अगर कोई घर स्थानांतरित कर लें तो गैस कनेक्शन के स्थानान्तरण की क्या
प्रक्रिया है? ( In Case of Transfer, what is the
Procedure to Transfer the Connection? )
अक्सर कुछ वजहों के कारण लोगों को अपना घर बदलना पड़ता है खासतौर से वे लोग जो
किराये पर रहते है उन्हें बार बार अपना घर स्थानांतरित करना पड़ता है. इस स्तिथि
में उन्हें अपने गैस कनेक्शन को भी नयी जगह स्थानांतरित करना पड़ता है क्योकि बिना
गैस के तो कुछ हो नही सकता. किन्तु इसकी भी एक प्रक्रिया है जिसका अनुसरण करना
अनिवार्य है. अन्यथा आपको नयी जगह पर जाकर दोबारा से कनेक्शन के लिए आवेदन करना
पड़ेगा, फिर आपको दो सिलिंडर खरीदने
पड़ेंगे. इस तरह आपका बहुत सारा समय और पैसा व्यर्थ हो जाता है. अपने कनेक्शन को
स्थानांतरित करने के 2 तरीके है जो आपके स्थानांतरण की जगह पर निर्भर करते है. CLICK HERE TO KNOW एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें ...
LPG Gas Connection Dusri Jagah Sthanantran Karen |
अगर आपने उसी शहर में या पास वाले शहर में स्थानान्तरण किया है तो ( If You Transfer in the Same City Then ) –
अगर आपने अपना घर उसी शहर में स्थानांतरित किया है जिसमें आप पहले रहते है तो
सबसे पहले आप अपने पुराने डिस्ट्रीब्यूटर से जाकर मिलें और निम्नलिखित बातों को
स्मरण रखें.
§ आपका डिस्ट्रीब्यूट आपको एक e – Customer Transfer Advice ( e -
CTA ) जारी करके देगा. साथ ही आपके Subscription Voucher ( SV ) के उत्पादन पर एक
प्राधिकार कोड ( Authorization
Code ) होगा.
§ इस कोड को आप अपने नए शहर के वितरक को दिखाएँ, ताकि वो आपको वहाँ का कनेक्शन दे सके, साथ ही वो आपको Subscription Voucher भी देगा, जिसे आप संभाल कर रखें. ध्यान रहें कि Authorization Code को इस्तेमाल करने के लिए
आपको मात्र 3 महीने की अवधि दी जाती है. CLICK HERE TO KNOW एच पी गैस रिफिल बुक करने के तरीके ...
एल पी जी गैस कनेक्शन दूसरी जगह स्थानान्तरण करें |
अगर आप किसी अन्य जगह या शहर में स्थानांतरित हो रहे है तो ( If You Transfer in Other City ) –
§ इस स्थिति में आपका पुराना वितरक आपको एक Termination Voucher ( TV ) और आपके Subscription Voucher में लिखी धन राशि
को वापस अदा करता है ( अर्थात आपका Refundable Amount आपको मिल जायेगा ). पैसे लेते वक़्त आपको
सिलिंडर और रेगुलेटर को जमा कराना होता है. ध्यान रहें कि आपको अपना उपभोक्ता
कार्ड नही देना है.
§ आपका Termination Voucher 1 साल तक ही मान्य होगा और
इस TV पर एक राशि भी लिखी
होगी. आप नयी जगह के नए वितरक ( Distributer ) से मिलें और उन्हें TV और उसपर लिखी धन
राशि अदा करें. अब आप उसे अपना उपभोक्ता कार्ड दिखाएँ ताकि वो उसी आधार पर आपको
वहाँ का नया कनेक्शन दे सके.
§ अपने नए वितरक से आप अपना Subscription Voucher लेना बिलकुल भी न
भूलें और उसे संभाल कर रखें.
अपने गैस कनेक्शन को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित करने बारे में अधिक
जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Transfer LPG Gas
Connection in Other Place City
|
LPG Gas
Connection Dusri Jagah Sthanantran Karen, एल पी जी गैस कनेक्शन दूसरी जगह
स्थानान्तरण करें, Transfer LPG
Gas Connection in Other Place City, e – Customer Transfer Advice, HP Gas Agency
se Lagatar Puche Jane Vale Prashn, e – CTA, Termination Voucher, Ghar Badalne
par Gas Connection Transfer Karen, गैस कनेक्शन स्थानांतरित करें
- त्रिदोष नाशक अमरुद
YOU MAY ALSO LIKE
Mera indane ka gas connection phle mere gaon ke pte pr tha ab maine apna address change kr liya hai lekin distributor same hai muje apna gas connection kaise chang krvana pdega.
