विषाक्त कालसर्प दोष
जब किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली के ग्यारहवें भाव में केतु के साथ राहु ग्रह तथा शेष ग्रह
एक साथ विराजमान हो तो विषाक्त कालसर्प दोष के योग का निर्माण होता हैं. इस
योग के बनने पर व्यक्ति को जीवन भर विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.
जिनकी जानकारी निम्नलिखित दी गई हैं –
विषाक्त कालसर्प दोष के अशुभ प्रभाव
1. इस योग के बनने पर व्यक्ति
को विद्या, धन तथा पुत्र में से किसी एक सुख की प्राप्ति होती हैं. अन्य सुख उससे
जीवन भर दूर रहते हैं तथा उसे एक सुख को प्राप्त करके ही पूरी जिन्दगी संतुष्ट
रहना पड़ता हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT कुलिक कालसर्प दोष लक्षण और टोटके ...
Vishakt Kaalsarp Dosh ke Ashubh Prabhav Or Upay |
2. इस योग से पीड़ित व्यक्ति
काफी भावुक और मुक्त विचारों के होते हैं. जिसके कारण उनकों काफी समस्याओं का तथा
हानि का सामना करना पड़ता हैं.
3. इस योग से ग्रस्त व्यक्ति
डायबिटीज ( मधुमेह ) तथा अल्सर जैसे गंभीर रोग से लम्बे समय तक पीड़ित रहते हैं.
4. इनके ऊपर हमेशा इनके बड़े-
भाई, चाचा, ताऊ आदि अपना दबाव बनाने की कोशिश करते रहते हैं. जिसके कारण ये अपनी
इच्छा अनुसार कोई कार्य नहीं कर पाते और इन्हें मनोवांछित लाभ न मिलने की चिंता
हमेशा रहती हैं.
कालसर्प दोष के अशुभ प्रभाव को शांत करने के उपाय –
1. विषाक्त कालसर्प दोष के
दुष्प्रभावों से बचने के लिए बुधवार के दिन एक लौहे के बने हुए सर्प को पानी में
प्रवाहित कर दें. इसके अलावा रोजाना अपने माथे पर अष्टगंध का तिलक लगायें और
महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करें. इस उपाय को करने से आपको विषाक्त कालसर्प योग के
अशांत प्रभावों से राहत मिल जायगी.
2. विषाक्त कालसर्प दोष से
पीड़ित व्यक्ति यदि अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार नारियल लें और उसे
अपने हाथों से बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. तो भी विषाक्त कालसर्प दोष से
पीड़ित व्यक्ति को इस योग के अशुभ प्रभावों से शांति मिल जायेगी. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT तक्षक कालसर्प दोष के अशांत प्रभाव के उपाय ...
विषाक्त कालसर्प दोष के अशुभ प्रभाव और उपाय |
3. विषाक्त कालसर्प योग की
शांति हेतु भगवान शिवजी के मंदिर में जाएँ और उनकी पूजा करने के बाद दान – दक्षिणा
दें. रोजाना सुबह उठाकर यह उपाय करने से भी व्यक्ति विषाक्त कालसर्प योग के अशुभ प्रभावों
से मुक्त हो सकता हैं.
विषाक्त कालसर्प दोष के साथ अन्य कालसर्प दोषों के अशुभ प्रभावों से मुक्त होने के उपायों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Vishakt Kalsarp Yog ke Totke |
Vishakt Kaalsarp Dosh ke Ashubh Prabhav Or Upay, विषाक्त कालसर्प दोष के
अशुभ प्रभाव और उपाय, Vishakt Kalsarp Yog, विषाक्त कालसर्प योग, Vishakt
Kalsarp Dosh ke Lakshan, Vishakt Kalsarp Yog ke Totke.
YOU MAY ALSO LIKE
- नवरात्रि के सांतवें दिन माँ कालरात्रि की पूजा
No comments:
Post a Comment