इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

HP Gas Connection Dharak ka Naam Badlen | एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें | Change the Name of HP Gas Connection Holder

गैस कनेक्शन उपभोक्ता का नाम बदलें ( Change Gas Connection Holder Name )
अगर आप एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलवाना चाहते है या फिर किसी व्यक्ति का उपभोक्ता नंबर और KYC नंबर किसी दुसरे व्यक्ति के नाम करना चाहते है तो ये संभव है किन्तु ऐसा कुछ परिस्थियों में हो सकता है जैसेकि

-   अगर Subscription Voucher धारक की मृत्यु हो जाए. 

-   अगर कनेक्शन धारक की शादी हो जाए.

-   बुढापे की अवस्था में भी नाम बदलवा जा सकता है. 

-   अगर Subscription Voucher एक व्यक्ति के पास हो और उपकरण किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे में हो. CLICK HERE TO KNOW एल पी जी गैस कनेक्शन दूसरी जगह स्थानांतरित करें ...
HP Gas Connection Dharak ka Naam Badlen
HP Gas Connection Dharak ka Naam Badlen
1.                        Subscription Voucher धारक की मृत्यु ( In Case of Death of SV Holder ) :
गैस कनेक्शन धारक की मृत्यु हो जाने पर उस उपभोक्ता के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कनेक्शन को स्थानांतरित कर दिया जाता है. वैसे प्राथमिकता मृत उपभोक्ता के कानूनी वारिस को दी जाती है. इस स्तिथि में भी आपको कुछ कागजातों को दिखाना होता है जैसेकि - 

§ आवेदन पत्र पर अपनी समस्त जानकारी

§ अपने और मृत उपभोक्ता के बीच के संबंध का प्रमाण पत्र

§ मृत उपभोक्ता का मृत्यु प्रमाण पत्र 

§ मूल Subscription Voucher

2.                        शादी की वजह से ( Due to Marriage ) :
अगर आपको शादी की वजह से नाम को बदलवाना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करें और उन्हें अपने वितरक ( Distributor ) के पास जमा कराएँ  – 

§ आवेदन पत्र जिसमे आपका समस्त विवरण हो 

§ अपना विवाह प्रमाण पत्र 

§ मूल Subscription Voucher

आप इस बात को भी ध्यान में रखें कि जो जमा राशि मूल Subscription Voucher में दर्शायी गयी है वो हमेशा समान रहेगी. 

3.                        बुढापे की वजह से ( Because of Old Age ) :
सबसे अधिक लोग बुढापे के कारण ही अपना कनेक्शन किसी अन्य व्यक्ति के नाम कराते है किन्तु ऐसा करने के लिए भी कुछ नियम है जिनका आपको अनुसरण करना पड़ता है जैसेकि CLICK HERE TO KNOW एच पी गैस रिफिल बुक करने के तरीके ...
एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें
एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें
§ कनेक्शन का स्थानांतरण आपके ही परिवार के किसी सदस्य के नाम पर हो सकता है. 

§ स्थानांतरण के मामलों में जमा राशि भी हमेशा समान ही रहेगी. 

§ आपको एक आवेदन पत्र भरना है जिसमें आप अपने साथ साथ उस व्यक्ति की जानकारी भी भरे जिसके नाम आप अपने कनेक्शन को स्थानांतरित कर रहें है. 

§ स्पष्टीकरण बनायें रखें. 

4.                        Subscription Voucher एक व्यक्ति के पास और उपकरण किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे में ( Person in Possession of the Cylinder and Other Material, SV of an Authorized Customer )
अगर आप ऐसे व्यक्ति के नाम पर अपने गैस कनेक्शन को स्थानांतरित करना चाहते है जो आपके परिवार से संबंध नहीं रखता तो आपको एक गैर न्यायिक स्टैम्प पेपर पर शपथ पत्र लिखना है और उसे अपने वितरक व गैस एजेंसी के पास जमा कराना है. 

§ जब आप कनेक्शन के स्थानांतरण के लिए जाए तो दोनों लोगों ( अर्थात पहले वाले उपभोक्ता को और उसे जिसके नाम अब कनेक्शन किया जा रहा है ) को उपस्थित होना होगा. 

§ दोनों लोगों को अपने सभी दस्तावेज लेकर एजेंसी में जाना है और वहाँ आवेदन पत्र को भरना है. 

§ ध्यान रहें कि मूल Subscription Voucher और बाकी के उपकरण किसी दुसरे व्यक्ति के कब्जे में हो. 

इस तरह कोई भी एच पी गैस कनेक्शन उपभोक्ता अपने कनेक्शन को किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पर स्थानांतरित करवा सकता है. एच पी गैस से जुडी किसी भी अन्य सहायता व सवालों के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है. 
Change the Name of HP Gas Connection Holder

Change the Name of HP Gas Connection Holder

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT