इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Aluminium Foil mein Khana Pack Karen Valon ke Liye Buri Khabar | एल्युमीनियम फॉयल में खाना पैक करने वालों के लिए बुरी खबर | Bad News for Those Who Packs His Food in Aluminum Foil

एल्यूमीनियम फॉयल का प्रयोग ( Use of Aluminium Foil ) :
आज कल बाजारों में न जाने कितने तरह के उपकरण मिलते हैं जिनसे हम अपने खानें को ज्यादा समय तक गर्म और ताजा रख सकते हैंइनमे सबसे इस्तेमाल जिस चीज का किया जाता है वो है Aluminium Foil. जिस तरह से प्लास्टिक की रंग बिरंगी थैलियों में कोई खाने के चीज डालने से उन चीजों पर थैलियों का रंग चढ़ जाता हैंठीक उसी प्रकार से Foil पेपर में रखें हुए खाने में भी Foil में पाये जाने वाला मेटल मिल जाता हैंएक रिपोर्ट के अनुसार हमे अपना भोजन कभी भी टिनफॉयल बनाना चाहिएइसका प्रमुख कारण यह हैं कि इसकी वजह से हमारे स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव पड़ते हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक सिद्ध होता हैं. CLICK HERE TO KNOW खाना बनाते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें ...  
Aluminium Foil mein Khana Pack Karen Valon ke Liye Buri Khabar
Aluminium Foil mein Khana Pack Karen Valon ke Liye Buri Khabar
  • फॉयल के प्रयोग में खामियां ( Risks for using Foil ) :
हाल ही में ऐइन शेम्स यूनिवर्सिटी ( Aien Shames University ) के गडा बस्सियोनी ( Gada Bassiyoni ) ने एल्युमीनियम को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की और रिपोर्ट में मिरर ने पाया कि एल्यूमीनियम फॉयल हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है। मिरर ने बताया कि उन्होनें एक शोध किया था जिसके परिणामस्वरूप उनको फॉयल  के प्रयोग में कुछ खामियां प्राप्त हुईउनके अनुसार एल्यूमीनियम फॉयलजिसको विश्व स्वस्थ्य संगठन ( World Health Organization ) की तरफ से भी स्वीकृति प्राप्त हैंमें कोई भी खाने की चीज पैक करने से फॉयल में लगा हुआ एल्यूमीनियम खानें में मिल जाता हैं और शरीर को हानि पंहुचाते हैंCLICK HERE TO KNOW भारतीय भोजन में संस्कार का महत्व ... 
एल्युमीनियम फॉयल में खाना पैक करने वालों के लिए बुरी खबर
एल्युमीनियम फॉयल में खाना पैक करने वालों के लिए बुरी खबर
  • फॉयल का प्रयोगदिमाग की कोशिकाओं की वृद्धि में रोक ( Using Aluminium Foil Damages Brain Cells ) :
बस्सियोनी की रिपोर्ट के अनुसार पॉट्स  पैन्स भी एल्यूमीनियम से निर्मित होता हैं किन्तु इसका ऑक्सिकरण भी हो जाता हैंइसमें कई तरह की परतें होती हैं जोकि एल्यूमीनियम को हमारें खानें में मिक्स होने से रोकता हैं और इस तरह हमारा शरीर इन हानिकारक प्रदार्थों से बच जाता हैंकुछ अन्य स्वास्थ्य अध्ययनों से जानकारी मिली है कि अगर हम अधिक मात्रा में एल्युमीनियम को खा लेते है तो वो हमारे दिमाग की कोशिकाओं की वृद्धि को रोकता हैं जोकि हमारे शरीर के लिए अच्छा सूचक नहीं हैंएल्यूमीनियम की हमारे शरीर में बढ़ती मात्रा हड्डियों की कमजोरी और अन्य रोगों का कारण बनता है. अल्जाइमर रोग का कारण भी एल्युमीनियम ही है, वहीं इसका अधिक सेवन किडनी में समस्या और ऑस्टियोपोरोसिस रोग का कारण बनता है.

एल्युमीनियम फॉयल में खाना पैक करने के अन्य हानिकारक प्रभावों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Bad News for Those Who Packs His Food in Aluminum Foil
Bad News for Those Who Packs His Food in Aluminum Foil

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT