भाग्य को बलवान बनाने के
उपाय (Remedy to Make Luck
Strong)
मनुष्य के जीवन में तीन
चीजों का महत्व बहुत ही अधिक हैं.
1.
बुद्धिमता ( Intelligence )
2.
अच्छा स्वास्थ्य ( Good Health )
3.
भाग्य / किस्मत ( Luck / Destiny )
ये तीनों चीजें जिस भी
व्यक्ति के पास एक साथ होती हैं. उस व्यक्ति का भाग्य चमक जाता हैं. अर्थात उसकी
किस्मत बदल जाती हैं. अक्सर जब भी कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफल होता हैं. तो
आपने लोगों को उस व्यक्ति के बारे में यह कहते हुए सुना होगा कि इस वक्त उसका
भाग्य बहुत बलवान हैं. जिसके कारण ही उसे सफलता प्राप्त हो रही हैं. यह सच भी हैं.
हमारे जीवन में आ रहे अच्छे – बुरे परिवर्तन कहीं न कहीं हमारे भाग्य के अनुरूप ही
होते हैं तथा यदि किसी व्यक्ति का भाग्य बलवान हो तो उसके जीवन में अन्य चीजों का
योग अपने आप समाहित हो जाता हैं. यदि आप का भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा हैं. तो आज
हम आपको ज्योतिषशास्त्र में वर्णित भाग्य को बलवान बनने के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण
उपाय बतायेंगे. जिनका प्रयोग कर आप अपने भी भाग्य को बलवान बना सकते हैं और जीवन
की ऊंचाइयों को छु सकते हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT खोले अपनी बंद किस्मत के ताले ...
Bhagya ko Gamma Pahalvan Kaise Banyen |
उपाय (Remedy) -
1.
यदि आप अपने भाग्य को बलवान
बनाना चाहते हैं. तो अपनी जन्म कुंडली में स्थित नवमें भाव अर्थात भावेश
को बलवान बनाएं. कुंडली में स्थित नवमें भाव को त्रिकोनेश भी कहा जाता हैं.
क्योंकि इस भाव के बलवान होने पर व्यक्ति का भाग्य अन्य दो कारक स्वास्थ्य
और बुद्धिमता के साथ बली होता हैं.
2.
अपनी किस्मत को बदलने के
लिए रोजाना सुबह जल्दी उठे. जल्दी उठने के पश्चात् आपका जो स्वर चल रहा हैं. उस
हाथ को अपने मुख पर तीन बार फेरें. इस उपाय को प्रतिदिन करने से आपके भाग्य में
परिवर्तन होगा तथा आपकी किस्मत चमक जायेगी.
3.
रोजाना सुबह उठकर यदि आप
अपने माता – पिता के चरण स्पर्श करें या अपने अपने घर के बुजुर्गों के
चरण छुएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद किसी भी कार्य को आरम्भ
करें तो भी आपका भाग्य बली होता हैं तथा हमेशा आपका साथ देता हैं. जिससे आपके किसी
भी काम में अड़चन नहीं आती. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT किस्मत कैसे देगी आपका साथ ...
भाग्य को गामा पहलवान कैसे बनायें |
4.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार
यदि आप जरुरतमंदों की मदद करें या दान – पुण्य करें तो भी आपका
भाग्य बलवान होता हैं.
5.
भाग्य को बली बनाने के लिए
आप योग्य पात्र का दान भी दे सकते हैं.
6.
जब भी किसी पवित्र स्थान पर
तीर्थ यात्रा करने का मन हो तो शुभ मुहूर्त अर्थात शुभ समय में ही
जाएँ तथा वहाँ जाकर साधु - संतों के दर्शन अवश्य करें. इन दोनों ही उपायों
को अपनाकर आप अपने भाग्य को बली बना सकते हैं.
7.
हमेशा मूक प्राणी अर्थात
जिन जीव – जंतुओं की भाषा हम समझ नहीं सकते. उनके प्रति दया भाव
रखें. जीव जंतुओं के प्रति दया भावना रखने से भी आपके भाग्य में सकारात्मक
परिवर्तन आता हैं.
8.
गुरु सेवा सबसे उत्तम सेवा मानी जाती हैं. इसलिए पूर्ण श्रद्धा से अपने गुरु की सेवा
अवश्य करें. प्रतिदिन गुरु सेवा करने से आपका भाग्य तीव्रता से उदय होगा.
Khul Jaaye Band Kismat ka Taala |
9.
भागवत गीता के अनुसार मनुष्य को अपने जीवन में हर कार्य फल की इच्छा
किये बिना करते रहना चाहिए. क्योंकि जो व्यक्ति बिना फल की प्राप्ति की इच्छा
के बिना कार्य करता हैं. उसका भाग्य जल्द ही उदय होता हैं तथा वह जल्द ही सफलता की
ऊंचाइयों को छु पाता हैं.
भाग्य को बलवान
बनाने के अन्य उपायों को जानने के लिए आप नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते
हैं.
Kismat Chamkane ke Chamatkari Upay |
Bhagya ko Gamma
Pahalvan Kaise Banyen, भाग्य को गामा पहलवान कैसे
बनायें, Takdir ko Kaise Banayen Balwan, Bhagy Uday ke Totke, Kismat Chamkane ke Chamatkari Upay, Bhagya
ko Bali Karne ke Tarike, खुल जाएँ बंद किस्मत का ताला, Khul Jaaye Band Kismat ka Taala
YOU MAY ALSO LIKE
- दुबलेपन को करें नाकआउट
No comments:
Post a Comment