शरीर
पर तिल ( Moles on Body )
अक्सर
सभी लोगों के शरीर के किसी ना किसी हिस्से पर तिल अवश्य होते है तो कुछ को मस्से
होते है. वैसे आपको बता दें कि तिल 2 प्रकार के होते है पहला – लाल और
दूसरा – काले. माना जाता है कि इन तिलों का हमारे जीवन पर
शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है. साथ ही ज्योतिष शास्त्र मानता है कि इन तिलों का
स्त्री और पुरुष दोनों के जीवन में अलग प्रभाव होता है. तो आओ जानते है कि शरीर के
किस हिस्से पर तिल होने से क्या होता है. CLICK HERE TO KNOW तिल हटाने के लिए घरेलू उपचार ...
Kuch na Kuch Jrur Kahte Hai Til |
महिला
के शरीर पर तिल ( Moles on Women’s Body ) :
§ गाल ( Right Cheek ) : अगर महिलाओं के गाल पर तिल
हो तो ऐसा माना जाता है कि उन्हें अच्छा पति मिलता है.
§ आँख ( Eyes ) : जबकि आँख पर तिल होने से
अर्थ है कि उनके पति उनसे बेहद प्यार करेंगे.
§ कान ( Ears ) : कान पर तिल इस बात को
दर्शाता है कि महिला को आभूषणों की कभी कमी नहीं रहेगी.
§ नाक ( Nose ) : अगर किसी स्त्री की नाक पर
तिल हो तो उसकी सुंदरता दिन प्रतिदिन निखरती जाती है किन्तु उसे इस बात का घमंड भी
रहता है.
§ छाती ( Chest ) : लेकिन छाती पर तिल होने का
तात्पर्य है कि उनको पुत्र सुख की प्राप्ति अधिक होगी. CLICK HERE TO KNOW शरीर के अंगों पर तिलों का अर्थ ...
कुछ ना कुछ जरुर कहते है तिल |
§ मस्तक ( Head ) : अगर किसी स्त्री के माथे के
बायीं तरफ तिल है तो वे अपने पति के लिए भाग्यवान सिद्ध होती है. वहीँ अगर स्त्री
के माथे के दाई तरफ तिल है तो उनको इज्जत और सम्मान मिलता है, इनका भाग्य
हमेशा इनके साथ रहता है और उन्हें जीवन में सफलता ही सफलता मिलती है.
§ गाल ( Left Cheek ) : बाये गाल पर तिल होने का
मतलब है कि उसका जीवन ऐशों आराम में बीतने वाला है.
§ जांघ ( Thigh ) : जांघ पर तिल से ये अर्थ
निकाला जाता है कि ऐसी स्त्रियों को अपनी शादी के बाद नोकर चाकर का सुख मिलेगा.
§ पाँव ( Feet ) : पाँव पर तिल बताता है कि
स्त्री के जीवन में दूर दूर की यात्राओं का योग है.
पुरुष
के शरीर पर तिल ( Moles on Men’s Body ) :
§ गाल ( Cheek ) : पुरुष के गाल पर तिल होने से
अभिप्राय है कि उसे स्त्री सुख की प्राप्ति होगी.
The Importance of Moles on Body |
§ आँख ( Eyes ) : ऐसे लोगों को कुशल नायक माना
जाता है और इसीलिए इन्हें अपने कार्यक्षेत्र में लीडरशिप भी मिलती है.
§ कान ( Ears ) : कान पर तिल वाले व्यक्ति के
पास धन की कमी नहीं होती, वे अपने हर प्रोजेक्ट को पूरा करते है जिनमें उन्हें काफी पैसे भी मिलते
है.
§ गर्दन ( Neck ) : इन लोगों की उम्र काफी लम्बी
होती है और इन्हें जीवन में आराम की कमी नहीं होती.
§ होंठ ( Lips ) : होंठ पर तिल होने का अर्थ है
कि व्यक्ति काफी कंजूस है, अगर ऊपर वाले होंठ पर तिल है तो उन्हें धन की प्राप्ति होती है समाज में
इज्जत मिलती है. अगर तिल होंठ के दाई तरह है तो ऐसे पुरुष का अपनी पत्नी के साथ
प्रेमपूर्ण रिश्ता जीवनभर रहता है. वहीँ बायीं तरफ तिल होने का अर्थ है कि उनके
बीच में मतभेद बने रहते है और तालमेल की कमी रहती है.
§ मस्तक ( Head ) : किसी व्यक्ति के माथे पर तिल
होने का मतलब है कि उन्हें जीवन में बहुत इज्जत मिलती है, अगर माथे पर
दाई तरफ तिल हो तो धन मिलता है और बायीं तरह तिल हो तो आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती
है.
§ छाती ( Chest ) : दाई छाती पर तिल वाले
व्यक्ति को शादी के लिए अच्छी लड़की मिलती है और बायीं छाती पर तिल या मस्से वाले
पुरुषों की शादी में दिक्कतें आती है अगर इनकी शादी होती भी है तो काफी देर से
होती है. ऐसे लोगों को कामुक माना जाता है और इन्हें दिल से सम्बन्धित रोग होने की
भी संभावना रहती है.
शरीर के तिल का महत्व |
§ कंधे ( Shoulder ) : अगर किसी व्यक्ति के दाए
कंधे पर तिल हो तो वे अपने जीवन में चुने हुए क्षेत्र में कलाकार बनते है.
§ पाँव ( Feet ) : पाँव पर तिल होने का अर्थ है
कि इन लोगों के जीवन में विदेश जाने का योग है.
§ पंजे ( Paws ) : ऐसे लोगों को दयालु और
दिलदार माना जाता है. ऐसे लोग जीवन में सभी की मदद करते है और जीवन में इन्हें भी
कभी दुखों का सामना नहीं करना पड़ता.
शरीर
पर तिल के महत्व और उनके अर्थ फल को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते हो.
Shrir par Til Laabh ya Nukshaan |
Kuch na Kuch Jrur Kahte Hai Til, कुछ
ना कुछ जरुर कहते है तिल, The Importance of Moles on Body, शरीर
के तिल का महत्व, Shrir par Til Laabh ya Nukshaan, Til ka
Jyotishi Arth, Shrir par Til Hone Ke Fal, Til ka Rahastya Laabh Matlb, Shrir Ke
Angon par Til ka Mahtv
- एक मौत धीमे धीमे
YOU MAY ALSO LIKE
Jiske ek bhi til(mole) nahi hai usko kya milta hai life me.. GHANTA?
ReplyDelete