व्हाट्स एप कंप्यूटर पर कैसे चलायें (How To Use Whatsapp From
A PC)
व्हाट्स एप आज के
युग में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन (
Social Networking Application ) है. जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी डिवाइस पर पलक झपकते ही सन्देश
भेज कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं. सिर्फ सन्देश ही नहीं
बल्कि व्हाट्स एप के माध्यम से आप फोटो, कॉन्टेक्ट्स, लोकेशन, विडियो, गाने और
वौइस् सन्देश इत्यादि भी एक दूसरे को भेज सकते हो. साथ ही आप ऑनलाइन कालिंग के
माध्यम से एक दूसरे से बात भी कर सकते हैं. अगर आप कंप्यूटर पर व्हाट्स एप चलाने के
इच्छुक हैं तो आप निम्न बातों को ध्यान में रख कर आसानी से कंप्यूटर पर व्हाट्स एप
चला सकते हैं. CLICK HERE TO KNOW HOW TO BACKUP WHATS APP CHAT TO GOOGLE DRIVE ...
Computer Laptop mein Whats App Kaise Chalayen |
एंड्राइड एमुलेटर डाउनलोड करें (Download Android Emulator) :
दरअसल किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर या लैपटॉप पर चलाने के लिए आपको
उसमे एक एंड्राइड एमुलेटर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना पड़ता है. एंड्राइड एमुलेटर एक ऐसा
सॉफ्टवेर एप्लीकेशन है जिसके इस्तेमाल से आप एंड्राइड जैसी एक स्क्रीन अपने
कंप्यूटर की विंडो में खोल सकते हैं जिसमें आप एंड्राइड के सारे एप्लीकेशन
इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लू स्टैक ( Bluestake ) एक ऐसा ही एंड्राइड एमुलेटर एप्लीकेशन
है.
आपके कंप्यूटर की रैम जरुरत के अनुसार होनी चाहिए ( RAM In Your Computer Should Also Be Compatible) :
एंड्राइड एमुलेटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर में रैम भी
जरुरत के मुताबिक़ होनी चाहिए. कई कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर में कम रैम होने के
बावजूद एंड्राइड एमुलेटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर करने की कोशिश
करते हैं और उनका कंप्यूटर हैंग हो जाता है इसीलिए आपको रैम के सन्दर्भ में भी
सावधानी बरतनी होगी और उसके बाद ही एमुलेटर एप्लीकेशन को रन करना होगा. CLICK HERE TO KNOW HOW TO HACK WHATS APP ACCOUNT ...
कंप्यूटर लैपटॉप में व्हाट्स एप कैसे चलायें |
व्हाट्स एप का APK एमुलेटर में लोड करें (Load WhatsApp in
Android Emulator) :
अब एंड्राइड एमुलेटर से व्हाट्स एप की एप्लीकेशन फाइल इनस्टॉल करें और इनस्टॉल
करते वक्त अगर एमुलेटर आपसे प्ले स्टोर के लिए एक्सेस मांगे तो उसे वो एक्सेस भी
दे दें. इनस्टॉल होने के बाद व्हाट्स एप की APK फाइल पर क्लिक करें. व्हाट्स एप की फाइल
अपने आप एंड्राइड एमुलेटर में लोड हो जायेगी और उसके बाद एक छोटी सी विंडो में
व्हाट्स एप की फाइल खुल जायेगी.
अपनी APK फाइल एमुलेटर में ढूँढें (Locate
Your APK file) :
आप जो भी APK फाइल अपने एंड्राइड एमुलेटर में इनस्टॉल करेंगे, हर वो फाइल अपने आप
आपके एंड्राइड एमुलेटर में डिस्प्ले हो जायेगी. ऐसे ही जिस भी एप्प को आप इस्तेमाल
करना चाहें उसे लोड करके एंड्राइड एमुलेटर की सहायता से आप खोल सकते हैं.
How to Use Whats App on Computer Laptop |
कन्फर्म करें और अपनी निजी जानकारी भरें (Confirm And Fill
Your Personal Details) :
अब स्क्रीन पर व्हाट्स एप खुलने के बाद अपना मोबाइल नंबर भरें और कन्फर्मेशन कोड
मोबाइल पर आने का इन्तजार करें. कोड स्क्रीन पर भर कर वेरीफाई ( Verify ) होने का इन्तजार
करें. अगर कोड प्राप्त ना हो तो आप व्हाट्स एप से आपको फोन करके कोड बताने के लिए
भी कह सकते हैं. फोन कॉल से कोड सुन कर आप व्हाट्स एप पर वो कोड कन्फर्म करें और
उसके बाद आप व्हाट्स एप पर अपना नाम भरकर व प्रोफाइल पिक्चर लगा कर आराम से
व्हाट्स एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डेस्कटॉप पी सी पर करें व्हाट्स एप का इस्तेमाल |
व्हाट्स एप या किसी अन्य एंड्राइड सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट या एप्लीकेशन को
अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल करने के अन्य तरीकों को जानने के लिए आप
तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो.
Whats App on Desktop |
Computer Laptop mein Whats App Kaise Chalayen, कंप्यूटर लैपटॉप में व्हाट्स एप कैसे चलायें, How to Use Whats App on Computer Laptop, Whats App on Desktop, Desktop par Whats App Kaise Chalayen, Download and Install Whats App on PC, डेस्कटॉप पी सी पर करें व्हाट्स एप का इस्तेमाल.
YOU MAY ALSO LIKE
- गूगल पर अपनी फोटोज इमेजेज कैसे दिखती है
No comments:
Post a Comment