कामनाओं की सिद्धि हेतु
तीव्र उच्छिष्ट गणेश साधना
तीव्र उच्छिष्ट गणेश साधना
बहुत ही शुभ एवं लाभकारी होती हैं. जो व्यक्ति इस साधना को कर लेता हैं. उसके घर
में कभी – भी धन – सम्पत्ति की कमी नहीं होती तथा इस साधना को करने से व्यक्ति को
दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने की शक्ति भी प्राप्त होती हैं.
तीव्र उच्छिष्ट गणेश साधना शुभ
समय एवं तिथि – इस साधना को करने को
करने की शुभ तिथि कृष्ण पक्ष की अष्टमी मानी जाती हैं तथा गणेश साधना को करने का
शुभ समय रात्रि का प्रथम पहर होता हैं.
तीव्र उच्छिष्ट गणेश साधना
की विधि -
1.
गणेश साधना की शुरुआत कृष्ण
पक्ष की अष्टमी की रात के पहले पहर से खाना खाने के बाद झूठे मुँह करें.
2.
गणेश साधना करने के लिए नीम
के पेड़ की जड लें और उससे अंगूठे के बराबर की गणेश जी की प्रतिमा बना लें. CLICK HERE TO READ MORE POST ....
श्री गणेश साधना से मनोकामना पूर्ति |
3.
अब लाल वस्त्र धारण कर लें
और लाल रंग का आसन बिछा कर, अपना मुख पश्चिम दिशा की ओर करके बैठ जाएँ.
4.
अब गणेश जी की प्रतिमा को
एक थाली में स्थापित कर दें.
5.
अब अपने गुरुदेव का ध्यान
कर उनसे हाथ जोड़कर अपने संकल्प के पूर्ण होने की प्रार्थना करें.
6.
इसके बाद गणेश जी की
प्रतिमा पर लाल चन्दन, अक्षत तथा लाल रंग के फूल चढायें.
7.
अब एक चंदन की माला लें और
निम्नलिखित मन्त्र का झूठे मुंह से ही 5 बार जप करें.
8.
सात दिनों तक इसी प्रकार
पूजन करने के बाद आठवें दिन अर्थात अमवस्या को पञ्च मेवे की आहुति तैयार करें.
9.
आहुति तैयार करने के बाद
किसी विद्वान् या पंडित की सहायता से पञ्च मेवे की 500 आहुतियों को हवन का
करें. CLICK HERE TO READ MORE POST ...
Shree Ganesh Sadhna se Manokamna Purti |
पञ्च मेवे से हवन करने के
बाद गणेश जी का निम्नलिखित मन्त्र सिद्ध हो जाता हैं तथा आपको जल्दी इस साधना के फल
की प्राप्ति होगी.
तीव्र उच्छिष्ट दूसरी विधि
-
यदि आप किसी व्यक्ति को,
बॉस को, अपने सहकर्मी को, अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते
या उनसे अपना कोई काम करवाना चाहते है तो गणेश जी की उपासना इस विधि से करें.
1. किसी भी व्यक्ति को अपनी और
आकर्षित करने के लिए या वश में करने के लिए उस व्यक्ति की एक फोटो लें और उसपर नीम
की जड से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर दें.
2.गणेश प्रतिमा को स्थापित
करने के बाद निम्नलिखित मन्त्र की 3 माला का जाप लगतार तीन दिनों तक करें.
इस उपाय को करने से जिस भी
व्यक्ति पर आप अपना नियन्त्रण बनाना चाहते हैं. वह आपके वश में अवश्य हो जायेगा.
तीव्र उच्छिष्ट गणेश साधना
का तीसरी विधि
गणेश जी की उपासना इस विधि
के द्वारा करने से व्यक्ति का घर धन एवं सम्पत्ति के भंडार से भर जाता हैं तथा उसके
घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती.
1. घर को धन से भरने के लिए
अनाज के ऊपर नीम की जड़ से बनी गणेश जी की प्रतिमा को रख दें.
2.इसके बाद निम्नलिखित मन्त्र
की 3 माला का जाप 11 दिनों तक करें.
इस मन्त्र की तीन माला का
जाप करने से वर्ष भर घर धन धान्य से भरा रहता हैं. अगर इस मन्त्र की 51 माला का
जाप कर लिया जाये तो व्यक्ति का घर धन – ऐश्वर्य से सदा भरा रहता हैं.
मन्त्र –
दंताभये चक्र- वरौ दधानं कराग्रग्रम् स्वर्ण-घटं त्रि-नेत्रं,
धृताब्जयालिंगितमब्धि-पुत्र्या लक्ष्मी-गणेशं
कनकाभमीडे.
मंत्र- ॐ नमो हस्ति मुखाय लम्बोदराय उच्छिष्ट
महात्मने क्रां क्रीं ह्रीं घे घे
उच्छिष्ठाय स्वाहा.
कामनाओं की
सिद्धि हेतु तीव्र उच्छिष्ट गणेश साधना के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट
करके जानकारी हासिल कर सकते है.
श्री गणेश साधना |
Shree Ganesh Sadhna se
Manokamna Purti, श्री गणेश साधना से
मनोकामना पूर्ति, Dhan Prapti ki Ganpati
Sadhna, Ganesh Upasna se Vashikaran Aakarshan, गणेश उपासना से वशीकरण आकर्षण, उच्छिष्ट गणेश साधना.
YOU MAY ALSO LIKE
- दही से पायें लंबे घने मजबूत बाल
i wish to know more about uchist ganpati mantra and its sadhna in detail.
ReplyDeleteRajat sharma
9818225670