इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Kiraye ke Ghar ki Aavasiya Vyavastha | किराये के घर की आवासीय व्यवस्था | Management for Rented House

किराये के घर में रहने से ( Problems with Those People Who Live on Rented House )
अपने सपनों का महल कौन नहीं बनाना चाहता है लेकिन इतनी तेजी से घरों की कीमतें बढ़ रही है. इसलिए ज्यादातर लोग किराए के घरों में रहना ज्यादा पसंद करते है. लोगों को किरायें के घर में इसलिए भी रहना पड़ता है क्योकि जितना वो लोग किराया देते है उतने रूपये की किस्तों में घर खरीदना बिल्कुल भी संभव नहीं होता. लेकिन किरायें के घर के कुछ फायदे भी है जैसेकि किराए का घर आँफिस की सुविधा को देखकर लिया जा सकता है मतलब अगर आँफिस दूर है तो उसके पास किराए का घर खरीद सकते है

ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है कि आज की दुनिया में सभी लोगों के पास खुद का मकान हो. बहुत से लोग ऐसे है, जिनके खुद के मकान नहीं होते है और वो किराए के घरों में रहतें है. वैसे किराए के घर में सभी प्रकार की सुख सुविधा होने के बाद भी उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  CLICK HERE TO KNOW वास्तु अनुसार करें घर  का निर्माण ...
Kiraye ke Ghar ki Aavasiya Vyavastha
Kiraye ke Ghar ki Aavasiya Vyavastha
·     वास्तु दोष के कारण स्वास्थ्य समस्या ( Health Problem Because of Architectural Problem ) : कभी कभी किसी घर के पुराने दोषों के कारण वहाँ रहने वाले लोगों के जीवन में समस्याएँ बढ़ जाती है और किराए के घर में रहने वाले लोग मकान मालिक की मर्जी के बिना घर में कोई बदलाव भी नहीं कर सकते है. इसी के चलते वास्तुदोष के कारण बेचारे किराएदारों को स्वास्थ्य व धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

·     वास्तु दोष हटायें ( Remove Vastu Dosh ) : किसी भी व्यक्ति के घर का (अपना हो या किराए का) वास्तु ठीक न होने के कारण उसको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह बात तो पूरी तरह से ठीक है कि अगर किसी का भी अपना मकान है. तो उसके लिए कुछ उपाय अपनाकर वास्तु दोष को दूर करना बहुत ही आसान है, क्योंकि वो अपने घर की सुख शांति को ठीक करने के लिए घर में कुछ भी उपाय करवा सकता है. लेकिन मुसीबत तो किराए पर रहने वाले लोगो की होती है क्योंकि मकान मालिक से पूछे बिना वास्तु दोष को दूर करने के लिए वो घर में, किसी भी तरह की तोड़ फोड़ भी नहीं करवा सकते है. ऐसी स्थिति में कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहें है. जिनको अपनाकर आप अपने घर का वास्तु दोष दूर कर सकते है. CLICK HERE TO KNOW भवन में जल व्यवस्था वास्तु के अनुसार ...
किराये के घर की आवासीय व्यवस्था
किराये के घर की आवासीय व्यवस्था
·     घर में तनाव ( Tension at Home ) : घर में कभी भी कई प्रकार की परेशानियाँ आ जाती है. कुछ परेशानियाँ तो सामान्य रूप से ही आती है और कुछ परेशानियाँ वास्तु दोष के कारण शुरू होती है. घर में तनाव रहता है और धन में भी कमी आने लगती है. हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर की उत्तर पूर्व दिशा वाले हिस्सों में ज्यादा सामान न रखें. उस हिस्से को खाली ही रहने दें घर की इस दिशा में कोई भी सामान रखने से वास्तु दोष पैदा हो जाता है और फिर उसी कारण से हमें बड़ी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है.

·     भारी सामान रखने की जगह ( Place for Heavy Goods ) : ध्यान रखें कि घर का सारा भारी सामान व जो काम में नहीं आता है, वो सारा सामान घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना चाहिए और किसी भी दिशा या स्थान पर भारी वस्तु नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि यह वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है और अगर हम किसी और दिशा में वो सामान रख देते है तो हमें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ जाता है
किराये के घर में रहने से
किराये के घर में रहने से
·     पानी की सप्लाई ( Water Supply ) : किराए का घर लेते समय एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि घर के बाथरूम या रसोईघर के लिए पानी की सप्लाई उत्तर पूर्व दिशा से ही लेनी चाहिए. ध्यान रखें कि कमरे में पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा में रखना चाहिए और रात को सोते समय सिर, दक्षिण दिशा में व पैर उत्तर दिशा की तरफ ही हो तो बहुत अच्छा होता है. अगर इस दिशा में जगह नहीं है और ऐसा करना संभव न हो तो पश्चिम दिशा में भी सिरहाना रख सकते है

किरायें पर रहने वाले लोगों की समस्या और उनके समाधान के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Management for Rented House
Management for Rented House
Kiraye ke Ghar ki Aavasiya Vyavastha, किराये के घर की आवासीय व्यवस्था, Management for Rented House, किराये के घर में रहने से, Makan or Kiraaya, Kirayedaron ki Smasya, Kiraye ka Ghar No Tension No Sir Dard, Kiraydaron ke Adhikar, Kya Aap bhi Kirye ke Ghar mein Rahte Hai



YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT