इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Kyo Dan Kiya Jata Hai Mritak ka Saaman v Bistar | क्यों दान किया जाता है मृतक का सामान व बिस्तर | Why We Donate Goods and Bed of Dead Person Deceased

मृतक का सामान देने के पीछे का रहस्य ( Why We Offer Goods of Dead Person )
हमारे जीवन का हर पड़ाव ( जन्म से लेकर मरण तक ) अहम और आवश्यक है और यही कारण है कि हमे हर पड़ाव पर कुछ ना कुछ संस्कारों और परंपराओं को अपनाना होता है. वैसे माना ये जाता है कि पुरे जीवन में मुख्यतः 16 संस्कार होते है और बाकी संस्कार उन्ही में आते है. जहाँ पहला संस्कार हमारे जन्म से ही आरम्भ हो जाता है तो अंतिम मृत्यु के बाद तक चलता रहता है. CLICK HERE TO KNOW आखिर क्या है सूतक पातक ... 
Kyo Dan Kiya Jata Hai Mritak ka Saaman v Bistar
Kyo Dan Kiya Jata Hai Mritak ka Saaman v Bistar
अंतिम संस्कार ( Last Sacrament or Funeral ) :
अब आप नाम से ही समझ गए होंगे कि हम किसकी बात करने वाले है, जी हाँ अंतिम संस्कार. ये उन 16 संस्कारों में से आखरी संस्कार है और यही वजह है कि इसे अंतिम संस्कार कहा जाता है और ये तो आप जानते ही है कि ये मृत्यु से जुडा है. लेकिन अधिकतर लोग अंतिम संस्कार को दाह संस्कार से जोड़ देते है और उसे ही आखरी संस्कार मान बैठते है. लेकिन आज हम आपको अंतिम संस्कार की एक खास परम्परा से अवगत कराने वाले है, जिसे आप जानते तो जरुर है किन्तु उसे मनाने का कारण शायद आपको नहीं पता.

क्यों दान किया जाता है मृत व्यक्ति का बिस्तर ( Why We Donate Dead Persons Bed ) :
हम सभी ने देखा है कि जब कोई व्यक्ति गुजर जाता है अर्थात अपने शरीर को त्याग देता है तो उसके बिस्तर कपडे और यहाँ तक की उसकी चारपाई तक को दान में दे दिया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है? क्यों उस मृत व्यक्ति के सामान को घर में नहीं रखा जा सकता?

इसका जवाब है कि मृत व्यक्ति का बिस्तर घर में रखा होने से उससे नकारात्मक ऊर्जा संचालित होने  लगती है, जो सीधे मन पर प्रभाव डालती है. आप खुद सोचें कि अगर आप अपने घर में किसी ऐसे व्यक्ति के कपडे बार बार देखें जो मर चूका है या आप उस व्यक्ति के बिस्तर को देखें जिसपर सिर्फ वो सोता था तो क्या आपको अजीब नहीं लगेगा, कमजोर दिल वालों को तो डर तक लगने लगता है. इसी तरह की अन्य नकारात्मक उर्जायें भी घर में वास करने लगती है और घर का माहौल खराब होता है इसीलिए उन्हें दान कर दिया जाता है. CLICK HERE TO KNOW लाशों को बदलें डायमंड में ... 
क्यों दान किया जाता है मृतक का सामान व बिस्तर
क्यों दान किया जाता है मृतक का सामान व बिस्तर
वैज्ञानिक तथ्य और तर्क ( Scientific View and Logics ) :
हमारे देश में इतनी सारी परम्पराएं है कि कुछ लोग इन्हें मनगढ़त तक बोल देते है किन्तु सत्य तो यही है कि इन सब परंपराओं के परिणामों को आज विज्ञान तक ने स्वीकार है और माना है कि उनके पीछे के सभी तर्क सही है. ऊपर बताई गयी परंपरा को ना सिर्फ सामाज बल्कि विज्ञान ने भी पुर्णतः सत्य और तार्किक माना है. इससे ये सिद्ध होता है कि कोई भी परंपरा बेवजह नहीं है.

इसके पीछे एक अन्य तर्क ये भी है कि उन बिस्तर से इन्फेक्शन का ख़तरा रहता है किन्तु ये तर्क उसी समय सत्य होता है जब वो मृतक किसी रोग से लम्बे समय तक ग्रस्त रहा हो. ऐसे में जो भी उसके बिस्तर का इस्तेमाल करता है उसे भी उस रोग के कीटाणु अपना शिकार बना सकते है.

16 संस्कारों या मृतक के संस्कारों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Why We Donate Goods and Bed of Dead Person Deceased
Why We Donate Goods and Bed of Dead Person Deceased

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT