इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Ghar par He Bna Sakte hai ENO | घर पर ही बना सकते है ईनो | How to Make ENO at Home

ईनो ( ENO )
उल्टा पुल्टा खाने खाना खाने, अधिक तला भुना खाना, खाने के बाद न घुमना, अपच इत्यादि पेट में एसिडिटी का कारण बनती है और खट्टी ढकारें और जी मचलना इत्यादि सामान्य होता है. ऐसी स्थिति में सभी को सबसे पहले याद आती है ईनो. वैसे ईनो काफी आसानी से मिल जाती है और इसका दाम भी इतना नहीं कि इसे खरीदना कठिन हो. किन्तु इसमें कुछ ऐसे तत्व भी होते है जो आपको इसकी आदत लगवा देते है और जैसे ही आपको थोड़ी सी समस्या होती है आप तुरंत ईनों की तरफ भागने लगते हो, कुछ लोग तो एक साथ 2 – 3 ईनों भी खा जाते है. जिसका शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसलिए इसको इसकी कभी आदत ना होने दो और सबसे अच्छा तो ये होगा कि आप इसे घर पर ही बना लों ताकि किसी भी तरह के साइड इफ़ेक्ट का ख़तरा ही ना रहे. CLICK HERE TO KNOW पेट गैस या एसिडिटी का देशी इलाज ... 
Ghar par He Bna Sakte hai ENO
Ghar par He Bna Sakte hai ENO
अब आप ये सोच रहे होगे कि क्या ईनों को घर पर बनाना संभव है? तो आपको बता दें कि हाँ ये संभव है और वो भी बड़ा आसानी से. आज हम आपको घर पर ईनों बनाने की विधि और उसके लिए जरूरी सामग्री के बारे में बतायेंगे. घर पर ईनों को बनाना ईनो खरीदने से करीब 90 % तक कम होता है. क्योकि ईनों की पूरी शीशी ( 100 ग्राम वाली ) 80 से 85 रूपये की आती है जबकि उतनी ही ईनो को घर पर मात्र 8 रूपये में बनाया जा सकता है. ईनों में मुख्यतः दो सामग्रियों का अहम योगदान होगा है जिनमे से पहली है साइट्रिक एसिड ( 45 ग्राम ) जिसकी कीमत मात्र 5 रूपये है, वहीँ दूसरा है मीठा सोडा ( 55 ग्राम ) इसकी कीमत मात्र 3 रूपये होती है. तो इस तरह आप देख सकते है कि एक ईनों की शीशी पर कितना पैसा कमाया जाता है. लेकिन घर पर इसे कैसे बनाते है अब उसकी विधि जानते है. CLICK HERE TO KNOW छोटे से नीम्बू में बड़े बड़े औषधीय गुण ... 
घर पर ही बना सकते है ईनो
घर पर ही बना सकते है ईनो
·         ईनो बनाने के लिए जरूरी सामग्री ( Material Required ) :
-    1 नीम्बू

-    थोडा सा मीठा सोडा

-    1 चुटकी नमक

·         विधि ( Procedure ) :
आपको 1 ग्लास पानी लेना है और उसमें इन सब सामग्रियों को डालना है. इसके बाद आप इन्हें अच्छे से मिलाएं और पी जाएँ. यकीन मानिए कि ये उपाय बिलकुल असली ईनो की तरह होता है और कार्य भी वही करता है अर्थात आपकी बदहजमी और एसिडिटी को मिटाता है.

घर पर ईनो या कोई अन्य घरेलू दवा बनाने के उपाय के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
How to Make ENO at Home
How to Make ENO at Home

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

ALL TIME HOT