किसी भी सी.डी. को बूटेबल कैसे बनाएं (How
to Make C.D. Bootable)
कॉम्पैक्ट डिस्क ( Compact Disk ) यानि सी. डी ( CD ) आसानी से किसी भी तरह की फाइल या डाटा को
एक कंप्यूटर से दुसरे में ले जाकर इस्तेमाल करने का सबसे बेहतर जरिया है. किसी सी.डी.
को बूटेबल बना कर आप उसे किसी भी कंप्यूटर में ऑटो प्ले कर सकते हैं और इसके लिए
आपको कोई कमांड भी देने की जरुरत नहीं होती. CLICK HERE TO KNOW HOW TO BURN CD DVD ...
![]() |
DVD ko Bootable Kaise Banayen |
एक बूटेबल सी. डी वो सी.डी होती है, जो तभी अपने आप प्ले हो जाती है जब आप
अपना कंप्यूटर स्टार्ट यानि शुरू करते हैं. किसी भी कंप्यूटर की कॉन्फ़िगरेशन (
Configuration ) को
रिस्टोर ( Restore ) करने का ये सबसे अच्छा तरीका है. किसी भी सी.डी. को बूटेबल बनाने के
लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ता है.
स्टेप 1 : आपको सबसे पहले एक ऐसा सॉफ्टवेर (
Software ) अपने
कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा जो सी. डी को बूटेबल बनाने में आपकी मदद कर सकता
है. इन्टरनेट पर ऐसे जाने कितने ही सॉफ्टवेर आपको मिल जायेंगे और इसके लिए आपको
गूगल सर्च इंजन पर जाकर बस सी. डी. बूटेबल मेकिंग सॉफ्टवेर ( CD Bootable
Making Software ) लिखने
की जरुरत है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO WRITE CD DVD ...
![]() |
सीडी को बूटेबल कैसे बनायें |
स्टेप 2 : आप सॉफ्टवेर के
चिह्न पर जाकर सॉफ्टवेर को ओपन करने और वहाँ मेनू के आप्शन पर जाकर टूलबार (
Toolbar ) में जाकर
सेव बटन पर क्लिक करें. वहाँ आप फाइल आप्शन पर जाकर सेव एस ( Save As ) बटन का सहारा भी
ले सकते हैं.
स्टेप 3 : आप दोबारा मेनू में
जाएँ, “एक्शन” पर क्लिक करें और फिर “बूट” बटन दबाएँ. उसके बाद आपको ऐड बूट
इनफार्मेशन ( Add Boot Information ) बटन क्लीक करना होगा, जिसको क्लिक करने के बाद
एक बूटेबल फाइल आपकी स्क्रीन पर लोड हो जायेगी.
![]() |
How to Make a Bootable CD |
स्टेप 4 : इस फाइल को अपने
कंप्यूटर में (*.iso) फॉर्मेट में सेव ( Save ) करें और फिर इस ISO फाइल को
एक खाली सी. डी में कॉपी कर दें.
स्टेप 5 : सीडी को बूटेबल करने के लिए आपको स्क्रीन पर
दर्शाए गए बटन्स में से बूट का आप्शन चुनना होगा और उसके बाद आपकी सी डी बूटेबल बन
जायेगी और आप जब चाहें उसे किसी भी और कंप्यूटर में प्ले कर सकेंगे.
![]() |
बूटेबल सीडी डीवीडी |
अधिकतर बूटेबल सीडी का इस्तेमाल कंप्यूटर विंडो को संचित करने के लिए किया जाता है. ताकि उस सीडी की मदद से किसी भी कंप्यूटर में विंडो डाली जा सके.
सीडी डीवीडी को बूट करने योग्य बनाने या विंडो को सीडी में संचित करने के अन्य तरीके को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो.
![]() |
Convert CD DVD into Bootable Disc |
DVD ko Bootable Kaise Banayen, सीडी को बूटेबल कैसे बनायें, How to Make a Bootable CD, Window ko CD DVD mein Save Kaise Karen, Convert CD DVD into Bootable Disc, Kisi DVD ko Boot Karne Yogya Kaise Banayen, Bootable CD DVD, बूटेबल सीडी डीवीडी.
YOU MAY ALSO LIKE
- अक्षय तृतीया पर दान का महत्व
No comments:
Post a Comment