व्हाट्स
एप का सिम नंबर बदलें ( Change Whats App Mobile Number )
व्हाट्स आप सोशल
नेटवर्किंग साईट की दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल की जानी वाली एप्लीकेशन में से
एक है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके मोबाइल नंबर से सत्यापन कारण होता है.
किन्तु हममे से कुछ ऐसे लोग भी है जो व्हाट्स एप का इस्तेमाल काफी समय से कर रहे
होते है लेकिन किसी कारणवश वे अपना नंबर बदलना चाहते है. इन कारणों में सबसे पहले
आता सिम नेटवर्क, बहुत से लोग अपनी सिम में नेटवर्क न होने की वजह से अपने व्हाट्स
एप के नंबर को बदलना चाहते है, ताकि उन्हें मेसेज भेजने और पाने में किसी तरह की
समस्या का सामना न करना पड़ें. तो आओ जानते है कि आप किस तरह अपने व्हाट्स एप का
मोबाइल नंबर बदल सकते हो. CLICK HERE TO KNOW HOW TO USE WHATS APP WITHOUT PHONE NUMBER ...
Whats App mein Phone Number Kaise Badlen |
स्टेप 1 : सबसे पहले
आप अपने व्हाट्स एप के चिह्न पर क्लिक कर उसे ओपन करें.
स्टेप 2 : अब आप ऊपर
दायी तरफ दिए मेनू ( Menu ) के तीन बिंदु वाले
चिह्न पर क्लिक करें और वहाँ से आप “ Settings ” पर जाएँ.
स्टेप 3 : सेटिंग्स
में आप नीचे अकाउंट ( Account ) पर
क्लिक करें, वहाँ आपको नीचे “ Change Number ” का आप्शन मिलेगा. CLICK HERE TO KNOW HOW TO HACK WHATS APP ...
व्हाट्स एप में फ़ोन नंबर कैसे बदलें |
स्टेप 4 : नंबर
बदलने से पहले आपको कुछ सुचना दी जाती है जैसेकि
- आपके अकाउंट से संबंधित, आपके ग्रुप और आपकी बाकी
सेटिंग नये नंबर में भेज दी जायेगी.
- आप आगे बढ़ने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके
नये नंबर पर SMS या फ़ोन कॉल आने की सुविधा हो. CLICK HERE TO KNOW HOW TO HIDE / UNHIDE WHATS APP PRIVATE VIDEOS IMAGES ...
How to Change Whats App Phone Number |
- अगर आप नये फ़ोन में नई सिम के साथ नंबर बदलने की
कोशिश कर रहे है तो ये नही होगा बल्कि आपको अपने पुराने नंबर में ही अपने नंबर को
बदलना होगा.
स्टेप 5 : इन
जानकारियों को पढने के बाद आप ऊपर दिए “ Next ” के आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 6 : यहाँ पहले
आपसे आपका पुराना नंबर डालें के लिए कहा जाता है फिर आपसे नया नंबर डालने के लिए
कहा जाता है. ध्यान रहे कि आप नंबर डालते वक़्त अपने देश के कोड को ध्यान से डालें.
Register New Phone Number in Whats App |
स्टेप 7 : इसके बाद
आप ऊपर दायी तरफ दिए “ Done ” के आप्शन पर क्लिक
करें. व्हाट्स एप आपके नये नंबर से कनेक्ट करनें की कोशिश करता है और नए नंबर पर
एक मेसेज भेजत है. इस मेसेज में आपको एक कोड दिया जाता है.
स्टेप 8 : आप इस कोड
को दी गई जगह में डालें. नोट – कुछ खास फ़ोन में मेसेज का कोड डालने की जगह नही
होती क्योकि उनका फ़ोन खुद ही मेसेज को पड़कर व्हाट्स एप को सत्यापित कर देता है.
जैसे ही आपका नया
नंबर सत्यापित होता है आपके पुराने नंबर से आपकी सारी जानकारी, मेसेज, कांटेक्ट
इत्यादि सब नये नंबर में स्थानांतरित कर दिए जाते है और आपका नंबर भी बदल जाता है.
इस तरह अगर कोई आपको व्हाट्स एप के जरिये मेसेज, इमेज या विडियो भेजना चाहता है तो
उसे आपके नये नंबर पर भेजना होगा.
व्हाट्स
एप फ़ोन नंबर बदलने या व्हाट्स एप से जुडी किसी भी सेटिंग से जुडी अन्य सहायता के
लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Whats App ko Naye Number se Chlayen |
Whats App mein Phone Number Kaise Badlen, व्हाट्स एप में फ़ोन नंबर कैसे बदलें, How to Change Whats App Phone Number, Register New Phone Number in Whats App, Whats App ko Naye Number se Chlayen, Whats App mein Sim Number Kaise Change Karen, Whats App Same Phone New Number, Whats App Change Sim.
YOU MAY ALSO LIKE
- पेट की गैस दूर करने के प्राकृतिक उपचार
No comments:
Post a Comment