काली हल्दी से होली पर टोटका
होली का त्यौहार मस्ती करने के लिए, रंगों से खेलने के लिए
मनाया जाता हैं. इसके साथ ही यह त्यौहार मन की इच्छाओं को पूरा करने के लिए
भी मनाया जाता हैं. यदि आप होली के मौके पर, व्यवसाय, विवाह, नजर बाधा से
मुक्ति, आपसी रिश्तों की अन – बन को समाप्त करना चाहते हैं या धन - सम्पदा, जीवन
में कारोबार में सफलता, अच्छी नौकरी और संतान प्राप्ति करना चाहते हैं तो
ज्योतिषशास्त्र में बताये गये बेहद ही प्रचलित काली हल्दी के टोटकों को जरूर
आजमायें. इन टोटकों के बारे में जानकारी नीचे दी गई हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT होली से जुड़े वैज्ञानिक तथ्य ...
Kali Haldi ke Totkon se Payen Dheron Khushiyan |
1. अस्वस्थ (Unhealthy) – यदि आपके घर में कोई न कोई
व्यक्ति हमेशा बीमार रहता हैं तो होली के दिन सुबह उठने के बाद थोडा सा
आटा भिगो लें और उसकी दो लोई बना लें. अब कुछ भीगी हुई चने की दाल
लें, थोडा गुड़ लें और पीसी हुई काली हल्दी लें. इन तीनों को एक साथ लोई के
अंदर भर लें. इसके बाद इस लोई को जो व्यक्ति आपके घर में पीड़ित हैं उसके
सिर के ऊपर से सात बार वार दें. लोई को वारने के बाद इसे गाय को खिला दें.
इसके बाद होली की पूजा करें. इस उपाय को लगातार तीन वीरवार तक करें. आपक के
घर से रोग हमेशा – हमेशा के लिए दूर हो जायेंगे. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT होली खुशियों का त्यौहार ...
काली हल्दी के टोटकों से पायें ढेरों खुशियाँ |
2.विवाह (Marriage) – यदि आपके काम पूर्ण
होने से पहले ही रूक जाते हैं, घर में पुत्र या पुत्री सर्व गुणों से
सम्पन्न हो और उसका विवाह न हो रहा हो, आपको लगता हो कि आपके धन को किसी की
नजर लग गई हैं. तो इस सभी परेशानियों से राहत पाने के लिए होली के दिन एक
काले रंग का कपडा लें और उसमें काली हल्दी को बांध दें. इसके बाद इस
कपडे को अपने सिर के ऊपर से सात बार वार लें और इस कपडे को शाम के समय
होलिका दहन में डाल दें. घर का परिवेश सकारात्मक हो जाएगा और सभी परेशानियों
से मुक्ति मिल जायेगी.
Karen Kali Haldi se Ye Upay |
3.धन (Money) - अगर आपके घर में धन
बिल्कुल नहीं रूकता और अधिक अनावश्यक खर्च होता हैं तो होलिका दहन के
दिन एक छोटी सी चाँदी की डिब्बी लें और उसमें काली हल्दी, नागकेशर तथा
सिंदूर भर लें. इसके बाद इस डिब्बी को होलिका पूजन की थाली में रख कर पूजा
करें. डिब्बी के साथ ही होलिका की सात बार परिक्रमा लगायें और फिर इस डिब्बी
को घर पर लाकर धन के साथ पर रख दें. आपके पास पैसे रुकने लगेंगे तथा धन की
कभी कमी नहीं होगी.
होली से जुड़े हुए अन्य प्रभावी टोटको के बारे में जानने के
लिए आप नीचे कमेंट करके तुरंत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Kaali Haldi ke Totke |
Kali Haldi ke Totkon se Payen Dheron Khushiyan, काली हल्दी के टोटकों से
पायें ढेरों खुशियाँ, काली हल्दी, Kali Haldi, Kali Haldi ka Prayog, Kali Haldi ka Prachlit
aur Prasiddh Upay, Dhan Noukari Aur Rog se Mukt Rahane ke liye Karen Kali Haldi
se Ye Upay, Kaali Haldi ke Totke, Haldi ke Kaale Totke
YOU MAY ALSO LIKE
Kali haldi ke totke kee bok chayee mere ko
ReplyDelete