बदन दर्द ( Body Pain )
अधिक मेहनत और सारा दिन
काम करने के बाद अक्सर बदन में दर्द होना स्वभाविक होता है, साथ ही परिश्रम ना करने वाले आलसी
लोग भी बदन दर्द और जोड़ों के दर्द से परेशान रहते है क्योकि उनका बदन और जोड़ अकड
जाते है. इसके अलावा वृद्ध और कमजोर शरीर वाले लोगों में भी जोड़ों का दर्द और बदन
दर्द आसानी से देखा जा सकता है. इस दर्द से मुक्ति के लिए लोग तरह तरह की क्रीम और
दवाओं का इस्तेमाल करते है किन्तु एंटीबायोटिक शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालती है
तो क्रीम तब तक ही आराम पहुंचाती है जब तक की वे लगी होती है, उनके उतरते ही फिर से दर्द होना आरम्भ हो जाता है. CLICK HERE TO KNOW जोड़ों का दर्द दूर करने के घरेलू प्राकृतिक उपचार ...
Har Prakar ke Badan Dard ka Sasta or Tikau Tarika |
लेकिन आज हम आपको एक ऐसा
घरेलू उपाय प्रयोग बताने जा रहे है जो सदा के लिए आपको इस दर्द से राहत दिला सकता
है साथ ही इस प्रयोग को अपनाकर औषधि बनाना भी बहुत आसान है तो आओ देखते है कि इस
प्रयोग के लिए किन किन सामग्रियों की आवश्यकता पड़ती है और इसे किस विधि के अनुसार
बनाया जा सकता है.
· सामग्री ( Material Required ) :
- 200
ग्राम : शुद्ध असली धानी से तैयार सरसों का तेल
- 60
ग्राम : लहसुन की कलियाँ
- 20
ग्राम : अजवायन
- 10
ग्राम : लौंग
· विधि ( Process of Making Medicine ) :
इस औषधि को अपनाने के लिए
आपको सबसे पहले साड़ी सामग्रियों को तेल में डालकर हल्की आंच पर पकाना है, कुछ देर बाद सारी सामग्री काली
पड़नी आरम्भ हो जायेगी तब आपको तेल आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए छोड़ देना है और
ठंडा होने पर उसे छानना है. अब इसे किसी कांच की शीशी में भरकर रखे लें. CLICK HERE TO KNOW सोरायसिस के कारण और लक्षण ...
हर प्रकार के बदन दर्द का सस्ता और टिकाऊ तरीका |
· प्रयोग विधि ( How to Use ) :
इसका प्रयोग भी आसान है
जिसके लिए आप इसे एक कटोरी में थोड़ा सा निकाल लें और हल्का गुनगुना गर्म करें, अब इसकी कुछ बूंदें उस स्थान पर
टपकायें जहाँ आपको दर्द है. इसके बाद हल्के हाथों से तब तक मसाज करते रहें जब तक
कि आपकी त्वचा सारे तेल को सोख ना लें. इसके बाद करीब 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें
और उसके बाद ठन्डे पानी से स्नान करें. यकीन मानियें कि ये उपाय हर तरह के बदन
दर्द से राहत दिलाने में मददगार सिद्ध होता है. सर्वश्रेष्ठ लाभ के लिए इस उपाय को
कुछ दिनों तक लगातार अपनाएं.
किसी भी तरह के बदन दर्द, जोड़ों के दर्द या गठिया रोग से
निजात पाने के अन्य घरेलू तेल व औषधि बनाने की विधि के बारे में अधिक जानने के लिए
आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
The Best and Cheapest Way to Cure Every Body Pain |
घर पर
बना जोड़ों के दर्द से मुक्ति दिलाने वाला तेल, Shrir ke Dard se Rahat
Dilaane Vala Tel Bnane ki Vidhi, Gathiya Rog se Chhutkaraa Dilyega ye Tel
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment