इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

HP Gas ka Naya Connection Kaise Len | एच पी गैस का नया कनेक्शन कैसे लें | How to Get New Gas Connection from HP Gas Agency


नया एच पी गैस कनेक्शन कैसे पायें? ( How to Get a New HP Gas Connection? )
उत्तर : नए कनेक्शन के लिए आप दो तरह से आवेदन दे सकते हो. पहला तो आपको आपके घर के पास वाली HP GAS एजेंसी जाना है और नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना है. दुसरा आप ऑनलाइन जाकर भी आवेदन कर सकते है. इसके बाद वितरक ( Distributor ) आपसे मिलता है और आपको कनेक्शन से जुडी सारी जानकारी देता है. नये कनेक्शन के लिए आपको DBC ( Double Bottle Cylinder अर्थात 2 सिलिंडर और 1 रेगुलेटर ) और सिलिंडर में भरी गैसों का भुगतान करना होता है. CLICK HERE TO KNOW HP Gas एजेंसी में डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे पायें ...
HP Gas ka Naya Connection Kaise Len
HP Gas ka Naya Connection Kaise Len
गैस की कीमत ( Cost of Gas ) :
§ दो सिलिंडर : 1450 * 2 = 2900 ( Refundable )

§ रेगुलेटर : 150 ( Refundable )

§ गैस की कीमत : क्षेत्र के अनुसार

§ गैस नली और चूल्हे का भुगतान अलग से करना होता है. 

नया कनेक्शन लेते वक़्त आपको दो तरह के कागजात देते होते है.

§ पते के प्रमाण के दस्तावेज ( Address Proof ) : पते के प्रमाण के लिए आप राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, घर के कागज़, बीमा पालिसी, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और बैंक के कागज़ इत्यादि दे सकते है.  

§ पहचान के प्रमाण के दस्तावेज ( Identity Proof ) : अपनी पहचान के लिए भी आप वोटिंग कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक के कागज़ दे सकते है, इनके अलावा अगर आपके पास PAN कार्ड, सरकार द्वारा बनाया कोई अन्य कार्ड हो तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते है. 

ऑनलाइन आवेदन ( Online Application ) :
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एच पी गैस की वेबसाइट पर आवेदन करना है. आपको आपका वितरक ( Distributor ) चुनने के लिए कहा जाएगा, आप अपने घर के सबसे पास वाले डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकते है. इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्कैन कराकर जमा करना होगा. 

आपके द्वारा किया आवेदन सीधा एल. पी. जी के डिस्ट्रीब्यूटर और मंत्रालय के पास जाता है. इसके बाद जांच होती है और देखा जाता है कि आवेदक के पास पहले कोई कनेक्शन है या नहीं. 3 दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया को पूरा किया जाता है और सब कुछ सुनिश्चित करके आपको कनेक्शन देने का निर्णय लिया जाता है. जिसकी जानकारी आपको मेसेज के द्वारा आपके फ़ोन पर दी जाती है. इसलिए आवेदन के समय सही नंबर ही दर्ज कराएं.  CLICK HERE TO KNOW के वाय सी क्या है ...
एच पी गैस का नया कनेक्शन कैसे लें
एच पी गैस का नया कनेक्शन कैसे लें
अब आपके पास एक एल. पी. जी. डिस्ट्रीब्यूटर आता है और आपके घर में चूल्हे इत्यादि की जांच करता है. सभी कुछ सही होने पर आपके नाम पर एक Subscription Voucher बना दिया जायेगा, जिससे आपको कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है. आप अपना सब्सक्रिप्शन वाउचर ऑनलाइन प्रिंट आउट निकलवाएँ और एजेंसी में जाकर पैसे जमा कराएं. इस तरह आपको नया एच पी गैस कनेक्शन मिलता है. 

नया कनेक्शन लेते वक़्त क्या ये जरूरी है कि चूल्हा, नली या बाकी सामान भी खरीदा जाये? ( Is it Compulsory to Buy Hot Plate / Stove and Other Accessories from Distributor While Availing a New LPG Connection? )
नही, ये आप पर निर्भर करता है कि आप बाकी सामान डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदना चाहते है या फिर किसी अन्य मार्किट की दूकान से. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम सिलिंडर से जुड़े बाकी सामान जरुर रखती है क्योकि वे चूल्हे व नली की निर्माता कंपनी से जुड़े है. वैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम से लिए गये सामान जांच द्वारा और पूर्ण तरह से सुरक्षित होते है. इनका स्टोव Thermal Efficiency Stove होता है. जो उपभोक्ता की करीब 10 से 12 % गैस बचाता है. किन्तु फिर भी आप इनकी खरीददारी के चुनाव के लिए पूर्ण तरह से आजाद है. 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नए कनेक्शन से जुडी किसी भी सहायता या सवालों को पूछने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
How to Get New Gas Connection from HP Gas Agency
How to Get New Gas Connection from HP Gas Agency

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

3 comments:

  1. Main rajasthan se hu aur rajasthan mera koi gas connection nahi hai main abhi tamilnadu coimbatore main rahta hu maine abhi tak koi gas nahi liya mere ko kaise gas mileg

    ReplyDelete
  2. Nye connection ke sath kya kya lena complsery hai

    ReplyDelete
  3. Sir maine naya gas connection liya h lekin sir jab gas start karte h aur burner jalane k bad regulator k same aawaj aata h iska karan kya h sir please batayen?

    ReplyDelete

ALL TIME HOT