घर में मंदिर का निर्माण
करवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय
आजकल अधिकांश घरों में देवी
– देवताओं की पूजा करने के लिए लोग अपने घर में पूजाघर बनवाते हैं. जिसमें देवी –
देवता निवास करते हैं. घर में मंदिर स्थापित करना या पूजाघर बनवाना बहुत ही शुभ
होता हैं. यदि आप भी अपने घर में मंदिर बनवाना चाहते हैं. तो वास्तुशास्त्र के
अनुसार कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखें. जिनकी जानकारी निम्नलिखित दी गई हैं –
1.
पूजाघर में किसी पूराने
मंदिर से किसी देवी या देवता की तस्वीर या मूर्ति लाकर स्थापित न करें.
2.
यदि आप अपने घर के पूजास्थल
में हवन करने के लिए हवनकुंड बनवाना चाहते हैं तो इसे पूजाघर के आग्नेय कोण में
बनवाएं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Poojaghar Mandir Bnvaane ke Mahatvpurn Tips |
3.
पूजाघर की दीवारों का रंग
अधिक गहरा न करवाकर सफेद, हल्का पिला या हल्का नीला करवाएं.
4.
घर के पूजास्थल का फर्श हल्के
पीले रंग का या सफेद रंग का बनवायें.
5.
पूजाघर में कुछ देवताओं
जैसे – शिव जी, कार्तिकेय, ब्रह्मा, विष्णु, इंद्र देवता, सूर्य आदि देवताओं की
स्थापना पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर करें.
6.
पूजा स्थल में गणेश जी, धन
का भंडार भरने वाले कुबेर जी, शक्तिशाली दुर्गा देवी का मुख दक्षिण दिशा की ओर
होना चाहिए.
7.
पूजाघर में कभी – भी धन या
आभूषण जैसी बहुमूल्य वस्तु न रखें.
8.
पूजा घर में रामदूत हनुमान
जी का मुख नैर्ऋत्य कोण की ओर
होना चाहिए.
9.
पूजास्थल में देवी देवताओं की प्रतिमाएं या तस्वीरों का मुख मुख्य द्वार के
सामने नहीं होना चाहिए.
10.
घर में पूजास्थल बनवाते समय
उसमें किसी भी आकार का कलश तथा गुम्बद न बनवाएं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
पूजाघर मंदिर बनवाने के महत्वपूर्ण टिप्स |
11.
पूजा घर के पास कभी – भी
कूड़ादान न रखें तथा न ही घर के ईशान कोण में झाड़ू रखें.
12.
पूजा घर की साफ – सफाई करने
के लिए प्रयोग की जाने वाली झाड़ू तथा पोंछा अलग रखना चाहिए तथा घर की साफ – सफाई
करने वाली चीजों को अलग रखना चाहिए.
13.
पूजाघर हमेशा साफ एवं
स्वच्छ रहना चाहिए. पूजा करने से पहले तथा पूजा करने के बाद रोजाना पूजाघर को साफ
करें तथा पूजा होने के बाद बची हुई सामग्री को तुरंत वहाँ से हटा देना चाहिए.
14.
पूजाघर का निर्माण कभी – भी
शयनकक्ष में नहीं करवाना चाहिए. यदि घर में जगह की कमी हैं और आपको मज़बूरी वश
पूजाघर का निर्माण अपने शयनकक्ष में करवाना पड रहा हैं. तो उसमें विवाहित जोड़े को
कभी – भी नहीं सोना चाहिए. शयनकक्ष में मंदिर का निर्माण करवाने पर उसमें पर्दा या
दरवाजा जरुर लगवाएं ताकि देवी – देवता भी आराम कर सकें.
पूजाघर मंदिर के
निर्माण से सम्बंधित अन्य उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी
हासिल कर सकते हैं.
Mandir Bnvaane ke Mahatvpurn Tips |
Poojaghar Mandir
Bnvaane ke Mahatvpurn Tips, पूजाघर मंदिर बनवाने के
महत्वपूर्ण टिप्स
Mandir Nirman ke
Vishesh Upay, मंदिर में देव किस दिशा में स्थापित करें, Poojasthal ki Savdhani , Pooja Sthal Mandir Nirman.
YOU MAY ALSO LIKE
- संसाधन और उनके उदहारण
No comments:
Post a Comment