गैस कनेक्शन उपभोक्ता का नाम बदलें ( Change Gas Connection Holder Name )
अगर आप एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलवाना चाहते है या फिर किसी व्यक्ति
का उपभोक्ता नंबर और KYC नंबर किसी दुसरे
व्यक्ति के नाम करना चाहते है तो ये संभव है किन्तु ऐसा कुछ परिस्थियों में हो
सकता है जैसेकि
- अगर Subscription Voucher धारक की मृत्यु हो
जाए.
- अगर कनेक्शन धारक की
शादी हो जाए.
- बुढापे की अवस्था
में भी नाम बदलवा जा सकता है.
- अगर Subscription Voucher एक व्यक्ति के पास
हो और उपकरण किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे में हो. CLICK HERE TO KNOW एल पी जी गैस कनेक्शन दूसरी जगह स्थानांतरित करें ...
HP Gas Connection Dharak ka Naam Badlen |
1.
Subscription
Voucher धारक की मृत्यु ( In Case of Death of SV Holder ) :
गैस कनेक्शन धारक की मृत्यु
हो जाने पर उस उपभोक्ता के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कनेक्शन को
स्थानांतरित कर दिया जाता है. वैसे प्राथमिकता मृत उपभोक्ता के कानूनी वारिस को दी
जाती है. इस स्तिथि में भी आपको कुछ कागजातों को दिखाना होता है जैसेकि -
§ आवेदन पत्र पर अपनी
समस्त जानकारी
§ अपने और मृत
उपभोक्ता के बीच के संबंध का प्रमाण पत्र
§ मृत उपभोक्ता का
मृत्यु प्रमाण पत्र
§ मूल Subscription Voucher
2.
शादी की वजह से ( Due to Marriage ) :
अगर आपको शादी की वजह से
नाम को बदलवाना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करें और उन्हें अपने
वितरक ( Distributor ) के पास जमा
कराएँ –
§ आवेदन पत्र जिसमे आपका
समस्त विवरण हो
§ अपना विवाह प्रमाण पत्र
§ मूल Subscription Voucher
आप इस बात को भी ध्यान में
रखें कि जो जमा राशि मूल Subscription
Voucher में दर्शायी गयी है वो हमेशा समान रहेगी.
3.
बुढापे की वजह से ( Because of Old Age ) :
सबसे अधिक लोग बुढापे के
कारण ही अपना कनेक्शन किसी अन्य व्यक्ति के नाम कराते है किन्तु ऐसा करने के लिए
भी कुछ नियम है जिनका आपको अनुसरण करना पड़ता है जैसेकि CLICK HERE TO KNOW एच पी गैस रिफिल बुक करने के तरीके ...
एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें |
§ कनेक्शन का स्थानांतरण आपके
ही परिवार के किसी सदस्य के नाम पर हो सकता है.
§ स्थानांतरण के मामलों में
जमा राशि भी हमेशा समान ही रहेगी.
§ आपको एक आवेदन पत्र भरना है
जिसमें आप अपने साथ साथ उस व्यक्ति की जानकारी भी भरे जिसके नाम आप अपने कनेक्शन
को स्थानांतरित कर रहें है.
§ स्पष्टीकरण बनायें रखें.
4.
Subscription
Voucher एक व्यक्ति के पास और उपकरण किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे में ( Person in Possession of the Cylinder
and Other Material, SV of an Authorized Customer )
अगर आप ऐसे व्यक्ति के नाम
पर अपने गैस कनेक्शन को स्थानांतरित करना चाहते है जो आपके परिवार से संबंध नहीं
रखता तो आपको एक गैर न्यायिक स्टैम्प पेपर पर शपथ पत्र लिखना है और उसे अपने वितरक
व गैस एजेंसी के पास जमा कराना है.
§ जब आप कनेक्शन के
स्थानांतरण के लिए जाए तो दोनों लोगों ( अर्थात पहले वाले उपभोक्ता को और उसे जिसके नाम
अब कनेक्शन किया जा रहा है ) को उपस्थित होना होगा.
§ दोनों लोगों को अपने सभी
दस्तावेज लेकर एजेंसी में जाना है और वहाँ आवेदन पत्र को भरना है.
§ ध्यान रहें कि मूल Subscription Voucher और बाकी के उपकरण
किसी दुसरे व्यक्ति के कब्जे में हो.
इस तरह कोई भी एच पी गैस कनेक्शन उपभोक्ता अपने कनेक्शन को किसी दुसरे व्यक्ति
के नाम पर स्थानांतरित करवा सकता है. एच पी गैस से जुडी किसी भी अन्य सहायता व
सवालों के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
Change the Name of HP
Gas Connection Holder
|
HP Gas
Connection Dharak ka Naam Badlen, एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें, Change the Name of HP Gas Connection Holder, Change Gas
Connection Consumer Name, Apna Gas Connection Kisi Anya Vyakti ke Naam Karen,
Gas Connection Upbhokta Sthanantrit Karen, अपना गैस कनेक्शन किसी अन्य के नाम करें, Transfer Own Gas Connection to
Another
- त्रिदोष नाशक अमरुद
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment