कार्य
सिद्धि (Tips to
Complete Auspicious Work)
1.
यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए जा रहें हैं तो आपका वह कार्य बिना
किसी अड़चन के पूरा हो जाए. इसके लिए घर से निकलते हुए अपने हाथ में एक रोटी
ले लें. अब रास्ते में जाते समय यदि आपको किसी स्थान पर कुछ कौए बैठे हुए
दिख जाएँ. तो इस रोटी को उनके आगे डाल दें और अपने कार्य के लिए निकल जाएँ. इस
उपाय को करने से आपका कार्य जरूर पूरा हो जाएगा. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT विशिष्ट कार्यों की सिद्धि हेतु शाबर मंत्र ...
Shubh Evam Mahatvapuran Karya ki Siddhi Hetu Upay |
2.
जब आप अपने घर से किसी जरुरी कार्य को करने के लिए निकलें. तो अपने हाथ में एक
मुट्ठी घुंघची ले लें. जब घर की दहलीज को पार करें तो अपना मुख पूर्व दिशा
की ओर करके निकलें और अपने हाथ की घुंघची को अपने आगे गिरा दें और जिस कार्य को
करने के लिए आप जा रहे हैं. उसका नाम लें और घुंघची पर पूरे बल के साथ पैर रखें.
इस उपाय को करने से आपको आपके कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
3.
अगर किसी शुभ कार्य को सम्पन्न करने के लिए घर से बाहर जा रहें हैं. तो एक
नींबू और चार लौंग ले लें. अब इस नींबू पर इन लौंग को एक – एक कर
गाड़ लें. इसके बाद निम्नलिखित मन्त्र का 21 बार जाप करें. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT संकटों से मुक्ति के करिश्माई टोटके ...
शुभ एवं महत्वपूर्ण कार्य की सिद्धि हेतु उपाय
मन्त्र –
ॐ श्री हनुमते नम:
इस मन्त्र का 21 बार जाप करने के पश्चात्
अपने कार्य के लिए चले जाएँ. इस उपाय को करने से अगर आपके कार्य में किसी प्रकार
की बाधा आने की सम्भावना होगी तो वह बाधा टल जायेगी.
4.
यदि आपको किसी दिन दोपहर या शाम के समय किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से जाना
हो तो कार्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. इसके लिए चुटकी भर हिंग
का पाउडर लें और उसे अपने सिर के ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें.
इसके बाद तीन हरी इलायची लें और इसे अपने दांये हाथ में ले लें. अब
दो बार “श्री, श्री” बोलें और इन्हें खा लें. इसके बाद दोपहर या शाम के समय
जब भी आपको कार्य के लिए जाना चले जाएँ. आपको उस कार्य के शुभ परिणाम हासिल
होंगें.
5.
यदि आप हफ्ते के किसी भी दिन अति शुभ कार्य को करने के लिए जा रहें हैं.
तो प्रतिदिन के हिसाब से इन उपायों को आजमायें. आपका कार्य अवश्य पूर्ण हो जाएगा.
·
रविवार के दिन
जाते समय अपने साथ एक पान का पत्ता लेकर फिर घर से निकलें.
· सोमवार के दिन जब भी घर से निकलें तो अपना चेहरा
एक बार शीशे में अवश्य देखें.
·
मंगलवार के दिन
घर से निकलने से पहले किसी भी प्रकार का मिठाई खाकर फिर कार्य के लिए जाएँ.
·
बुधवार के दिन
घर से हरे धनिये के पत्ते खाकर तब जाएँ.
Adhure Karyon ko Purn Kaise Karen |
·
वीरवार के दिन
सरसों के कुछ दाने मुंह में डालने के पश्चात् घर से निकलें.
·
शुक्रवार के दिन दही
खाना अति शुभ होता हैं. इसीलिए दही खाने के बाद ही घर से निकलें.
·
शनिवार के दिन अदरक
और घी का एक साथ सेवन करने के पश्चात् घर से निकलें.
शुभ कार्यों की सिद्धि के लिए अन्य उपयोगी उपायों के बारे में जानने के लिए आप नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Jaruri Karyon ko Sampnn Karne ke Totke |
Shubh Evam Mahatvapuran Karya ki Siddhi Hetu Upay, शुभ एवं महत्वपूर्ण कार्य की सिद्धि
हेतु उपाय, Adhure Karyon ko Purn Kaise Karen, Jaruri Karyon ko Sampnn Karne ke Totke,
Din ke Hisab se Aajmayen Karya Siddhi Tips, Mangal Karyon ko Sampurn Kaise
Karen
YOU MAY ALSO LIKE
- दही में छुपा है खूबसूरती का खजाना
No comments:
Post a Comment