बिग फूट
( Big
Foot )
प्राचीन समय में
हमने तरह तरह के प्राणियों के बारे में सूना है उससे भी अधिक अजीबो गरीब जीवों की
जानकारियां आपको काल्पनिक कहानियों से मिल जायेगी किन्तु क्या आपने कभी किसी ऐसे
प्राचीन प्राणी को देखा है जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी ना की हो? नहीं ना.
लेकिन आज विश्व की सबसे गर्म और रहस्यमयी चर्चों का मुदा एक ऐसा ही जीव है जिसका नाम
है बिग फूट. CLICK HERE TO KNOW कब और कैसे बना ब्रह्माण्ड ...
Manvon ki Tabahi ka Intzar Kar Raha hai Big Foot |
कैसा
दीखता है बिग फूट ( How Big Foot Looks Like ) :
गोरिल्ला के जैसे
दिखने वाले इस प्राणी का आकार काफी बड़ा है, पुरे शरीर पर इसके बाल है, आँखे बड़ी
बड़ी और डरावनी और दहाड़ जो किसी के भी दिल में दहशत बैठा दें. ये सब बातें उन लोगों
के बताने से प्राप्त हुई है जिन्होंने उसे देखा है, साथ ही उसके पैरों के निशान भी
मिले है जिनका आकार काफी बड़ा था और इसीलिए उस जीव का नाम बिग फूट रखा गया. क्योकि
ये मानव और बन्दर जैसा दीखता है तो वैज्ञानिकों को लगता है कि ये एक हाईब्रीड है.
वैसे आपको बता दें कि इसकी लम्बाई करीब 2 मीटर लम्बी है और इसका वजन 200 किलों से
भी अधिक है.
बिग फूट
को खोजने की तैयारी ( Preparation to Find Big Foot ) :
वैसे उसे हर जगह
अन्य नाम से जाना जाता है जैसेकि कुछ उसे येति कहते है तो कुछ महामानव, कुछ उसे
हिममानव कहकर भी पुकारते है. बिग फूट की ख़बरों ने पुरे वैज्ञानिक जगत में खलबली
मचाकर रखी है और जब हालिया घटनाओं में उसे देखा गया तो कुछ खोजबीन संस्थान ने ये
निश्चय कर लिया कि वे बिग फूट को खोजकर ही दम लेंगे. लेकिन अब तक उन्हें कुछ हासिल
नहीं हुआ है. कुछ जंगली खोजबीन संस्थान के लोगों ने तो ऐसी खास तकनीक का भी इजाद
कर लिया जिससे उन्हें मदद मिल सके. उन्होंने उस इलाके में उस मशीन और जाल को
बिछाकर रखा है जहाँ अंतिम बार बिग फूट को देखा गया था, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि
वे जल्द ही बिग फूट के रहस्य को सुलझा लेंगे. CLICK HERE TO KNOW मिल गया गायब होने का फार्मूला ...
मानवों की तबाही का इंतजार कर रहा है बिग फूट |
गायब भी
हो सकता है बिग फूट ( Big Foot can Be Invisible ) :
अभी तक मनुष्यों को
गायब होने का रहस्य समझ नहीं आया है किन्तु ये रहस्यमयी जीव एक पल में दिखाई देता
है तो अगले ही पल ये गायब भी हो जाता है. इसीलिए इसे पकड़ने में अभी तक कोई सफल
नहीं हो पाया है. आजकल ये नेपाल और चीन के पास बर्फीले पर्वतों पर दिखाई देता है
और यही कारण है कि वहाँ के लोग इसे हिममानव अर्थात बर्फ का प्राणी कहकर संबोधित
करते है.
ये सामान्य मानवों
की ही तरह दो पैरों पर चलता है और इतना शातिर है कि इंसानों को तुरंत चकमा दे देता
है. इसके अलावा जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार ये रात के समय शिकार के लिए
निकलता है और दिन में अपनी कन्द्रा में आराम करता है. कुछ लोग तो इसे जादुई प्राणी
भी कह देते है पर ये तो सत्य है कि इतने सारे तथ्य होने के कारण इस बात को कोई
नहीं नकार सकता कि बिग फूट का अस्तित्व तो है.
वैज्ञानिकों
की राय (
Opinions of Scientists or Researchers ) :
इस बारे में
वैज्ञानिकों के दो समूह बटें हुए है जहाँ एक का मानना है कि बिग फूट का अस्तित्व
है, इनका आधार मिले हुए प्रमाण है जबकि दुसरा ग्रुप मानता है कि ऐसा कोई विशालकाय
जीव नहीं है, उनके अनुसार सब कहानियाँ है और काल्पनिक है. लेकिन फिर भी दोनों
ग्रुप खुद को सही साबित करने के लिए उनको खोजने के प्रयास में लगे हुए है.
The Mystery of Big Foot |
वे लोग जिन्होंने
उसे देखा है उनके मुताबिक़ वो बर्फ में रहता है और उसे बर्फ में ही रहने की आदत है
किन्तु बर्फ के निरंतर पिंघलने के कारण वो सबके सामने आने लगा है, साथ ही उसे एक
जंगली जानवर की श्रेणी में भी माना जाता है. वैसे अब भी कुछ ऐसे सवाल है जिनका
जवाब खोजना बाकी है. ये जवाब उन लोगों के पास भी नहीं है जो बिग फूट के होने का
दावा करते है. इसी वजह से जब तक बिग फूट की सच्चाई सबके सामने नहीं आती तब तक ये
रहस्य ही बना रहेगा.
बिग
फूट, टाइम मशीन, गायब होने का रहस्य या ब्रह्माण्ड का रहस्य जैसे अन्य रहस्यों के
बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
बिग फूट येति का अनसुलझा रहस्य |
बिग फूट
येति का अनसुलझा रहस्य, Big Foot, Kaisa Dikhta Hai Big Foot, Big Foot ko Khojne ki
Taiyari, Gaayab Bhi Ho Sakta Hai Yeti, Yeti, Himmanav, Yoti, Ab Tak Kahan Dekha
Gya Hai Big Foot
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment