माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट कैसे बनाएं (How To Create A Microsoft
Account)
माइक्रोसॉफ्ट एक
मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी से जुडी कंपनी है जिसके हेड क्वार्टर वाशिंगटन में हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज भी इसके ही उत्पाद हैं. आजकल
माइक्रोसॉफ्ट के विंडो फोन भी आने लगे हैं, साथ ही अन्य कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल
और टेबलेट इत्यादि जो माइक्रोसॉफ्ट के ही उत्पाद हैं, सबको चलाने के लिए एक माइक्रोसॉफ्ट
खाते की आवश्यकता होती हैं. जो इस कंपनी के लोग-इन व साईन-अप पेज पर जाकर बनाया जा
सकता है. यहीं नहीं, अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट की एप्लीकेशन मार्केट से कोई एप्लीकेशन
अपने डिवाइस में डाउनलोड करनी है या माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल
करना है तो भी आपको एक माइक्रोसॉफ्ट खाते की जरुरत होगी और अगर आप अपना एक माइक्रोसॉफ्ट
खाता खोलने के इच्छुक हैं तो आप निम्न बातों को प्रयोग में लाकर आसानी से अपने लिए
एक माइक्रोसॉफ्ट खाता खोल सकते हैं. CLICK HERE TO KNOW HOW TO OPEN A NEW SKYPE ACCOUNT ON COMPUTER AND SMARTPHONE ...
Computer Mobile se Microsoft Account Kaise Banayen |
·
माइक्रोसॉफ्ट लोग-इन व साईन-अप पेज पर जाएँ (Reach
The Microsoft Sign-Up/Log-In Page) :
माइक्रोसॉफ्ट
के लोग-इन व साईन-अप पेज पर जाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल का डाटा यानि
इन्टरनेट ऑन करना होगा और फिर अपने डिवाइस के ब्राउज़र को रन करने के बाद उसके URL
फील्ड में जाकर आपको
www.login.live.com
टाइप करना होगा. जिसके
बाद माइक्रोसॉफ्ट का लोग-इन व साईन-अप पेज आपके कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर
प्रदर्शित हो जाएगा.
·
साईन-अप नाउ पर क्लिक करें (Click Sign-Up
Now Option) :
जो
साईन-अप या लोग-इन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा उसमे सबसे ऊपर पहले से
माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ चुके खाताधारकों के अपने खाते में लोग-इन करने के लिए फॉर्म
होगा और उसके ठीक निचे लिखा होगा साईनअप नाउ (sign-up now). माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने के लिए आपको ठीक
यहीं पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने एक दुसरे पेज पर एक दूसरा फॉर्म
प्रदर्शित हो जाएगा, जो आपका नया खाता बनाने के लिए साईन-इन फॉर्म होता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO USE WHATS APP WITHOUT SIM ...
कंप्यूटर मोबाइल से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट कैसे बनायें |
·
अपनी निजी जानकारी भरें (Fill Your
Personal Details) :
अब जो
फॉर्म आपके सामने प्रदर्शित होगा उसमे आपको अपना नाम, अपना दूसरा नाम यानि उपनाम व
एक ईमेल आईडी जो आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं या अपना मोबाइल नंबर, मनचाहा
पासवर्ड व यूजरनेम व कैप्चर अल्फाबेट्स ( Capture Alphabets ) भरना होगा और फिर आप माइक्रोसॉफ्ट की
प्राइवेसी पालिसी व यूजर अग्रीमेंट पढ़कर क्रिएट अकाउंट बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
नया माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट खोलें |
·
अकाउंट कन्फर्म करें (Confirm Your
Account) :
अपनी निजी जानकारी भरने के बाद आप अपने दिए गए मोबाइल या ईमेल पर कन्फर्मेशन कोड (
Confirmation Code ) आने का इन्तजार करें और कन्फर्मेशन कोड प्राप्त होने के बाद उसे देखकर
सही जगह पर भरें. आपका अकाउंट कन्फर्मेशन कोड भरने के बाद स्वीकृत हो जाएगा और
दोबारा साईन-इन/लोग इन वाले पेज पर जाकर अपना यूजर नेम व पासवर्ड भर कर आप आसानी
से अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का इस्तेमाल कर पायेंगे.
कंप्यूटर या एंड्राइड स्मार्टफोन से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने से जुडी किसी भी असुविधा या सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो.
How to Create a Microsoft Account using Computer Mobile |
Computer Mobile se Microsoft Account Kaise Banayen, कंप्यूटर मोबाइल से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट कैसे बनायें, How to Create a Microsoft Account using Computer Mobile, How Do Sign Up for Microsoft Account, Microsoft Account Login, Open a New Microsoft Account, नया माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट खोलें, Create Microsoft Account Online.
YOU MAY ALSO LIKE
- कंप्यूटर लैपटॉप स्मार्टफोन पर अपना स्काइप अकाउंट खोलें
No comments:
Post a Comment