दुनिया
के 5 शानदार समुद्री होटल ( List of Top 5 Underwater
Hotels )
संसार
ने विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय और असीम सफलता हासिल की है और कुछ ऐसे कारनामे
करके दिखाए है जिनको अब भी कुछ लोग असंभव ही समझते है. ऐसा ही एक कारनामा है पानी
के अंदर होटल बनाना. आप ऐसे अनेक होटल, रिसोर्ट इत्यादि में रहे होंगे
जहाँ बेहतरीन आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है किन्तु समुद्र में बने होटलों का नजारा ही
कुछ ख़ास है. वे लोग जो प्रकृति के दीवाने है उन्हें अपने जीवन में एक बार इन
होटलों में जरुर जाना चाहियें और प्रकृति के उस अनूठे दृश्य को देखना चाहियें जो
मन को रोमांचित कर देता है. आज हम आपको ऐसे ही 5 प्रसिद्ध होटलों के बारे में
बताने जा रहे है जिन्हें पानी के अंदर बनाया गया है. CLICK HERE TO KNOW होटल की वास्तु व्यवस्था ...
Duniya ke Prasiddh 5 Underwater Hotel |
1. द शिमाओ वंडरलैंड ( The Shimao Wonderland ) : गुफा होटल के नाम से भी
प्रसिद्ध ये होटल चाइना के सोंगजियांग के थियानमेंशन पहाड़ों के बीच में बना हुआ
है. ये होटल पानी में 100 मीटर की गहराई में मौजूद है. इसके निर्माता ( Designer ) ब्रिटेन के फर्म एटकिन्स
है, जहाँ होटल
19 मंजिला है तो इसमें 380 कमरे बने हुए है. CLICK HERE TO KNOW कौन सा पौधा लगायें कौन सा नहीं ...
दुनिया के प्रसिद्ध 5 अंडरवाटर होटल |
2. क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस ( Crescent Hydropolis ) : दुबई के इस मशहूर होटल में
मुख्यतः शाही परिवार और जानी मानी हस्तियाँ ही आती है. ये पूरा होटल लगभग शीशे से
बना है चाहते फिर वो डाइनिंग एरिया हो, मीटिंग होल हो या इनडोर गेमिंग
एरिया हो. इसलिए जब भी कोई समुद्री जीव होटल के नजदीक आता है तो लोग उसे देख पाते
है और उनकी खूबसूरती का आनंद ले पाते है.
3. हुवाफेन फुशी ( Huvafen Fushi ) : ये होटल मालदीव में बना है
और इसकी सबसे ख़ास बात यही है कि इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. ये बार से लेकर
अंदर तक बहुत खुबसूरत बना है, इसमें एक इनडोर स्टेडियम भी है, इस होटल में भी आपको समुद्र का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है.
World’s Top 5 Underwater Hotel |
4. पोजेडॉन अंडरवाटर ( Poseidon Underwater Hotel ) : फिजी में बने इस होटल की
प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है इसीलिए ये सभी अंडरवाटर
होटल में सबसे अधिक पसंद किया जाता है. इसको 5000 एकड़ के एरिये में बनाया गया है
जो चारों तरफ से पानी से घिरा है इसीलिए इस होटल का खर्चा भी बाकी होटलों से अधिक
है अर्थात आपको सिर्फ 1 रात इस होटल में बिताने के लिए 15 हजार डॉलर से भी अधिक
पैसे देने पड़ते है.
पानी के अंदर 5 अनोखे होटल |
5. मांटा रिसोर्ट ( The Manta Resort ) : मांटा रिसोर्ट अफ्रिका में
बना है और ये पानी में 13 फीट अंदर तक बनाया गया है. इसके कमरे आकार में बाकियों
से छोटे जरुर है किन्तु इसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है, साथ ही इस
होटल में 1 दिन रहने का खर्चा करीब 10 डॉलर है. इस होटल में भी आपको समुद्र के
अंदर का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है.
संसार
के ऐसे ही अद्भुत होटलों या निर्माणों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत
नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Pani mein Aalishaan Hotalon ka Najara |
Duniya
ke Prasiddh 5 Underwater Hotel, दुनिया के प्रसिद्ध 5 अंडरवाटर होटल, World’s Top 5 Underwater
Hotel, पानी
के अंदर 5 अनोखे होटल, Samudra ke Andar Maujud
Duniya ke Ajab Hotel Resort, Pani mein Aalishaan Hotalon ka Najara, The Shimao
Wonderland, Crescent Hydropolis, Huvafen Fushi, Poseidon Underwater Hotel, The
Manta Resort
- गालों का रंग खोलता है आपके चरित्र के राज
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment