इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Manushya ki Chaah Prakaash ki Gati Pana | मनुष्य की चाह प्रकाश की गति पाना | Desire of Man is to Get the Speed of Light

गति ( Speed )
हर चीज की अपनी एक गति होती है चाहे वो समय हो, वाहन हो या फिर जीवन. इसी गति के कारण ही मनुष्य का जीवन भी निरंतर आगे बढ़ता गया और आज तो हर व्यक्ति के अन्दर एक दुसरे से आगे निकलने की ऐसी भावना बनी हुई है कि वे बिना थके काम को करते रहते है और अपनी गति को बढाते रहते है. किन्तु हर चीज की एक सीमा भी होती है, जैसेकि अगर बात करें तो साइकिल की अपनी गति है, तो मोटर साइकिल की उससे थोड़ी तेज, लेकिन जितनी तेज विमान चल सकता है उतनी तेज बाइक या कार नहीं चल सकती. CLICK HERE TO KNOW कब और कैसे बना ब्रह्माण्ड ... 
Manushya ki Chaah Prakaash ki Gati Pana
Manushya ki Chaah Prakaash ki Gati Pana
जहाँ तक इस गति की बात करे तो इसी ने व्यक्ति के जीवन को इतना बदला है कि आज हम चुटकी बजाते ही अपने अनेकों कामों को पूर्ण कर लेते है. लेकिन मानव की भी एक सीमा है. कहने का अर्थ है कि बेशक हम कुछ घंटों में दुनिया के एक कोने से दुसरे कोने में पहुँच जाएँ किन्तु हम अभी इतने तेज भी नहीं हुए है कुछ ही घंटों में चाँद पर पहुँच जाएँ और वहाँ से वापस आ जाएँ. किन्तु इसका मतलब ये नहीं है कि हम कभी उतनी गति हासिल नहीं कर सकते. दुनिया भर के वैज्ञानिक इसी कार्य में जुटे हुए है और उम्मीद है कि वे जल्द ही अपने लक्ष्य में सफल हो जाएँ क्योकि उनकी सफलता मानव विकास को कई गुना आगे ले जायेगी.

बिजली की गति की चाह और सफलता ( Desire of the Speed of Light and Success ) :
जब बात सबसे तेज गति की होती है तो सबसे पहले नाम आता है बिजली का, इसकी गति आवाज की गति से भी तेज है. एक उदहारण के अनुसार आप उस दिन को याद करें जब आकाश में बादल थे और बिजली कड़क रही थी. अगर आपको ध्यान हो तो आपने देखा होगा कि आकाश में बिजली पहले चमकती है उसके बाद उसके कड़कने की आवाज आती है. ये सिद्ध करता है कि बिजली अर्थात प्रकाश की गति ध्वनी की गति से भी तीव्र है. CLICK HERE TO KNOW धरती पर कब्ज़ा करने आ रहे है एलियंस ... 
मनुष्य की चाह प्रकाश की गति पाना
मनुष्य की चाह प्रकाश की गति पाना
हमारे वैज्ञानिकों ने अपने प्रयासों से ध्वनी की गति को तो हासिल कर लिया है और यही कारण है कि हम टेलीफोन पर हजारों मीलों दूर से भी आसानी से बात कर पते है किन्तु अभी बिजली की गति को हासिल करना बाकी है. इसके अलावा आज हमारे पास ऐसी अनेक मिसाइल है जो ध्वनी की गति से भी अधिक तेजी से दुश्मनों पर वार कर सकती है. इसके अलावा कुछ लड़ाकू विमान है जो इतनी तेज गति से उड़ान भर सकते है. किन्तु इच्छाओं की कोई सीमा नहीं होती और यही कारण है कि मनुष्य चाहता है कि बस, कार और ट्रेन भी ध्वनी की गति से ही चले. वैसे हमने कुछ ऐसे अन्तरिक्ष यान भी बना लिए है जो कुछ हद तक प्रकाश की गति से ही चलते है.

प्रकाश की गति ( Speed of Light ) :
अगर प्रकाश की गति को अन्तरिक्ष ( जहाँ सब कुछ शुन्य है ) में नापा जाए तो वो 29,97,92,458 किलोमीटर प्रति सेकंड होगी. लगभग यही दुरी ऋग्वेद में भी बताई गयी है. इसके अलावा धरती और सूरज के बीच की दुरी भी 14,96,00,000 किलोमीटर बताई गयी है इसीलिए सूर्य के प्रकाश को धरती तक पहुँचने में पुरे 8 मिनट 16.6 सेकंड लगते है.
Desire of Man is to Get the Speed of Light
Desire of Man is to Get the Speed of Light
अगर सामान्य भाषा में देखने तो प्रकाश की गति इतनी तेज है कि वो न्यूयॉर्क से लन्दन की दुरी मात्रा 1.5 सेकंड में पूरी कर सकती है. वहीँ अगर मंगल ग्रह पर हमे प्रकाश की गति से जाना हो तो मात्र 12.5 मिनट ही लगेंगे. तो ये है प्रकाश की गति जिसकी चाह आज मानव कर रहा है.

प्रकाश वर्ष क्या है ( What is Light Year ) :
हम सभी सामान्य वर्ष के बारे में तो जानते है किन्तु प्रकाश वर्ष क्या है इसको जानने के बारे में लोगों की जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है. दरअसल ये वो दुरी है जिसे प्रकाश एक वर्ष निरंतर चलने पर प्राप्त करता है और गणना के आधार पर ये दुरी 9500 किलोमीटर बैठती है. अर्थात अगर प्रकाश को एक दिशा में 1 वर्ष के लिए छोड़ दिया जाए तो ये इतनी दुरी तय करता है.

गति के रहस्य और प्रकाश की गति के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
गति का रहस्य
गति का रहस्य

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

2 comments:

  1. isme ye nahin bataya gaya ki manav sharir ki gati prakash ke barabar ho sakti hai ya nahin

    ReplyDelete
  2. Isme ye nahin bataya gaya ki manav sharir ki gati prakash ke barabar ho sakti hai ya nahin

    ReplyDelete

ALL TIME HOT