ReplyDeleteMe T.V.no kitne digit me hota he ye kese jan sakta hu mera t.v.inden ka he year 2011
ReplyDeleteप्रधानमंत्री द्वारा दिया गेस कनेक्सन को भी ट्रांसफ्सर करा सकते ह काया
ReplyDeleteMain Pehle Delhi mein rehti thi ab hum Haridwar shift ho gaye main Delhi Jaa nahi sakti Aisa Koi Tarika hai jo Delhi jaye Bina gas connection transfer Ho Jaye
ReplyDeleteMain Pehle Delhi mein rehti thi ab hum Haridwar shift ho gaye main Delhi Jaa nahi sakti Aisa Koi Tarika hai jo Delhi jaye Bina gas connection transfer Ho Jaye
ReplyDeleteMain Pehle Delhi mein rehti thi ab hum Haridwar shift ho gaye main Delhi Jaa nahi sakti Aisa Koi Tarika hai jo Delhi jaye Bina gas connection transfer Ho Jaye
ReplyDeleteMaine apna gas connection guwahati (assam)me transfer kiya tha lekin mujhe ab apne Sahar cooch behar (bengal) me karna hai kaise kare
ReplyDeleteEk city se dusre city me gas connection transfer karne me kitna time lagega..
ReplyDeleteगैस कनेक्शन को दुसरे जिले मे टांसफ्सर कराने का कोई शुल्क लगता है कि नही
ReplyDeleteक्या गैस स्थानांतरण मे वितरक ग्राहकसे स्टैंप ड्युटी ले सकता है?
ReplyDeleteमे किराये के मकान मे रहता हु मेरा indeane का गेस कनेकस्न हेअब मेने मकान बदल कर वहिं पास मे ले लिया हे मेरा कनेकस्न बन्द कर दिया हे तो मे क्या करु मेरा कनेकस्न दुबारा चालु हो जाये
ReplyDeleteमे किराये के मकान मे रहता हुं मेरा गेस कनेकस्न इनडेन का हे अब मेने दुसरा मकान वहिं पास मे किराये पर लिया हे तो मेरा कनेकस्न बन्द कर दिया गया हे वहि कनेकस्न दुबारा से चालु करने के लिये क्या करना होगा
ReplyDeleteI have serch how to write applicatoin to gas conection transfer application sample
ReplyDeleteमेरागैसकनेक्शन मेरी तहसील मेंहे ओर मेंअब मेरे गाँव में ट्रान्स्फ़र करवाना चाहताहु कम्पनी dono hpcl हे केसे होगा
ReplyDeleteमै आपना गैस Bharat से hp मे transfer करना चाहता हु लेकिन मेर s.v.paper गुम हो गया है। अब केसे हो गा?
ReplyDeletehp gas connection to new hp gas connection transfer process how many day
ReplyDeleteBareilly to allhabad ke lye gas transfer karni hai please detail batai
ReplyDeleteEkjagah se dusari jagah gas transfer Karne ka application in Hindi
ReplyDeleteSir mera connection Bharat gas m h.
ReplyDeleteAur use m Indian gas m karana chata hu muje kya krna chahiye
Mera HP ka hai regelatar gum गया hai transfer kaise kare please help me
ReplyDeleteGas connection kitni bar transfer ki ja sakti hai.
ReplyDeleteमेरा को ट्रान्सफर करना है मेरा रेगुलेटर गुम गया है तो कैसे होगा ट्रांसफर
ReplyDeleteHumko HP Gas se Indian gas main connection transfer karna hai kaise karen
ReplyDeleteमेरा इंडेन गॅस canection गावं पे था। उसका tv voucher मुंबई के लिया हैं । लेकिन अब मेरे को मुंबई मे नही लेन हैं गाव पे ही लेना हैं । ले शकते हैं क्या।
ReplyDeleteSir mujhe dusare shahar me ges trasfar Karna hai us ki application chahiye Hindi me
ReplyDelete