजादी और उनको एक उंचा दर्जा देने की बात होती है वहीँ आज भी कुछ ऐसी जगहें है
जहाँ महिलाएं आज भी पूरी आजादी से नहीं जी सकती. आप सब ने कई बार सूना होगा कि इस
देश में महिलायें बाहर नहीं घूम सकती, किसी देश में कुछ महिलायें
अपना मुहँ नहीं दिखा सकती, तो कुछ में उन्हें पुरे शरीर को
ढके रखना पड़ता है किन्तु क्या आपने कभी सुना है कि किसी देश में महिलायें अंडरवियर
तक नही पहन सकती? शायद नहीं, लेकिन ऐसे
देश है जहाँ ऐसा होता है और आज हम आपको इन देशों से अवगत कराने वाले है. CLICK HERE TO KNOW इस गाँव में ब्रा उतारकर जाती है लकड़ियाँ ...
Kaanun Jo Nhi Pahanne Deta Ladkiyon ko Underwear |
आधुनिक दुनिया का श्राप ( Curse for Modern World ) :
इस दुनिया में हमारे साथ कुछ ऐसे देश भी हैं जहां महिलाएं चाहते हुए भी अंडरवियर
नहीं पहन सकती हैं. यह कानून एक श्राप के रूप में वहां
आज भी लागु हैं. जिन देशों मे ये कानून लागू है उनमे कजाकिस्तान, रूस और बेलारूस जैसे देश शामिल हैं. इन देशों में लड़कियों को अंडरवियर या पैंटी पहनने पर पाबंदी हैं. महिलाएं किसी भी कारण से अंडरवियर नहीं पहन सकती हैं.
ऐसे में यहाँ की
स्त्रियाँ बिना अन्तःवस्त्र के ही रहती है. द्वितीय विश्व
युद्ध के बाद सोवियत रूस के 16 टुकड़े हुए थे जिनसे कजाकिस्तान, बेलारूस और रूस
जैसे देश अस्तित्व में आये थे. ऐसा नहीं हैं कि वहां की महिलाओं ने इस कानून पर आंदोलन या विरोध नही किया लेकिन सरकार की कानों पर जूं ही नहीं रेंगी और उन्होंने महिलाओं की मांग को ठुकरा दिया. CLICK HERE TO KNOW भारत की इन जगहों पर भारतीय नहीं जा सकते ...
कानून जो नहीं पहनने देता लड़कियों को अंडरवियर |
अंडरवियर पहनने को रोकने
वाला कानून ( Law that does not Permit Women to wear
Underwear ) :
इन देशों में ये अनोखा कानून साल 2011 में बनाया गया था. जिसके अनुसार महिलाओं पर लेस
वाले अंडरवियर पहनने पर रोक लगा दी गई थी और आप यह जानकर और भी आश्चर्यचकित रह
जायेगें कि यह कानून आज के आधुनिक समाज में भी जीवित हैं. इन 3 देशों में लेस वाले अंडरवियरों के
उत्पादन, बिक्री और आयात पर पूरी तरह से रोक है अगर कोई भी इन्हें खरीदता या बेचता हुआ दिख
जाता है तो उसके लिए सजा का भी प्रावधान है.
दुनिया के ऐसे ही रोचक
तथ्यों और सत्यों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी
हासिल कर सकते हो.
A Law which Stops Girls to Wear Underwear |
पैंटी ना पहनने देने वाला कानून, Agar Yahan Mahilon ne Antahvastra Pahane
to Milegi Sajaa, Belarus Kazakhstan Russia ka Ajibogarib Niyam
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment