इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Android Apps ko Phone Memory se SD Card mein Kaise Bhejen | एंड्राइड एप्लीकेशन को फ़ोन मैमोरी से मैमोरी कार्ड में कैसे भेजें | How to Move Android Apps to an SD Card

एप्लीकेशन को मैमोरी कार्ड में भेजें ( Move Application to Memory Card )
अधिकतर एंड्राइड स्मार्टफोन में 16 से 32 GB तक की फ़ोन मैमोरी दी जाती है ताकि उसमे एप्लीकेशन, फोटो, विडियो या अन्य कोई डाटा को संचित किया जा सके. किन्तु इसमें से लगभग 4 GB के आसपास तो फ़ोन का सॉफ्टवेर ही इस्तेमाल कर लेता है और बाकि मेमोरी में से कुछ मेमोरी को फ़ोन एप्लीकेशन या प्रोग्राम के खोलने के लिए इस्तेमाल करता है. किन्तु हम फ़ोन मेमोरी में इतनी अधिक डाटा को संचित कर लेते है जिसके बाद जब फ़ोन में किसी पोग्राम को ओपन किया जाता है तो उसे खुलने के लिए जगह नही मिल पाती और आपका फ़ोन हैंग होना शुरू कर देता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO UPDATE ANDROID SMARTPHONE ...
Android Apps ko Phone Memory se SD Card mein Kaise Bhejen
Android Apps ko Phone Memory se SD Card mein Kaise Bhejen
इस समस्या से बचने के लिए आप अपनी एप्लीकेशन को मैमोरी कार्ड में स्थानांतरित कर सकते हो. क्योकि ये एप्लीकेशन ही होती है जो फ़ोन में सबसे अधिक जगह घेरती है और खुलने के लिए भी अधिक जगह मांगती है. किन्तु किसी भी एप्लीकेशन के ऊपर आपको “ Move ” का आप्शन नही मिलता, जिसकी वजह से अधिकतर लोग सोचते है कि इनको मेमोरी कार्ड में नही भेजा सकता. किन्तु आज हम आपको वो तरीका बता रहें है जिससे आप आसानी से अपनी एप्लीकेशन को फ़ोन मैमोरी में से मेमोरी कार्ड में संचित कर सकते हो.

एप्लीकेशन मैनेजर से एप्लीकेशन मैमोरी कार्ड में स्थानांतरित करें ( Move Apps to Memory Card using Application Manager ) :
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने फ़ोन के मेनू से “ Settings ” पर जायें.

स्टेप 2 : “ Device Settings ” में आपको “ Application Manager ” मिलता है, आप उस पर क्लिक करें. CLICK HERE TO KNOW HOW TO BACKUP ANDROID SMARTPHONE ...
एंड्राइड एप्लीकेशन को फ़ोन मैमोरी से मैमोरी कार्ड में कैसे भेजें
एंड्राइड एप्लीकेशन को फ़ोन मैमोरी से मैमोरी कार्ड में कैसे भेजें
स्टेप 3 : इस तरह आपके फ़ोन में संचित की गई सारी एप्लीकेशन को दिखाया जाता है. इनको Downloaded, SD Card, Running और All में वर्गीकृत किया होता है. आप All में आ जायें.

स्टेप 4 : अब आप यहाँ से उस एप्लीकेशन पर क्लिक करें जिसे आप अपने मैमोरी कार्ड में भेजना चाहते हो.

स्टेप 5 : जैसे ही आप एप्लीकेशन पर क्लिक करते हो तो आपको अगली विंडो में लेकर जाया जाता है जहाँ आपको उस एप्लीकेशन से जुडी सारी जानकारी दी जाती है. जैसेकि उस एप्लीकेशन ने कितनी जगह घेर रखी है, उसमे कितना डाटा संचित है, वो चल रही है या नही, अनइनस्टॉल का आप्शन और कैश मैमोरी इत्यादि.

स्टेप 6 : इन सबके साथ ही आपको साथ में “ Move to SD Card ” का आप्शन दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक करें.
How to Move Android Apps to an SD Card
How to Move Android Apps to an SD Card
नोट : अगर वो एप्लीकेशन पहले से ही मैमोरी कार्ड में संचित होगी तो आपको वहां “ Move to Phone Storage ” लिखा मिलेगा.

जैसे ही आप “ Move to SD Card ” पर क्लिक करते हो वैसे ही आपकी वो एप्लीकेशन मैमोरी कार्ड में स्थानांतरित होने लगती है. इसके बाद अगर आप किसी अन्य एप्लीकेशन को भी स्थानांतरित करना चाहते है तो उसके लिए भी आप इन्ही कदमो का अनुसरण करें. इस तरह आपकी फ़ोन की मैमोरी खली हो जाती है और आपके फ़ोन से हैंगिंग की समस्या भी दूर हो जाती है.


एप्लीकेशन को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित करने या फ़ोन से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर करने के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
एप्लीकेशन को SD कार्ड में सेव करें
एप्लीकेशन को SD कार्ड में सेव करें
Android Apps ko Phone Memory se SD Card mein Kaise Bhejen, एंड्राइड एप्लीकेशन को फ़ोन मैमोरी से मैमोरी कार्ड में कैसे भेजें, How to Move Android Apps to an SD Card, Transfer Apps into Memory Card, Phone Storage Kaise Badhayen, Application ko SD Card mein Save Karen, एप्लीकेशन को SD कार्ड में सेव करें.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

3 comments:

  1. WhatsApp Se Aaye video photo go automatic SD card me kaise safe Honge Ja Kahi Se be safe Kiya Gaya data SD card me automatic Kaise safe hoga

    ReplyDelete
  2. Aapke dwara Upar Bataye Gayi post ke anusar Maine try kiya Pava Harper move to SD card car option hai lekin Bahe open nahi ho raha ab kya karna chahiye

    ReplyDelete
  3. micromax q340 mai sd kard kaise karenge

    ReplyDelete

ALL TIME HOT