इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

VLC se Desktop Screen Kaise Record Karen | VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें | How to Record Desktop Screen using VLC

VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन रिकॉर्ड करें ( Record Screen Using VLC )
कंप्यूटर में विडियो, म्यूजिक या रिकॉर्डिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाना वाला सॉफ्टवेर VLC है. ये सामान्य विडियो सॉफ्टवेर से बिलकुल अलग है क्योकि इसमें विडियो को देखने के अलावा अन्य अनेक आप्शन मिलते है. जैसेकि विडियो को Stream करना, उसे किसी अन्य फॉर्मेट में बदलना, स्क्रीन कैप्चर करना इत्यादि. हममे से ऐसे अनेक व्यक्ति है जो चाहते है कि वो अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर उसकी एक विडियो तैयार कर लें किन्तु किसी फ़ोन या कैमरा से डेस्कटॉप की अच्छी गुणवत्ता की विडियो नही बन पाती किन्तु VLC में आपको कुछ ऐसे आप्शन दिए जाते है जिनके द्वारा आप अपने डेस्कटॉप पर काम करते करते उसकी विडियो भी बना सकते हो. चाहे फिर आप गेम खेलें या किसी अन्य जरूरी कार्य की विडियो बनायें. तो आओ जानते है कि VLC से कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड किया जा सकता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO ADD SUBTITLE IN VLC MEDIA PLAYER ...
VLC se Desktop Screen Kaise Record Karen
VLC se Desktop Screen Kaise Record Karen
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने VLC मीडिया प्लेयर को ओपन करें और ऊपर बायीं तरफ दिए “ Media ” पर क्लिक करें.

स्टेप 2 : आप वहाँ से “ Convert / Save ” पर क्लिक कर “ Open Media ” पर जाएँ.

स्टेप 3 : इसके बाद आप “ Capture Device ” पर क्लिक करते हुए “ Capture Mode ” में “ Desktop ” को चुनें.

स्टेप 4 : साथ ही आप आप्शन में जाकर “ Desired Frame rate for the capture ” में विडियो की रेंज को सेट करें. ये रेंज रिकॉर्डिंग स्पीड को दर्शाने के लिए है. अगर आप अधिक गति में चलने वाली स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आप इसे बढ़ा दें. सामान्यता इसे 30.00 f/s पर ही रखा जाता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO ADD VOICE IN VIDEO ...
VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें
VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें 
स्टेप 5 : अब आप नीचे दिए “ Convert / Save ” के आप्शन के साथ दिए ड्रापडाउन चिह्न पर क्लिक करें और वहाँ से “ Convert ” पर क्लिक करें.

स्टेप 6 : यहाँ आपको अपनी विडियो को संचित करने की जगह के लिए “ Browse ” करना होता है और जगह को चुनना होता है. साथ ही आप “ Profile ” में दी सेटिंग पर क्लिक करके अपनी विडियो की गुणवत्ता को भी सेट कर सकते हो. 
 
स्टेप 7 : अंत में आप नीचे दिए “ Start ” के आप्शन पर क्लिक करें. इस तरह आपकी डेस्कटॉप स्क्रीन रिकॉर्ड होना शुरू हो जाती है.

स्टेप 8 : अब आप अपने डेस्कटॉप पर जो भी कार्य करते हो वो सारा रिकॉर्ड होता रहता है. अगर आप इसे बंद करना चाहते है तो आप टास्कबार में VLC के चिह्न पर क्लिक करने और वहाँ से “ Stop ” के चिह्न पर क्लिक कर दें. 
How to Record Desktop Screen using VLC
How to Record Desktop Screen using VLC
विडियो को देखने के लिए आप उस जगह जाएँ जहाँ आपने उसे ब्राउज करके संचित करने के लिए जगह का चुनाव किया था. आपकी विडियो वहाँ VLC के चिह्न के साथ संचित मिलती है. आप उसपर क्लिक करें और विडियो को देखें. इस तरह आप VLC की मदद से आसानी से अपनी कंप्यूटर डेस्कटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हो.


VLC या कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के अन्य तरीको को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
VLC मीडिया प्लेयर से डेस्कटॉप की विडियो बनायें
VLC मीडिया प्लेयर से डेस्कटॉप की विडियो बनायें
VLC se Desktop Screen Kaise Record Karen, VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें, How to Record Desktop Screen using VLC, Record Desktop, Computer Desktop ki Video Kaise Banayen, VLC se Screen Capture or Record Karen, VLC मीडिया प्लेयर से डेस्कटॉप की विडियो बनायें.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

ALL TIME HOT