बिना
नंबर के व्हाट्स एप चलायें ( Use Whats App Without Sim Card )
पूरी दुनिया में
करोंड़ों लोग आज व्हाट्स एप का इस्तेमाल करते है, जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया
नेटवर्किंग के क्षेत्र में सबसे ऊँचा स्थान रखती है. इतना ही नही प्रतिदिन हजारों
लोग इससे जुड़ते भी जा रहे है. किन्तु इसके लिए आपने फ़ोन नंबर या सिम कार्ड की तो
जरुर इस्तेमाल किया होगा ताकि आप इन्टरनेट की मदद से इसे चला सके. किन्तु क्या
आपने कभी सोचा है कि व्हाट्स एप को बिना नंबर के कैसे इस्तेमाल करें? सोचो कि बिना
सिम के बिना इन्टरनेट कनेक्शन के आप किस तरह व्हाट्स एप का प्रयोग कर सकते हो. अगर
आप इन्ही सवालों का जवाब खोज रहें हिया तो आप बिलकुल सही जगह है आज हम आपको बताते
है कि बिना सिम कार्ड के व्हाट्स एप का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO HACK WHATS APP ACCOUNT ...
Whats App ko Bina Phone Number ke Istemal Kaise Karen |
स्टेप 1 : अगर आपने
पहले कभी व्हाट्स एप का इस्तेमाल किया है या कर रहे है तो आप व्हाट्स एप के बैकअप
फोल्डर में जाएँ और वहाँ से अपने सारे बैकअप डाटा को कहीं और संचित कर दें और अपने
व्हाट्स एप को अनइनस्टॉल कर दें.
स्टेप 2 ; इसके बाद
आप अपने फ़ोन में दोबारा व्हाट्स एप को इनस्टॉल करें. निश्चित है कि व्हाट्स एप
सत्यापन के लिए आपके सिम कार्ड या फ़ोन नंबर को जरुर मांगेगा. किन्तु हमे तो बिना
नंबर के व्हाट्स एप को चलाना है तो आप इस स्टेप को “ Skip ” कर दें.
स्टेप 3 ; यहाँ से
शुरू होता है असली खेल. आप अपने फ़ोन के नेटवर्क को “ Flight / Airplane Mode ” पर कर दें और इंस्टालेशन को आगे बढायें. CLICK HERE TO KNOW HOW TO RESTORE WHATS APP DELETED MESSAGE ...
व्हाट्स एप को बिना फ़ोन नंबर के कैसे इस्तेमाल करें |
स्टेप 4 : आपसे आपका
मोबाइल नंबर पूछा जाता है तो आप अपने नंबर को डालें. ध्यान रहें कि आपके फ़ोन के
नेटवर्क फ्लाइट मोड पर है तो आपसे पास कोई सत्यापन कोड ( Verification Code ) नही आएगा. बल्कि ये आपको किसी अन्य तरीके से
नंबर को सत्यापन करने के लिए कहेगा. जिसके लिए ये आपको 2 आप्शन देता है.
- मेसेज से सत्यापन
- ईमेल से सत्यापन
स्टेप 5 : आप इसमें
से मेसेज SMS को चुने और “ Submit ” पर क्लिक करें, ध्यान रहें कि आपको तुरंत बिना एक क्षण की देरी के “ Cancel ” पर भी क्लिक करना है. ये स्टेप सबसे अधिक
महत्वपूर्ण है.
How
to Use Whats App Without Phone Number
|
स्टेप 6 : इस तरह
आपका फ़ोन बिना नंबर के कार्य करने के लिए तैयार है. इसके बाद आपको सिर्फ जरूरत है
कुछ झूठे ( Fake
) मेसेज की. जिन्हें
आप “ Spoof Text
Message ” से या किसी “ Spoof Text Message ” की एप्लीकेशन से आसानी से पा सकते या न सकते
हो.
स्टेप 7 : इसके बाद
आप इन मेसेज को कॉपी करके किसी भी नंबर को झूठे मेसेज के रूप में भेज सकते हो.
व्हाट्स एप को बिना नंबर या सिम कार्ड के इनस्टॉल
करने से संबंधी किसी भी अन्य सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी
हासिल कर सकते हो.
Bina Sim Card ke Whats App Chlayen |
Whats App ko Bina Phone Number ke Istemal Kaise Karen, व्हाट्स एप को बिना फ़ोन नंबर के कैसे इस्तेमाल करें, How to Use Whats App Without Phone Number, Bina Sim Card ke Whats App Chlayen, Install Whats App Without Internet or Phone Number, Bina Sim ke Whats App se Fake Message Bhejen, बिना सिम के व्हाट्स एप चलायें.
No comments:
Post a Comment