मानसिक रोग व तनाव ( Mental Diseases and Tension )
जैसे जैसे जीवन में भागदौड़ बढती जा रही है वैसे वैसे मस्तिष्क पर दबाव बढ़ता जा
रहा है. इसी वजह से तनाव व मानसिक रोग हर व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग बनता जा
रहा है. चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग मानसिक रोग किसी को नहीं छोड़ता, जहाँ बच्चों को अपनी परीक्षा और भविष्य की चिंता हर वक्त सताती रहती है वहीँ
बड़ों के सामें अनेक ऐसे लक्ष्य होते है जिन्हें पूरा करने के लिए वो दिन रात
परिश्रम करता है कुछ लोग तो अपने शरीर को मशीन की तरह इस्तेमाल करते है. इसका
मस्तिष्क पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. ये स्मरण शक्ति को कम करता है, आपको डिप्रेशन में ले जाता है और धीरे धीरे आपके आत्मविश्वास को भी कम करते
हुए आपको हानि पहुंचता है. CLICK HERE TO KNOW मानसिक एकाग्रता विकास हेतु टिप्स ...
Maanisk Rog se Mukti ka Kamyab Upay |
अगर आप इस समस्या को जल्द ही दूर नहीं करते है तो आपको भूलने तक की बिमारी हो
जाती है, आप क्रोधी स्वभाव के हो
जाते है, हमेशा आपको बैचेनी व
सिरदर्द रहता है, कुछ लोग इसे अपनी
नाकामयाबी समझते हुए आत्म ग्लानी से भर जाते है. किन्तु आज हम आपको एक ऐसा उपाय
बताने जा रहे है जिसका उपयोग करने से आपके मस्तिष्क को शक्ति मिलती है और वो हर
समस्या या परेशानी में अडिग व स्थिर रहने में सक्षम हो जाता है.
सामग्री ( Material
Required ) :
200 ग्राम : गिलोय
200 ग्राम : ब्राह्मी
200 ग्राम : शंखपुष्पी
200 ग्राम : जटामांसी
200 ग्राम : सुखा आंवला
विधि ( Process ) :
आप बतायी सामग्री को सुखा लें और उसे पतला कूटकर चूर्ण तैयार कर लें. अब आप
इसे किसी छलनी में छाने और कांच के बर्तन में रख लें, ध्यान रहे कि बर्तन ऐसा हो जिसमें हवा बिलकुल भी ना जाती हो. CLICK HERE TO KNOW ग्रहों के प्रभाव से होता है मतिभ्रम रोग ...
मानसिक रोग से मुक्ति का कामयाब उपाय |
अब आप रोजाना इस चूर्ण की 1 चम्मच की मात्रा को दिन में 3 बार शहद / पानी /
आंवले के रस के साथ ग्रहण करें. अगर इस चूर्ण का उपाय को बच्चा कर रहा है तो आप
उसके लिए पाउडर की मात्रा को ½ चम्मच रहने दें.
अगर को ऐसी महिला जिसने गर्भ धारण किया हुआ है, वो इसका सेवन करती
है तो उसको होने वाले शिशु का मस्तिष्क तेज, स्वस्थ और रोगों से
मुक्त होता है, साथ ही उसके मस्तिष्क का
विकास तेजी से होता है. उनका बच्चा बड़ा होकर भी पढाई और जीवन में संयम और समझदारी
से काम लेता है. इसलिए गर्भवती महिलायें भी इस चूर्ण का सेवन कर सकती है. अगर कोई
वृद्ध भी इसका सेवन करते है तो उनकी याददाश्त बढती है इस तरह ये सभी उम्र के लोगों
के लिए सुरक्षित और फायदेमंद सिद्ध होता है.
मानसिक रोगों से बचने व तनाव को दूर करने के अन्य उपाय तरीकों को जानने के लिए
आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Successful Tips to Cure Mental Disease |
Maanisk Rog se
Mukti ka Kamyab Upay, मानसिक रोग से मुक्ति का कामयाब उपाय, Successful Tips to Cure Mental Disease, Tanaav v Rogon
Se Bachne ka Sashakt Nuskha, Mastishk ko Shaktishaali Banane ka Chamatikaari
Upchar, मस्तिष्क की शक्ति
लौटायें ये नुस्खा
- नशे की लत से मुक्ति दिलाये ये आसान उपाय
YOU MAY ALSO LIKE
mera bhai schizoperniaya mentaldisability se pidit he kripaya ayurvedik dava bataye
ReplyDeleteदिल्ली तिलक नगर या द्वारका में मानसिक रोग का ईलाज किसी संस्था में रख कर कराना चाहता हू कोई अच्छा जगह बताने कि कृपा करे?
ReplyDeleteमुझे मंनसिक समस्या है आपका नं चाहिए मेरा न0 7078071222
DeleteSir mujhe 2 saal se dipression ki problam hai mujhe dar lgta rehta hai bure bure khayal aate hai dimaag mein aur 2 month se 7-8 din baad sar bhari ho jata hai aisa lgta hai jaise sar mein toofan aaya ho plz meri help kro
ReplyDeleteJo Bhi Depression se preshan hai un sabke lie ek Ramban Nuskha. Morning mein Brhmmuhart mein uth kar Meditation karna or Khuli Hawa mein ghumna ... Lagartar niiyam se 1 week karke dekhiye .... Laabh Prtyaksh hoga ...
DeleteSir Meri bahan Jiski age 27sal hai hamesa badbadati hai kya Ye manorog to Nahi hai
ReplyDeleteमुझे 6-7 महिने से मानसिक बिमारी हुई है मुझे Attack का डर लगता है क्योंकि मुझे Acidity की परेशानी है लेकिन पहिले नही थी अभी हुई इसका इलाज करता रहता हु लेकीन फरक पडता नही है मुझे लगता है की हे भी मानसिक भिमारी लगती है पेट गडगड करता है लेकीन इसके कारणों से कभी कभी छाती मे दुखता है डॉक्टरों ने बोला मानसिक है लेकिन फरक पडता नाही है डकार कभीभी आते ही रहते है उपाय बताएं सर
ReplyDeleteMeri wife ko ab sabhi chijen Ganda lagata hai.U se jyada saf rahne ki bimari ho gayi hai. Hamesha hath dhoti hai koi chij chhuna nahi chahti jab chhuna padta hai to hath dhote rahti hai. For bathing she take more than 1hr. Please help me sir
ReplyDeleteMeri wife ko ab sabhi chijen Ganda lagata hai.U se jyada saf rahne ki bimari ho gayi hai. Hamesha hath dhoti hai koi chij chhuna nahi chahti jab chhuna padta hai to hath dhote rahti hai. For bathing she take more than 1hr. Please help me sir
ReplyDeletemere Bhai brain strock aaya hai 2 mahina se ayurvedik dawa batane ka last kare
ReplyDeleteKam me man nhi lgana chinta dar bhi hona
ReplyDelete