इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

English Mein Gaali Gloch Kaise Karen | इंग्लिश में गाली ग्लोच कैसे करें | How to Abuse in English

गाली ( Abuse )
गाली कुछ ऐसे अवांछनीय शब्द या दुर्वचन होते है जो व्यक्ति गुस्से में किसी दुसरे व्यक्ति को नीचा और बुरा दिखने के लिए बोलता है. इसके अलावा एब्यूज ( Abuse ) एक ऐसा व्यवहार है जिसे व्यक्ति जान भूझकर या अनजाने में किसी दुसरे व्यक्ति के साथ गलत भावना से करता है. ये दुर्व्यवहार कुछ कानूनों को, कुछ सीमाओं को तोड़ता है जिससे एब्यूज देने वाले को और एब्यूज को झेलने वाले दोनों को नुकसान होता है.  
 
एब्यूज के प्रकार ( Type of Abuse ) :
·         शारीरिक दुर्व्यव्यहार ( Physical Abuse ) : इसमें एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है जैसेकि मारपीट, थप्पड़, लात मारना, नोचना, चुटकी भरना इत्यादि.

·         मानसिक दुर्व्यवहार ( Psychological Abuse ) : ये होता तो शारीरिक ही है किन्तु इसमें कोई शरीर का अंग इस्तेमाल नही किया जाता बल्कि व्यक्ति के मन और मस्तिष्क को हानि पहुँचाने की कोशिश की जाती है जिससे व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है. इसमें व्यक्ति को धमकी दी जाती है, उसे डांटा, धमकाया, उस पर चिल्लाया जाता है. साथ ही उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है जिसकी वजह से व्यक्ति बहुत परेशान हो जाता है.
English Mein Gaali Gloch Kaise Karen
English Mein Gaali Gloch Kaise Karen 
·         कामुक दुर्व्यवहार ( Sexual Abuse ) : इसमें किसी स्त्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की या उनके साथ किसी तरह की छेड़छनी की जाती है. रेप, बलात्कार या ऐसी हर घिनोनी हरकत इसी दुर्व्यवहार का परिणाम होती है. इसे ना सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक रूप से स्त्री और पुरुष दोनों की छवि को खराब करता है.

·         वित्तीय दुर्व्यवहार ( Financial Abuse ) : धोखा, चोरी, घूसखोरी, कालाबजारी, वसूली और संपत्ति से जुड़े हर दुर्व्यवहार को वित्तीय एब्यूज माना जाता है.

·         शाब्दिक दुर्व्यवहार ( Verbal Abuse ) : शाब्दिक दुर्व्यवहार में अधिकतर गाली गलोच की जाती है, इस दुर्व्यवहार को आप अपने चारो तरफ देख सकते हो. जरूरी नही है कि इसे किसी को ठेस पहुँचाने या धमकाने के लिए किया जाता है, बल्कि ये तो आजकल सबकी बातों का ही एक हिस्सा बन चूका है. 
इंग्लिश में गाली ग्लोच कैसे करें
इंग्लिश में गाली ग्लोच कैसे करें 
इसके अलावा भी कुछ अन्य दुर्व्यवहार है किन्तु उन सबको भी उपरलिखित वर्गों में बांटा जा सकता है. ऐसा कोई भी कार्य या दुर्व्यवहार जो आपको अपराधी बना दें, वो आपको कोर्ट तक पहुंचाकर आपको जेल की सजा तक खिलवा सकता है तो आप कोई भी ऐसा कार्य न करे जो आपको हानि पहुंचायें.  आज हम आपको इंग्लिश में दी जानी वाली मौखिक एब्यूज यानी गाली गलोच के बारे में बता रहे है.

1.       एसहोल ( Asshole ) : इसे व्यक्ति परेशान हालत में इस्तेमाल करता है और व्यक्ति को भी परेशान करने और उसे उकसाने के लिए इस्तेमाल करता है.

2.       बास्टर्ड ( Bastard ) : जब व्यक्ति किसी को मुर्ख, नालायक या उसके ऊपर प्रश्न चिह्न उठाना चाहता है तो वो इस एब्यूज का इस्तेमाल करता है.
How to Abuse in English
How to Abuse in English
3.       बर्क ( Berk ) : ये शब्द बुद्धिहीन व्यक्तियों के लिए और ऐसे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल होता है जिसे किसी काम के लायक नही माना जाता.

4.       बुलक ( Bullock ) : तुच्छ, निरर्थक और बकवास व्यक्ति या चीज को दिखने के लिए बुलक जैसे अपशब्द का इस्तेमाल होता है.

5.       बुग्गेर ( Bugger ) : किसी को भद्दा, डरावना, और काम भावना से भरा हुआ बताने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

6.       कड ( Cad ) : जब व्यक्ति कोई चालूपना या कोई ऐसी गन्दी हरकत करता है जिसकी उससे उम्मीद ना हो तो उसे कड कहकर दुत्कारा जाता है.

7.       कैक ( Cack ) : अगर आप किसी को गंद, अनाडी, भद्दा, बेढंगा और उद्दंड कहना चाहते हो या उसको बहुत ज्यादा अपमानित करना चाहते हो तो आप उसे कैक कहकर पुकारें.

8.       कोडर ( Coder ) : अधिक क्रोधी, तुनकमिजाज, चिडचिडे, अशिष्ट व्यक्ति के लिए कोडर शब्द का इस्तेमाल करें.

9.       कनट ( Cunt ) : असहनीय और मुर्ख व्यक्ति, जो स्त्री के जनन अंगों को लेकर गलत भावना रखता है या गलत हरकत करता है उसे कनट कहकर धमकाया जाता है.
अंग्रेजी के अपशब्द
अंग्रेजी के अपशब्द
10.   डिकहेड ( Dickhead ) : इससे तात्पर्य गधे से है. एक ऐसा व्यक्ति जो मुर्ख और असहनीय हो. जिसे सही गलत की समझ न हो.

11.   डफ्फर ( Duffer ) : इस शब्द को आपने बहुत बार सुना होगा क्योकि ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला अपशब्द या गाली है. इससे भी मतलब मुर्ख से होता है. इसका इस्तेमाल व्यक्ति हंसी मजाक में भी कर लेता है.

12.   नुत्टर ( Nutter ) : एक पागल व्यक्ति जो असामाजिक और असामान्य हरकत या व्यवहार करता है.

13.   रोटर ( Rotter ) : एक ऐसा व्यक्ति जिसे आप अपने दुश्मन की जगह देते हो और उसके लिए अपने मन के दुर्व्यवहारों को बाहर निकालना चाहते हो तो आप उसे रोटर कहें.

14.   टोसर ( Tosser ) : नीच और घृणित व्यक्ति को दुत्कारने के लिए आप इस शब्द का इस्तेमाल करें.

15.   वनकर ( Wanker ) : घिनौना, तिरस्कार योग्य या ऐसा व्यक्ति जिसे नफरत की जाये उस व्यक्ति को वनकर कहा जाता है.


इंग्लिश, हिंदी या किसी भी अन्य भाषा के अपशब्दों के बारे में जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Gaali Dena
Gaali Dena
English Mein Gaali Gloch Kaise Karen, इंग्लिश में गाली ग्लोच कैसे करें, How to Abuse in English, Swearwords in English, Common Abusive Words with Meaning, English ke Apshabd, अंग्रेजी के अपशब्द, Type of Abuse, एब्यूज, गाली, Abuse, Gaali Dena.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

8 comments:

ALL TIME HOT