खराब रेगुलेटर या लीक सिलिंडर बदलें ( How to Replace Damaged or Leak Cylinder and Regulator )
ऐसा बहुत ही कम होता है कि कोई सिलिंडर या रेगुलेटर दोष सहित उपभोक्ता तक
पहुँच जाता है. अगर ऐसा हो भी जाए तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योकि आपको एक
साधारण कागज़ पर वितरक के लिए शपथ पत्र लिखना है और अपनी समस्या से अवगत कराना है.
जैसी ही कागज़ वितरक के पास पहुँचता है कार्यवाही को शुरू कर दिया जाता है. किन्तु
इसके लिए कुछ मामलों को ध्यान में अवश्य रखा जाता है जो निम्नलिखित है. CLICK HERE TO KNOW HP गैस रिफिल बुक करने के तरीके ...
लीक सिलिंडर रेगुलेटर |
सिलिंडर ( Cylinder ) :
· अगर सिलिंडर वितरक
के पास ही किसी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुआ है तो उपभोक्ता का फ्री में सिलिंडर
और LPG बदली जाती है.
· सिलिंडर के चोरी हो
जाने की स्थिति में आपको पुलिस के पास चोरी की FIR लिखवानी है और उसे वितरक
के पास जमा कराना है. इसके बाद उपभोक्ता को सामान्य टैरिफ पर प्रतिस्थापन प्रदान
किया जाता है.
रेगुलेटर ( Regulator ) :
· रेगुलेटर के चोरी या
फिर क्षतिग्रस्त हो जाने पर ऊपर सिलिंडर में दी प्रक्रिया का ही अनुसरण क्या जाता
है.
· वहीँ अगर रेगुलेटर
में कोई छोटी मोटी टूट फुट है जैसेकि मान लो कि रेगुलेटर की नॉट टूटी हो, या बेकलाइट रिंग टूटी हुई हो या कोई अन्य समस्या हो तो उसको निशुल्क ठीक कर
दिया जाता है और जरूरत पड़े तो रेगुलेटर को बदल ही दिया जाता है.
· जबकि रेगुलेटर के
आउटलेट नोक के टूटे होने पर, रेगुलेटर के ऊपर
वाले हिस्से के ना होने पर, खुले हुए या री – रीवेटेडी रेगुलेटर होने की स्थिति में रेगुलेटर को सामान्य टैरिफ पर तुरंत बदल
दिया जाता है. CLICK HERE TO KNOW एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें ...
खो गये या दोषपूर्ण सिलिंडर व रेगुलेटर को कैसे बदलें |
अगर SV ( Subscription Voucher ) खो जाएँ तो उसी
वाउचर को दोबारा पाने के लिए क्या करें? ( In Case of Loss of SV, How to Get the
Same Again? )
Subscription
Voucher के खो जाने की स्थिति में उपभोक्ता को गैर न्यायिक स्टैम्प पेपर पर पत्र
लिखकर एफिडेविट को एजेंसी में जमा करा है. वहीँ अगर आप PNG ( Piped Natural Gas ) उपभोक्ता है तो आप
Declaration of
Loss of SV by PNG Consumer Form भरे. ये फॉर्म आपको ऑनलाइन
भी मिल जाता है.
Kho Gaye ya Doshpurn Cylinder v Regulator ko Kaise Badlen |
मै एक PNG ( Piped Natural Gas ) उपभोक्ता हूँ
किन्तु अब LPG ( Liquid Petroleum Gas ) उपभोक्ता बनना
चाहता हु. इसके लिए कैसे आवेदन करू? ( I have Taken a PNG Connection, What is
the Process of Surrendering the LPG Connection? )
MOP&NG ( Ministry of Petroleum & Natural
Gas ) के नियमों के अनुसार कोई भी PNG उपभोक्ता 1 LPG कनेक्शन ले सकता
है. साथ ही इन्होने पब्लिक सेक्टर आयल मार्केटिंग कंपनी ( OMC : Oil Marketing Companies ) को परमिट दिया है
कि इन्हें बिना सब्सिडी के मूल्यों पर गैस उपलब्ध कराई जाएँ.
सिलिंडर रेगुलेटर के टूटा होने या खराब होने पर उसे कैसे बदलवाया या ठीक कराया
जा सकता है इस बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल
कर सकते है.
Procedure of Replacement of Lost or Defected Cylinder Regulator |
Kho Gaye ya
Doshpurn Cylinder v Regulator ko Kaise Badlen, खो गये या दोषपूर्ण सिलिंडर व रेगुलेटर
को कैसे बदलें, Procedure of
Replacement of Lost or Defected Cylinder Regulator, Kharab ya Leak Regulator
Cylinder ko Badlen, Subscription Voucher Kho Jaane par Kya Karen, PNG Grahak
LPG Len, Piped Natural Gas, SV, Liquid Petroleum Gas, लीक सिलिंडर रेगुलेटर
- त्रिदोष नाशक अमरुद
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment