VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन रिकॉर्ड करें ( Record Screen Using VLC )
कंप्यूटर में
विडियो, म्यूजिक या रिकॉर्डिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाना वाला सॉफ्टवेर
VLC है. ये सामान्य विडियो सॉफ्टवेर से बिलकुल अलग
है क्योकि इसमें विडियो को देखने के अलावा अन्य अनेक आप्शन मिलते है. जैसेकि
विडियो को Stream करना, उसे किसी अन्य फॉर्मेट में बदलना, स्क्रीन
कैप्चर करना इत्यादि. हममे से ऐसे अनेक व्यक्ति है जो चाहते है कि वो अपने
कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर उसकी एक विडियो तैयार कर लें किन्तु किसी फ़ोन
या कैमरा से डेस्कटॉप की अच्छी गुणवत्ता की विडियो नही बन पाती किन्तु VLC में आपको कुछ ऐसे आप्शन दिए जाते है जिनके
द्वारा आप अपने डेस्कटॉप पर काम करते करते उसकी विडियो भी बना सकते हो. चाहे फिर
आप गेम खेलें या किसी अन्य जरूरी कार्य की विडियो बनायें. तो आओ जानते है कि VLC से कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड किया जा
सकता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO ADD SUBTITLE IN VLC MEDIA PLAYER ...
VLC se Desktop Screen Kaise Record Karen |
स्टेप 1 : सबसे पहले
आप अपने VLC मीडिया प्लेयर को ओपन करें और ऊपर बायीं तरफ दिए
“ Media ” पर क्लिक करें.
स्टेप 2 : आप वहाँ
से “ Convert /
Save ” पर क्लिक कर “ Open Media ” पर जाएँ.
स्टेप 3 : इसके बाद
आप “ Capture
Device ” पर क्लिक करते हुए
“ Capture Mode ” में “ Desktop ” को चुनें.
स्टेप 4 : साथ ही आप
आप्शन में जाकर “
Desired Frame rate for the capture ” में विडियो की रेंज को सेट करें. ये रेंज रिकॉर्डिंग स्पीड को
दर्शाने के लिए है. अगर आप अधिक गति में चलने वाली स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते
है तो आप इसे बढ़ा दें. सामान्यता इसे 30.00 f/s पर ही रखा जाता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO ADD VOICE IN VIDEO ...
VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें |
स्टेप 5 : अब आप
नीचे दिए “
Convert / Save ” के
आप्शन के साथ दिए ड्रापडाउन चिह्न पर क्लिक करें और वहाँ से “ Convert ” पर क्लिक करें.
स्टेप 6 : यहाँ आपको
अपनी विडियो को संचित करने की जगह के लिए “ Browse ” करना होता है और जगह को चुनना होता है. साथ ही आप “ Profile ” में दी सेटिंग पर क्लिक करके अपनी विडियो की गुणवत्ता
को भी सेट कर सकते हो.
स्टेप 7 : अंत में
आप नीचे दिए “
Start ” के आप्शन पर क्लिक
करें. इस तरह आपकी डेस्कटॉप स्क्रीन रिकॉर्ड होना शुरू हो जाती है.
स्टेप 8 : अब आप
अपने डेस्कटॉप पर जो भी कार्य करते हो वो सारा रिकॉर्ड होता रहता है. अगर आप इसे
बंद करना चाहते है तो आप टास्कबार में VLC के चिह्न पर क्लिक करने और वहाँ से “ Stop ” के चिह्न पर क्लिक कर दें.
How to Record Desktop Screen using VLC |
VLC या कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के अन्य तरीको
को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
VLC मीडिया प्लेयर से डेस्कटॉप की विडियो बनायें |
VLC se Desktop Screen Kaise Record Karen, VLC से डेस्कटॉप स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें, How to Record Desktop Screen using VLC, Record Desktop, Computer Desktop ki Video Kaise Banayen, VLC se Screen Capture or Record Karen, VLC मीडिया प्लेयर से डेस्कटॉप की विडियो बनायें.
YOU MAY ALSO LIKE
- लीची एक लाभदायक फल
MUJHE KISI FILM KE SEEN RECORD KARNE HAI
ReplyDelete