पौरुष की आवश्यकता ( Need of Mainly Power )
आज के भगदौड़ भरे जीवन में
मनुष्य को समय की कमी, होती
जा रही है तो तनाव, चिंता
आदि ने उसे चारों तरफ से घेर कर रखा है. मनुष्य का सारा ध्यान पैसे कमाने और
दूसरों से आगे निकलने के तरीके सोचने में लगा रहता है. कुछ
ऐसे भी होते है जिन्हें आपने कार्यालय में कार्य का
लक्ष्य पूरा करना होता है तो किसी को अपने सीनियर्स का डर रहता है. ऐसे व्यक्तियों का सांसारिक, सामाजिक
जीवन और पारिवारिक जीवन से अलगाव होने लगता है. वो अपने लक्ष्य को पूरा करने के चक्कर में इन सबसे धीरे - धीरे दूर होने लगते है. CLICK HERE TO KNOW पौरुष बल और सुख वृद्धि के लिए ख़ास खीर ...
Vaajikaran Aushdhi se Badhayen Paurush Bal |
तनाव, अनावश्यक चिंता मनुष्य के
परिवार पर तो पड़ता ही है साथ ही उसके अपने शरीर पर भी पड़ता है. इसमें पुरुष हो या फिर महिला दोनों के साथ ही ये समस्या है. इन तरह शरीर को मशीन बनाने और लगातार चिंता करने का प्रभाव शरीर पर भी पड़ता है, जोकि घातक भी हो सकता है. आज हम आपको बनाने जा रहे हैं कि किस तरह से तनाव और अनावश्यक चिंता
व्यक्ति के शरीर के पौरुष को कम करता जा रहा है. पौरुष कम होने का अर्थ है दांपत्य जीवन में रस
कम होना, इस वर्ग में सभी आते है चाहे वो युवा हो या वृद्ध. लेकिन घबराएं
नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे प्रयोग बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप अपना खोया हुआ पौरुष पा सकते हो.
पौरुष शक्ति बढाने के लिए
वाजीकरण औषधि ( Vajikaran Medicine
to Increase Mainly Power ) :
वाजीकरण श्रेणी में उन औषधि को शामिल किया जाता है जिन औषधियों का सेवन करके
व्यक्ति पौरुष को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इन औषधियों का प्रयोग कर आप अपने
काम सुख के जीवन की गाड़ी को आसानी से भली भांति चला सकते हो.
उपाय 1: नरसिंह चूर्ण ( Tip 1 : Narsingh Power ) :
- सामग्री ( Material
Required )
:
- शतावरी
- गोखरू
- वरादीकंद
- शुद्ध भल्लातक
- गिलोय
- चित्रक
- त्रिकटु
- तिल
- विदारीकन्द और
वाजीकरण औषधि से बढ़ाएं पौरुष बल |
- नरसिंह चूर्ण बनाने की विधि ( Process ) : आप ऊपर लिखी सभी सामग्रियों को समान मात्रा में मिलाएं और
उनका चूर्ण बनाकर इस्तेमाल करें. इस चूर्ण को नरसिंह चूर्ण कहा जाता है.
उपाय 2 : कमजोर शुक्राणु
( Tips 2 : Weak Man
Liquid )
- सामग्री ( Material
Required ) :
- केवांच के बीज : 20 ग्राम
- खजूर : 20 ग्राम
- सिंघाड़ा : 20 ग्राम
- उड़द : 20 ग्राम
- पानी : 250 ग्राम
- शुद्ध देशी घी
- शहद
- खांड
- विधि ( Process ) : सबसे पहले सारी सामग्री पानी में डालकर तब तक उबालने जब तक की सारा पानी उड़ ना जाए. अब इसमें खांड, शुद्ध देशी घी और शहद मिला लें. तैयार मिश्रण को दिन में दो बार रोजाना सेवन करें, जल्द ही शुक्राणु बढ़ने लगेंगे और आपका जीवन फिर से खुशियों और हसीन पलों से भर जाएगा.
Increase Mainly Power Using Vajikaran Medicine |
- मकरध्वज ( Makardhavaj ) : शरीर की स्फूर्ति और उत्साह में कमी होने पर आपको मकरध्वज के 250 मिली रस का दिन में दो बार सेवन करना है.
- उड़द दाल ( Urad Daal ) : सबसे पहले उड़द को घी में डालकर भुनें फिर इसे दूध के साथ मिलाकर खीर बनाएं, अब इस खीर में खांड मिला लें और सेवन करें आप अपनी पौरुष शक्ति में इजाफे को स्वयं ही महसूस करेंगे.
- आंवले का चूर्ण ( Amla
Power ) : यदि
कामेच्छा में कमी है तो आंवले के चूर्ण को आंवले के रस में सात बार घोटें. इसके पांच ग्राम चूर्ण में आपको थोडा सा शहद व गाय का शुद्ध घी मिलाना है और उसका सेवन करना है. ये उपाय अपनाने से जल्द ही आपकी कामेच्छा में वृद्धि होने लगेगी.
- मिश्री ( Sugar ) : सर्दी के दिनों में गाय के दूध में थोड़ी मिश्री मिलाकर उसका
सेवन करें, ये आपकी शारीरिक
संबंधो के प्रति उदासीनता को दूर करता है.
- मलाई और मिश्री ( Cream
and Sugar )
: कुछ लोगों की काम इच्छा में अचानक दुर्बलता आ जाती है ऐसे
लोगों को मलाई व
मिश्री मिली हुई खीर का सेवन करने से लाभ
मिलता है.
काम इच्छा को बढाने और शरीर
की दुर्बलता को दूर करने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप
तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
नरसिंह चूर्ण बनाने की विधि सामग्री |
नरसिंह चूर्ण बनाने की विधि सामग्री, Paurush Bal ki
Aavashyakta, Kamjor Shukranuon ke Liye Aasan Upay, Kaam Iccha ko Badhne ke Liye
Ghrelu Upay
YOU MAY ALSO LIKE
Man me gali chalta rahta hai ye koi bimari hai ya grah kharab hai.
ReplyDelete