How
To Enable God Mode In Window-10 (विंडो-10 में गॉड-मोड कैसे चालु करें)
विंडो-10 माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक ऐसा उत्पाद है जिसमें हर जरुरत के लिए एक टाइल बनाकर हर एप्लीकेशन को कस्टोमायिज (Customize) किया गया है. इस विंडो वर्शन का अपना खुद का एक एप्लीकेशन स्टोर है व पहले आये सभी विंडो वर्शन से बेहतर है. इसमें सेटिंग ऑप्शन (Setting Options) भी कन्ट्रोल पैनल (Control Panel) व सेटिंग्स एप्लीकेशन के बीच बाँट दिए गए हैं. यदि इस तरह सेटिंग्स के बँट जाने से आपको अपने कंप्यूटर पर कोई असुविधा महसूस हो तो आप आसानी से गॉड मोड (God Mode) को Enable करके सभी सेटिंगज व कन्ट्रोलस को एक जगह पर देख सकते हैं. गॉड मोड को चालु करते ही आपकी सभी सेटिंग एक जगह पर आ जायेंगी. CLICK HERE TO KNOW HOW TO INSTALL APPLICATION IN WINDOW 10 ...
Window 10 mein God Mode Kaise Enable Karen |
विंडो मोड को इनेबल करने के लिए आप निम्न बातों
का पालन कर सकते हैं :
Ø सबसे पहले डेस्कटॉप पर जाएँ (Reach
The Desktop First) :
स्टार्ट मेनू में जाकर अपनी स्क्रीन पर दर्शायी गई टाइल्स में से
डेस्कटॉप की टाइल चुनें. अब आपकी डेस्कटॉप स्क्रीन आपके सामने प्रदर्शित हो
जायेगी.
Ø किसी एक खाली कोने में जाकर राईट क्लिक करें (Right Click on Empty Space) :
स्क्रीन पर कोई ऐसी जगह खोजें जहाँ आपने पहले से कोई फाइल या फोल्डर
ना बना रखा हो. यहाँ जाकर राईट क्लिक करें. हमें इस जगह पर अपना एक नया फोल्डर
बनाना है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO UPGRADE WINDOW 10 ...
विंडो 10 में गॉड मोड़ कैसे चालु करें |
राईट क्लिक करते ही आपके सामने एक ड्रापडाउन लिस्ट आ जायेगी जिसमे कई
ऑप्शन होंगे. आपको इनमे से “न्यू” ऑप्शन का चुनाव करना है.
Ø अब दर्शाए गए ऑप्शन में से फोल्डर का चुनाव करें (Choose “Folder”
From The List Of Options Displayed) :
ठीक “न्यू” ऑप्शन का चुनाव करते ही आपका कंप्यूटर आपसे पूछेगा कि आप
किस तरह की फाइल या फोल्डर अपने डेस्कटॉप पर पाना चाहेंगे. इसमें से आपको क्रिएट
न्यू फोल्डर का चयन करना है.
Ø फोल्डर का नामांकन करें
(Name Your Folder) :
जो फोल्डर आपने बनाया है उसे इस नाम के साथ सेव करें.
GodMode. {ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}
How to Enable God Mode for Window 10 |
Ø फोल्डर खोलें
(Open The Folder) :
जब अब आप इस फोल्डर को खोलेंगे, आपको सारे के सारे टूल व फंक्शन (Function) एक जगह पर दिखाई देंगे.
Ø किसी भी कमांड का शॉर्टकट बनाएं (Make
Shortcut For Any Of The Commands) :
आप चाहें तो अपने डेस्कटॉप की किसी भी कमांड को यहाँ ड्रैग या ड्राप भी कर सकते
हैं. ड्रैग और ड्राप करते ही उसका शॉर्टकट यहाँ अपने आप ऐड हो जाएगा.
विंडो 10 में गॉड मोड़ चालु करने या किसी भी विंडो
से संबंधित कोई भी जानकारी या सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल
कर सकते हो.
गॉड मोड कैसे देखते है |
Window 10 mein God Mode Kaise Enable Karen, विंडो 10 में गॉड मोड़ कैसे चालु करें, How to Enable God Mode for Window 10, Active God Mode in Window 10, Unlock Hidden Powerful God Mode Tool in Win 10, God Mode, गॉड मोड, Legendary Omnipotent God Mode, गॉड मोड कैसे देखते है.
YOU MAY ALSO LIKE
- फेसबुक से विडियो मेसेज कैसे भेजें
No comments:
Post a Comment