पायें जल्दी सफलता ( Get Instant Response )
हर व्यक्ति चाहता है कि
वो जल्द अपने जीवन में सफलता की सीढियों को छू लें और स्थापित हो जाएँ इसलिए
व्यक्ति उच्च शिक्षा प्रपात करता है और अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए
ही आगे बढ़ता है. इन सब के साथ साथ जीवन में हर समय प्रयास और मेहनत ही सफलता की असल
कुंजी है, जिन्हें
लोग अपनाते भी है, किन्तु कई बार आपको जल्दी सफलता पाने की
चाह होती है, इसके लिए कोई शोर्ट कट अपनाता है तो कोई गलत
रास्ते जबकि इनकी कोई आवश्यकता नहीं है, बस आपको जरूरत है तो
कुछ सरल उपायों को करने की जो सीधे रास्ते से भी आपको जल्दी सफलता के शिखर पर
पहुंचा देते है. CLICK HERE TO KNOW सफल लोगों की अनमोल आदतें ...
Career mein Jaldi Saflata Pane ke Saral Upay |
सफलता प्राप्ति के उपाय ( Tips to Get Successful ) :
ज्योतिष शास्त्र के
अनुसार हमारे पल पल के जीवन पर किसी न किसी ग्रह, भाव घर और उनकी चाल का प्रभाव रहता है. लेकिन अगर आप
प्रयास करें तो इन्हें बदला जा सकता है और अपने अनुकूल बनाया जा सकता है. तो आओ
जानते है सफलता प्राप्ति के लिए क्या प्रयास किये जाने चाहियें.
· सूर्य को जल अर्पण ( Offer Water to Sun Daily ) : रोजाना
प्रातःकाल उठे और शरीर को स्वच्छ करते हुए अपने अपने हाथों में जल लें, अब अपने लक्ष्यों और आपने वाले
भविष्य के लिए वचन लें. साथ ही सूर्य देव से अपने लक्ष्यों और संकल्पों को पूरा
करने की शक्ति भी मांगें. वे अवश्य ही आपकी सहायता करेंगे.
· तुलसी का पौधा ( Basil Plant ) : तुलसी को सिर्फ पौधा ही नहीं बल्कि माता के समान
दर्जा दिया जाता है और माता का घर में होना बहुत आवश्यक है इसलिए हर घर के आँगन
में तुलसी का पौधा अवश्य होना चाहियें. आप रोजाना उनकी पूजा भी अवश्य करें क्योकि
ये भाग्य परिवर्तन के लिए बहुत आवश्यक है.
· जंपिंग फिश ( Jumping Fish ) : अपने करियर में शीघ्र सफलता की चाह रखने वालों
को अपने घर और ऑफिस की उत्तर दिशा वाली दीवार पर जंपिंग फिश, मछलियों या फिर डॉलफिन के जोड़ों का चित्र लगना चाहियें. ये आपके बौद्धिक
विकास को बढाने के साथ साथ आपको सफलता भी अवश्य दिलाता है. CLICK HERE TO KNOW किस्मत बदलने वाले संकेत ...
कैरियर में जल्दी सफलता पाने के सरल उपाय |
· ग्लोब ( Globe ) : आपने
अनेक ऑफिस में देखा होगा कि उनकी टेबल पर ग्लोब अवश्य होता है, इसी तरह अगर आप भी विदेश जाकर सफलता प्राप्त करने के सपने देख रहे है तो
आपको भी अपने स्टडी टेबल पर ग्लोब अवश्य रखना चाहियें. अगर आप ग्लोब नहीं रख सकते
तो दक्षिण दिशा वाली दीवार पर मानचित्र अवश्य लगाएं.
· पलंग ( Bed ) : लक्ष्य
को पाने के लिए सबसे पहली जरूरत है कि आप अपने लक्ष्य को ध्यान में अवश्य रखें और
ये तभी होता है जब आप अपने शयन कक्ष में पलक को मेवायव्य की तरह लगायेंगे.
· वाटर फाउंटेन ( Water Fountain ) : आजकल
बाजार में बिजली से चलने वाले तरह तरह के वाटर फाउंटेन आते है आप भी उनमे से कोई
एक सुन्दर सा फाउंटेन लायें और बालकनी में लगा दें, साथ ही इसे रोजाना प्रातःकाल व सायंकाल अवश्य
चलायें.
अपने जीवन में जल्द सफलताओं
को पाने और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल
कर सकते हो.
Easy Tips to Get Quick Success in Career |
जीवन
में शीघ्र तरक्की पायें, Jaldi ka Kaam Shaitaan Ka, Turnat Tarakki Paane ke Tarike,
Jivan ke Har Mod Par Honge Kaamyaab, Kaamyaabi ka Ekmatra Jariya
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment