क्रोम
में कैश मेमोरी को साफ़ करें ( Clean Cache in Chrome ) :
कैश मेमोरी के अधिक
भर जाने की वजह से कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन हंग होने लग जाते है जिसके लिए आपको
उसे साफ़ करना होता है तो आइये जानते है कि आप इसे कैसे साफ़ कर सकते हो. CLICK HERE TO KNOW CACHE WORKS AND TYPE ...
Android Smartphone iPhone se Cache Memory Saaf Karen |
स्टेप 1 : इसके लिए
आप अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम को ओपन करने और ऊपर दायी तरफ दिए क्रोम मेनू के
चिह्न ( 3 लेती हुई रेखायें ) पर क्लिक करें.
स्टेप 2 : इसके बाद
आप वहाँ से “
More Tools ” पर जाकर “ Clear Browsing Data ” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : आपको एक
डायलाग बॉक्स दिखाया जायेगा उसमे से आप उन चीजों को चिन्हित कर लें जिसे आप साफ
करना चाहते है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO ENABLE COOKIES ...
एंड्राइड आई फ़ोन से कैश मेमोरी साफ करें |
नोट : आप चाहें तो
ऊपर से समय सीमा को चुनकर भी कैश को साफ़ कर सकते हो.
स्टेप 4 : अंत में
आप नीचे दिए गये “ Clear Browsing Data ” पर
क्लिक कर दें. इस तरह आपके क्रोम से सारी कैश साफ़ हो जाते है और आपके कंप्यूटर की
कार्य करने की गति भी बढ़ जाती है.
स्मार्टफोन
में कैश साफ करें ( Clean Cache in Android Smartphone ) :
अगर आपके स्मार्टफोन
में किसी एप्लीकेशन को चलने में दिक्कतें आ रही है या आपका फ़ोन बार बार कार्य करते
वक़्त सफ़ेद हो जाता है या फिर अपने आप बंद हो जाता है तो समझें कि आपको आपकी कैश
मेमोरी को साफ़ करना है.
Clean Cache Memory from iPhone Androd Computer |
स्टेप 1 : अपने
स्मार्टफोन में कैश को साफ़ करने के लिए आप सबसे पहले अपने मेनू पर क्लिक करें और
वहां से “
Setting ” में जाएँ.
स्टेप 2 : सेटिंग
में आप “
Application Manager ” को
चुनें और वहां से आप “ All Tabs ” में
जाएँ.
स्टेप 3 : इसके बाद
आप एक एक करके हर एप्लीकेशन पर क्लिक करें और वहाँ से “ Clear Cache ”, “ Clear Data ” और “ Force Stop ” पर क्लिक करें. इससे आपके स्मार्टफोन की कैश मेमोरी और RAM साफ़ हो जाती है और आपके फ़ोन के कार्य करने की
क्षमता भी बढ़ जाती है.
Smartphone mein Cache Clear Karen |
iPhone में कैश मेमोरी को साफ़ करें ( Clean Cache in iPhone ) :
आप अपने iPhone के सफारी ब्राउज़र ( Safari Browser ) की मदद से आसानी से कैश को साफ़ कर सके हो. इसके
लिए आप नीचे दिए क़दमों का अनुसरण करें.
स्टेप 1 : सबसे पहले
आप होम मेनू से “ Safari “ पर क्लिक करें.
Chrome mein Cache Memory History Delete Karen |
स्टेप 2 : अगली
स्क्रीन पर आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और वहाँ “ Clear History and Website Data ” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : आपको एक
मेसेज दिखाया जायेगा. उसमे आपसे पूछा जाता है कि क्या आप हिस्ट्री और डाटा को
डिलीट करना चाहते हो? इसके लिए आप “ Clear History and Data of Safari ” पर क्लिक कर दें. इस तरह आपके iPhone से कैश साफ़ हो जाते है.
कैश
मेमोरी के प्रकार, उसके कार्य या उससे जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप तुरंत
नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Clean Cache in iPhone |
Android Smartphone iPhone se Cache Memory Saaf Karen, एंड्राइड आई फ़ोन से कैश मेमोरी साफ करें, Clean Cache Memory from iPhone Androd Computer, Chrome mein Cache Memory History Delete Karen, Smartphone mein Cache Clear Karen, Computer Desktop PC se Cache Memory Remove Karen.
YOU MAY ALSO LIKE
- रक्तदान का महत्व
No comments:
Post a Comment