अशोक वृक्ष के पत्तों के चमत्कारी प्रभाव (Miraculous
Effect of Ashoka Tree’s Leaves)
जब भी कोई खास दिन या विशेष अवसर होता हैं तो हम सभी अपने घर के मुख्य द्वार
पर आमतौर पर आम के पत्ते लगाते हैं. जोकि बहुत ही शुभ माने जाते हैं. लेकिन क्या
आपने कभी यह जानने की कोशिश की हैं कि इसके अलावा ऐसा कौन सा वृक्ष हैं. जिसके
पत्तों को लगाकर आपके घर किस भी समस्याएँ समाप्त हो जायेंगी. यदि आप जानना चाहते
हैं कि ऐसा कौन – सा वृक्ष हैं जो आपकी सारी समस्याओं को दूर कर सकता हैं. यह
चमत्कारी वृक्ष हैं अशोक का पेड़. अशोक का वृक्ष आमतौर पर आस – पास के स्थानों
पर आसानी से मिल जायेंगे. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT वास्तुशास्त्र के अनुसार घर पर विभिन्न पेड़ों के प्रभाव ...
Ashok Mitaaye Shok |
अशोक के पत्तों के लाभ (Benefits of Ashoka’s Leaves)
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों को
वन्दनवार के रूप में लगायेंगे. तो इसको लगाने के छ : महीनों के अन्दर ही आपको इसके
चमत्कारी प्रभाव अपने आप दिखने लगेंगे. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT पीपल के पत्ते इलायची और लौंग से वशीकरण टोने टोटके ...
Ashok ke Patton ka Vandanavaar |
1. अशोक के पत्तों के वन्दनवार
को लगाने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जायेगी तथा उसके स्थान
पर आपके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहेगा.
2. अशोक के पत्तों का प्रयोग
आप पूजा, विवाह जैसे अन्य मांगलिक तथा धार्मिक कार्यों में
भी कर सकते हैं. बल्कि यदि धार्मिक दृष्टिकोण से अशोक के पत्तों के महत्व की
विवेचना की जाए तो यह माना जाता हैं कि अशोक के पत्तों का प्रयोग किये बिना कोई भी
शुभ कार्य पूर्ण नहीं होता अर्थात वह कार्य अधुरा रह जाता हैं. इसलिए मांगलिक व
धार्मिक कार्यों को सम्पन्न करने के लिए अशोक के पत्ते बहुत ही उपयोगी होते हैं.
माना जाता हैं कि यदि शुभ कार्यों में अशोक के वृक्ष के पत्तों का प्रयोग किया जाए
तो इससे आपके सभी कार्य बिना किसी विघ्न – बाधा के पूर्ण हो जाते
हैं.
अशोक मिटाये शोक |
3. घर के बाहर अशोक के पत्तों
के वन्दनवार को लगाने से घर की परेशानियाँ खत्म हो जाती हैं तथा घर धन –
धान्य से समृद्ध हो जाता हैं.
4. अशोक के वृक्ष को सदाबहार
वृक्ष माना जाता हैं. क्योंकि यह सर्दी व गर्मी दोनों ही मौसम में हमेशा हर –
भरा रहता हैं. अशोक के पत्तों का प्रयोग आप पूजा – पाठ के कार्यक्रमों के साथ -
साथ अपने घर को सजाने के लिए भी कर सकते हैं. घर को अशोक के पत्तों से
सजाने के बाद आपके घर का वातावरण शुद्ध हो जाता हैं तथा जब कोई व्यक्ति आपके घर
में प्रवेश करता हैं तो उसे आपके घर में धार्मिकता का तथा पवित्रता का एहसास
होता हैं.
अशोक
के पत्तों के अन्य चमत्कारी प्रभाव के बारे में जानने के लिए आप नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Ashok Ped ke Chamatkari Asar |
Ashok Mitaaye Shok, अशोक मिटाये शोक, अशोक के पत्तों से चमत्कार, Ashok ke Ped ke Patton ke Labh or Shubh
Prayog, Ashok ke Patton ka Vandanavaar, Ashok Ped ke Chamatkari Asar,
Sadabahar Vriksh, Ashoka ke
Patton ka Adbhut Prabhav
YOU MAY ALSO LIKE
- सी ऍम डी कमांड का इस्तेमाल कैसे करें
No comments:
Post a Comment